झारखंड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित विधिक सेवा सह सशक्तिकरन शिविर का आयोजन बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रांची व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती परिधि शर्मा उपस्थित हुई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को उनके न्यायिक अधिकार व कर्तव्यों को समझाते हुए उन्हे प्राधिकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपतियां का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। जिसमे मुख्य रूप से साईकिल, अबुवा आवास के लिए प्रथम किश्त की भुगतान की गई। साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा 79 को बकरा विकास, 33 को सूकर विकास, 5 को बॉयलर कुकूट व 5 को लेयर कुकूट का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से 13 लाभार्थी को आयुष्मान भारत कार्ड दी गई व 34 लाभुकों को राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया गया। जबकि कृषि विभाग द्वारा 13 लाभार्थियों को केसीसी ऋण दिया गया, खेल विभाग द्वारा प्रखंड के 14 पंचायत के क्लबों को फुटबॉल किट दिया गया। ठाकुरगांव लैम्पस के द्वारा दर्जनों किसानों को धान बीज दिया गया। वहीं 32 लाभुकों को सॉइल हेल्थ कार्ड दिया गया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यालय परिसर में फलदार पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढ़मू अंचलाधिकारी सचिदानंद वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने किया। जबकि सभी कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नंदकिशोर जयसवाल, कृषि पदाधिकारी कमल उरांव, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार, पीएलभी सीमा देवी, सिकंदर मुंडा, लैंपस के सचिव वैद्यनाथ ठाकुर, उपप्रमुख हरदेव साहू समेत अंचल व प्रखंड के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लपरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 मोदीकेयर कंपनी की ओर से लपरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित डॉ अंजन भट्टाचार्य ने शिविर में आये लोगों का इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक मशीन से स्वास्थ्य की जांच कर दवा व चिकित्सीय परामर्श दिया. इस अवसर पर अभय प्रसाद, कौमुद वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सहित सहयोगी तबारक हुसैन, ओम कुमार अन्य मौजूद थे.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिनको हार्ट की समस्या है वो अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं