बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी गांव में निर्मित बजरंग बली मंदिर का द्वितीय वार्षिकोत्सव के साथ ही बजरंग बली मंदिर का दो दिवसीय यज्ञ पूजा संपन्न हुआ। इससे पूर्व 11 अप्रैल शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो कि मुरुपीरी गांव के बजरंग बली मंदिर परिसर से आरंभ होकर मुरुपीरी गांव के शिव मंदिर से होते हुए जामुन धाम जाकर जलाशय से 501 कन्याओं और महिलाओं ने जल उठाकर गांव का भ्रमण करते हुए वापस लौट कर बजरंग बली मंदिर परिसर में कलश यात्रा संपन्न हुआ।
बुढ़मू : सरहुल के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के सभी 14 पंचायतों के सभी गांवों के पाहन अपने - अपने खोड़ा मंडली के साथ शामिल हुए। जुलूस में आये लोगों ने अपने खोड़ा मंडली के साथ स्टेडियम परिसर में नृत्य गान प्रस्तुत किया और मांदर के साथ खूब थिरके। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में आए पहनों को एवं अतिथियों को कमेटी की ओर से गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। और रंग अबीर गुलाल लगाकर सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी गई। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पार्वती देवी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, बुढ़मू के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, पूर्व प्रमुख सुमन पाहन, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंद्र मुंडा, प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉ चंद्रदेव मुंडा, आदिवासी समाज के नेता नारायण उरांव सहित कई अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने स्टेडियम परिसर में विरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पिछले साल सरहुल के दिन हुए सड़क हादसे के मृतक लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया।सरहुल पर्व की एक दूसरे लोगों को बधाई एवं शभकामनाएं दी। सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष सोनू मुंडा, पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान, कमेटी के राजू उरांव, झिबरा मुंडा, हरिश्चंद्र पहान, राजकिशोर मुंडा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। सरहुल मिलन समारोह की सुरक्षा व्यवस्था की कमान खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो एवं पुलिस बल जवान संभाले हुए थे।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी बजार टांड़ में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुरूपीरी, मनधनिया टांड़, मुंडा टोली, पहान टोली, खैड़ार, बांस बेड़ा, डोंगा सरय के लोग सरहुल मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पहानों को गमछा एवं बैच देकर सम्मानित किया गया। पहनों एवं अतिथियों को समाज सेवी अरुण प्रजापति, कंपाल प्रजापति, उमेश प्रजापति, राम वसिष्ट प्रजापति, चिंतामन प्रजापति, सनोज यादव, राजीव शिखर, कृष्णा शिखर, कैलाश शिखर, रिझू प्रजापति सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया। सरहुल मिलन समारोह में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : सोमवार को बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व हर्षोल्लास पूर्वक धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान बुढ़मू , चकमे, मतवे, इंचापीरी, उमेडंडा, बाड़े, मनातू , मोहनपुर, ईदगाह और उरुगुटू, बरौदी, सहित आसपास के गांव में स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. और एक दूसरे लोगों से गले लगाकर ईद की बधाई दी गई. इस दौरान गरीबों के बीच ईदी बांटी गई. ईदगाह के पास सभी लोग एक दूसरे से मिलकर साथ में बैठकर सेवईयों का सेवन किया. इस दौरान इंचापीरी के खल्लू खान, मतवे के हयुल अंसारी, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, कुदुस अंसारी, उमेडंडा के सजाद अंसारी, सरफराज अहमद, नेसार अंसारी, मौलाना साबिर हुसैन, मुश्ताक अंसारी, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार सहित अन्य ने देश में अमन-चैन की दुआ की और सभी को ईद की बधाई दी।
बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए उत्तरवाहिनी भूर नदी से जल ग्रहण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचाया।वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच कलश यात्रा निकलते ही पूरा क्षेत्र राममय हो गया। सरना सनातन के अद्भुत उदाहरण के बीच शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में रात्रि में जगराता ,सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा व मंगलवार को हवन,पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में 351 महिलाओं समेत भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर मंगलवार को भूमिपूजन सह ध्वजारोहण किया गया। नाऊज में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन नौ से ग्यारह मार्च तक किया गया है। नौ मार्च को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ होना है , इसी के साथ दस मार्च को प्राण प्रतिष्ठा,ग्यारह मार्च को भंडारा के साथ विसर्जन का आयोजन किया गया है। मंगलवार को पंडित आचार्य रुद्र नाथ मिश्रा के सान्निधय में भूमिपूजन किया गया। जिसमें बतौर यजमान दिनेश चौबे सपत्नीक शामिल हुए। भक्तिमय माहौल में यज्ञ कार्यक्रम की शुभारंभ से पूरा क्षेत्र राममय हो गया।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिदरोल के चेडी सरना में प्रखण्ड स्तरीय सरहुल पूजा सह मिलन समारोह करने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामकुमार टाना भगत ने किया। और बैठक का संचालन सोनू मुण्डा ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से सरहुल पूजा सह मिलन समारोह प्रखंड में शांतिपूर्ण मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान,धर्मेश भगत, बिरजू मुण्डा, सुशील मुण्डा सहित कई लोगों ने अपना अपना विचार को रखा। साथ ही सरहुल से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर राजेश पहान, भुनेश्वर पहान, सुरेश मुण्डा,अंबर मुण्डा,आकाश मुण्डा, अजय मुण्डा, बालकृष्ण पहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के खिजुरटोला में तीन दिवसीय भव्य यज्ञ सह संगीतमय श्री राम कथा का प्रारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा स्थानीय उत्तरवाहिनी नदी से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल पहुँची, जिसमें 551 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया।
बुढ़मू प्रखंड के ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल आरा का वार्षिक उत्सव सह एग्जिबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैक के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार महतो,पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची के पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा का ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी बालिका को राह चलते कोई परेशानी हो तो 112 में फोन करें , इसके बाद प्रशासन द्वारा तत्काल सहयोग किया जाएगा. अतिथियों ने घुमकर बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया, और उनकी हौसला अफजाई किया.
नए साल के शुरू होते ही लोगों में उमंग भरने को पतंगों का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जी हाँ साथियों , भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है पतंगों का त्यौहार यानि मकर संक्रांति का पर्व । विभिन्न परम्पराओं और मान्यता के अनुसार अलग अलग जगहों में यह त्यौहार मनाने का तरीका अनोखा है।मकर संक्रांति का त्यौहार विभिन्न संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। साथियों ,हर एक त्यौहार लोगों को करीब लाता है और आपसी प्रेम बढ़ाता है। इस त्यौहार आप सभी एक दूसरे के जीवन में गुड़ की तरह मिठास भरे और एक दूसरे की खुशियों का कारण बने। इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।