हसदेव जंगल 1500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इस जंगल में करीब 5 अब टन काला सोना यानी कोयला दवा हुआ है इसी के लालच में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर अदानी ग्रुप को कोयला निर्यात के लिए दे दिया गया है इसे बचाने के लिए वहां के आदिवासी और मूलवासी कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं फिर भी वहां के पेड़ों को मशीन के द्वारा काटा जा रहा है और वहां पर जितने भी जानवर भालू हो हाथी बाग सियार उसजंगल से विस्थापित हो जा रहे हैं लेकिन सरकार के कानो तक तक नहीं सुनाई दे रही है

योजना का नाम बकरा विकास योजना चार बकरी और एक बकरा एवं सुकर विकास योजना पांच सुकर बैकवर्ड लेयर कुकुट 400 चूजा कुकुट पालन सेट सहित एवं बॉयलर कुकुट पालन 500 चूजा सेठ सहित बत्तख चूजा वितरण योजना 15 चूजा 15 दोनों का दिया जाएगा ग्राम सभा में पारित कर फॉर्म भरकर ब्लॉक में जमा करना है

बुडमो स्वास्थ केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र एक महीना में नहीं बनाकर दिया तो प्रखंड के महिलाओं ने तालाबंदी करने का निर्णय लिया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 22 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 1 - चॉकलेट व उपहार बाटते सांता क्लॉज़. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के पश्चात एकेडमी के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि प्रभु यीशु ने दुनिया में प्रेम का संदेश दिया है. क्रिसमस हमें स्नेह और आपसी भाईचारगी का संदेश देता है. एकेडमी के बच्चों ने नाटक के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म को दर्शाया. कैरॉल गीत व क्रिसमस डांस के माध्यम से यीशु मसीह के शांति संदेशों को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सांता क्लाॅज बने बच्चों ने छात्र छात्राओं के बीच चॉकलेट और उपहार दिया. इस अवसर पर पवन जायसवाल, स्टीवन, निमी नॉवेल, दिलीप महतो सहित अन्य शामिल थे.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.