बिहार राज्य के मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, सहायता राशि का पैसे इनके पास अभी तक नहीं आया है। जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के हरलाखी पोस्ट से सुरेंद्र कुमार भगत मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि, इनको अभी तक राशन की सुविधा नहीं मिली है और ना ही इनको 1000 रूपए की सहायता राशि मिली है

शिक्षिका एवं समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद द्वारा दीदी जी फाउंडेशन के बैनर तले आज ईद के शुभ अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में राशन, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया गया।फुलवारी शरीफ के लालू नगर के स्लम बस्ती के रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के बीच इस वैश्विक महामारी में राहत सामग्री राशन मास्क साबुन सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान नम्रता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया। लोगों को नियमित हाथ धोने, अनावश्यक तौर पर घर से बाहर नहीं निकलने और दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया। नम्रता आनंद के नेतृत्व में दीदी जी फाउंडेशन पूरे पटना शहर एवं उसके आसपास की जगहों में लगातार राहत सामग्री,राशन, और साबुन का वितरण कर रही है। और इस कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैला रही है। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों ने आज 400 मास्क और साबुन का वितरण फुलवारी के मुस्लिम समुदाय के बीच किया। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि बिना किसी सरकारी मदद के अब तक 6400 मास्क गरीबों, जरूरतमंदों, स्लम बस्ती में रहने वाले लोग, फल वाले, सब्जी वाले, मजदूर वर्ग, किराना दुकान वाले, दूध बेचने वाले, प्रशासन के लोगों, राह चलते राहगीरों एवं बच्चों में बैठ चुकी हैं। वह कहती है जब तक कोरोना महामारी का प्रकोप रहेगा तब तक वह मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बाटती रहेंगी। मास्क गरीब महिलाओं से बनवाए जाते हैं जो अब गरीब महिलाओं का रोजगार बन चुका है। महिला सशक्तिकरण के प्रयास से दीदी जी फाउंडेशन ने कई महिलाओं को रोजगार दिया है। और भूखमरी से जीने वाले लोगों के घर में एक रोशनी की किरण दिखाई देने लगी है। सभी महिलाएं कहती है कि दीदी यह काम बंद मत कीजिएगा। दीदी जी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक कुंदन कुमार मलिक का कहना है कि अभी कोरोना महामारी मैं और 10000 मास्क का वितरण गरीबों के बीच किया जाएगा। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य कोमल सोनी, जैनब अंजुम, प्रियंका, जाहिदा, अंकिता, ललिता देवी, रंजीत ठाकुर, सोनू कुमार, और राजू कुमार ने बढ़-चढ़कर पूरी लगन से दीदी जी फाउंडेशन के कार्यों में सहयोग दिया है। सबका कहना है कि समाज सेवा का जज्बा हम सबके बीच कभी कम ना होगा।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के शेखपुरा जिला से अमिताभ कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि दल्लापुर में कई ऐसे विकलांग व्यक्ति हैं जो इस लॉक डाउन के कारन घर से नहीं निकल पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।विकलांग व्यक्तियों को सरकारी सुविधाओं राशन और पैसा आदि का लाभ नहीं मिल रहा है

बिहार राज्य के मधुबनी जिला के राजनगर प्रखंड से एक श्रोता कहते हैं कि उन्हें अभी तक न तो राशन का पैसा मिला है और न ही गैस सिलेंडर का पैसा आया है

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अस्सी करोड़ गरीबों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त, तीन महीने तक प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निःशुल्क चावल व गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें इस बारे में विस्तृत जानकारी।

पटना (पटना)- बिहार सरकार लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है. अब सरकार लोगों को तीन महीने का राशन फ्री में देने जा रही है. इसके लिए बाकायदा जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि वे लोगों को इस बात की जानकारी दें. साथ ही अब राशन की दुकानें भी नए समय के अनुसार खुलेंगी. जानकारी के अनुसार अब राशन की दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुलेंगी. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक का समय बुजुर्गों के राशन लेने के लिए होगा. इस समय के अलावा हर कोई राशन ले सकेगा. वहीं राशन की दुकानों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाएं ही अनाज ले सकेंगी. उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले भी दुकानदारों को शिफ्ट में अनाज बांटने का निर्देश दिया था लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था. जिसके बाद अब खाद्य विभाग ने इसके लिए शिफ्ट तय कर दी है अनाज को जिलों में भेजने के साथ-साथ सरकार ने इसके प्रचार की भी व्यवस्था करने का फैसला किया है. इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को बकायदा पत्र भी लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि गांव में ढोल बजाकर लाभुकों को संबंधित अनाज के बारे में जानकारी दी जाए कि 3 महीने का अनाज उन्हें मुफ्त में दिया जा रहा है. प्रचार के लिए दूसरे स्थानीय माध्यमों का भी सहारा लेने की सलाह दी गई है. सरकार ने राज्य के सभी 8 करोड़ 66 लाख लाभुकों को 5 किलो अनाज मुफ्त में अगले 3 महीना तक देने का फैसला किया है. यही नहीं 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारकों को एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने दाल की व्यवस्था नेफेड से की है. सरकार ने यह भी तय किया है कि जन वितरण विक्रेता अगर चाहे तो तीनों महीने का अनाज एक साथ उठा सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इससे लाभुकों को भी इकट्ठा 3 महीने का अनाज मिल सकेगा.