मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां ,तो चलिए आज की कड़ी में सुनते हैं कि अगर घर में शराब या किसी तरह के नशे की वजह से लड़ाई झगड़े होते हैं तो आप क्या कर सकते हैं? साथ ही बताएं कि क्या आपके जीवन में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है ? आपके हिसाब से इस तरह की परिस्थिति में अपने आपको तनाव मुक्त रखने के लिए क्या करना चाहिए ? और घर में नशे के कारन झगड़ों से बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ता है और उन्हें इस तरह की परिस्थिति से दूर रखने के लिए माता-पिता को क्या करना चाहिए ?साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

वर्तमान समय में विश्व भर में तंबाकू की खपत जिस तेजी से बढ़ रही है, उसे देखकर हैरानी होती है। तम्बाकू का न केवल शरीर और स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन को भी पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। तम्बाकू को मानव शरीर में होने वाली कई घातक बीमारियों का जनक भी कहा जा सकता है।विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने के लिए हर साल एक अलग थीम होता है और इस बार का थीम है "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" है। तो साथियों आइये इस दिवस के अवसर पर हम सभी प्रण लें और विश्व को तम्बाकू के सेवन से मुक्त करने में अपना योगदान दें। धन्यवाद !!

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

झारखण्ड राज्य के रांची पुलिस ने अलग थाना क्षेत्रों से ब्राउन शुगर, गांजा और हथियार के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे करीब 2.5 लाख का गांजा और ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने देवी मंडप रोड नंबर-5 में छापेमारी कर 500 ग्राम गांजा और ब्राउन शुगर के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें रातू रोड के देवी मंडप का निवासी राज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह और खादगढ़ा मिलन चौक निवासी अनिल कुमार साव है। वहीं, विधानसभा थाना पुलिस ने 4.100 ग्राम गांजा, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ नया सराय निवासी राजन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। उसके घर की तलाशी में भी बड़ी मात्रा में गांजा मिला, जिसकी कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है। इधर, डेली मार्केट थाना पुलिस ने 300 ग्राम गांजा के साथ अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णापुरी रोड नंबर एक का रहने वाला है। डेली मार्केट थाना पुलिस ने उसे कैलाश बाबू स्ट्रीट में घेराबंदी कर पकड़ा।

झारखण्ड राज्य के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा पिकेट पुलिस गुरुवार देर रात एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।मुरपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिरम ग्राम के भगिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे बैठे हुए हैं, सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के निर्देश पर मुरपा पिकेट प्रभारी हुसैन डांग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंच कर भगिया गांव निवासी आनंद मुंडा 20 वर्ष एवं राहुल गंझू 19 वर्ष को धर दबोचा और दोनों युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान एक देसी लोडेड कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। इस जांच अभियान में मुरपा पिकेट प्रभारी समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत के करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा। जानकारी के अनुसार लगभग 100 किलो अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट। इस दौरान शराब निर्माण मे लगी सभी भट्टियों को भी तोड़ा गया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए, इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की अवैध शराब निर्माण की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस प्रकार का शराब जानलेवा होता है, होली मे माफियाओ द्वारा देशी नकली शराब बनाकर बाजार मे धड़ल्ले से बेचा जाता है,जिसकी सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो मुझे दे, मैं कार्रवाई करूंगा। बताते चले की पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो, पुलिस को देखकर अवैध शराब बना रहे कारोबारी भाग निकले।

लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने मारपीट करते हुए उसके एक हाथ की उंगली तोड़ दी। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब पत्नी इलाज कराने अस्पताल पहुंची। घटना डाढा ग्राम निवासी विराज साव की पत्नी किस्मतिया देवी के साथ घटी है। इस संबंध में घायल महिला किस्मतिया देवी ने बताया कि उसके पति विराज साव प्रतिदिन शराब पीकर घर में झगड़ा झंझट करते रहते हैं। इसे लेकर उसने अपने पति को फटकार लगाई थी। आवेश में आकर पति ने यह कदम उठाया। इस मारपीट की घटना में घायल किस्मतिया देवी के दाहिने हाथ का एक अंगुली टूट गया। घायल किस्मतिया देवी को परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।