प्रखंड के चकमें मदरसा में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के बाद मुख्य अतिथि हफीजुल हसन के द्वारा फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने चकमें मदरसा की उपलब्धियों और इसके संचालन में हो रही कठिनाइयों से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को अवगत कराया।
बुढ़मू प्रखंड के ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा का वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैक के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार महतो,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा का ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी बालिका को राह चलते कोई परेशानी हो तो 112 में फोन करें , इसके बाद प्रशासन द्वारा तत्काल सहयोग किया जाएगा. अतिथियों ने घुमकर बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, और उनकी हौसला अफजाई किया.
मोबाइल वाणी और माय कहानी की खास पेशकश कार्यक्रम भावनाओं का भवर में।दोस्तों, कहा जाता है कि जीवन में खुश रहना स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी होता है। खुश रहने से हमारे मन मस्तिष्क में एक नई और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो इंसान को हर पल तरोताज़ा महसूस कराता है साथ ही हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने में मदद भी करता है। आज के तनाव भरी दिनचर्या में मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना हर किसी के लिए बेहद ही महत्त्वपूर्ण है । क्यूंकि मानसिक विकार किसी की गलती नहीं इसलिए इससे जूझने से बेहतर है इससे जुड़ी पहलुओं को समझना और समाधान ढूंढना। तो चलिए फिर, आज की कड़ी में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर खुश रहने के कौन कौन से तरीके होते हैं और इससे क्या फायदे हैं । अभी हमने सुना कि जीवन में खुश रहना क्यों जरुरी है और कैसे खुश रह सकते हैं। अब आप हमें बताएं कि आप खुद को खुश और तनाव मुक्त रखने के लिए क्या करते हैं। यानि कि आपके खुश रहने के पीछे क्या राज छिपा है ?साथ ही लोगों को अपने मन को खुश और तनाव मुक्त रखने के लिए क्या करना चाहिए ? जिससे वे किसी भी मुश्किल घड़ी का सामना आसानी से कर सके बिना किसी मानसिक दबाव के अपनी राय और प्रतिक्रिया जरूर साझा करें अपने फ़ोन में नंबर 3 दबाकर। साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/@mykahaani
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का लाभ पर्याप्त लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिससे मजदूर पलायन करने को विवश हैं. रांची जिले के खलारी प्रखंड के कई पंचायतों में मनरेगा अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर कार्यों में जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. मशीन से काम होने से मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है, और मजदूरों का हक मारा जा रहा है. मनरेगा के तहत संचालित तालाब, डोभा, मिट्टी खुदाई सहित अन्य योजनाओं में जेसीबी मशीन का प्रयोग हो रहा है. प्रखंड प्रशासन जान कर भी अनजान बना हुआ है. बता दें कि मनरेगा के तहत एक मजदूर को चालू वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिनों की गारंटीकृत रोजगार प्रदान करना है, लेकिन खलारी में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा रबी मौसम की सब्जियों के लिए सलाह दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू मे 28 महिलाओं का बंध्याकरण व ऑपरेशन। एवं 03 पुरुषों का हाइड्रोसील एवं 02 का हर्निया का सफल आपरेशन डॉक्टर रविंद्र कुमार एवं डॉक्टर पल्लवी सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं ए एन एम का सराहनीय योगदान रहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में शुक्रवार 3:30 बजे प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना (पी. एम. जे. वाई) के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के 164 गर्भवती महिलाओं की एंटीनेटल केयर (एएनसी) जांच की गई. साथी सभी लाभार्थी महिलाओं को अल्पाहार भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनानेमे डॉक्टर पल्लवी सिंह , डॉ अभिषेक, डॉ माधुरी, डॉक्टर वर्षा और सभी स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान रहा। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके बच्चों के स्वास्थ्य विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा लेवल 1 ग्रुप डी के कुल 32438 पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 36 वर्ष के वैसे पुरुष व महिलाएँ जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो ,वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 22 फ़रवरी 2025 से पहले रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वेबसाइट है : rrbapply.gov.in . इस वेबसाइट के माध्यम से आप ग्रुप डी के पदों से सम्बंधित आधिकारिक सूचना भी प्राप्त कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग ,ओबीसी व ईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए है। अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,पीएच ,ईबीसी और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए है ।
Transcript Unavailable.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू फूलगोभी और पत्तागोभी में लगने वाले कीट और उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पूरी जानकारी विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.