बिहार राज्य के जमुई जिला से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि माननीय प्रधानमंत्री एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जा रही है कि निश्चित समय तक सभी लोगो को पक्का घर और जल उपलब्ध करा दिया जायेगा लेकिन अगर इंदिरा आवास की बात की जाये,तो इसमें बृहद परिमाण पर अनियमितता देखी जा रही है,एक-एक लाभुक से 10 से 12 हज़ार की मांग की जाती है। इस तरह इंदिरा आवास के लाभुक का एक चौथाई बालू में और एक चौथाई कमीशन में चला जाता है। जिसके कारण गरीब लोग भवन को आधे-अधूरे छोड़ देते है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मानव शरीर के लिए आवश्यक संतुलित आहार लंबे समय तक नहीं मिलना कुपोषण कहलाता है। कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे वह आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। कुपोषण प्राय: पर्याप्त संतुलित आहार के अभाव में होता है।बच्चों और स्त्रियों के अधिकांश रोगों की जड़ में कुपोषण ही होता है। स्त्रियों में रक्ताल्पता या घेंघा रोग अथवा बच्चों में सूखा रोग या रतौंधी और यहां तक कि अंधत्व भी कुपोषण की ही दुष्परिणाम होते हैं। इसके अलावा ऐसे सैंकड़ों रोग हैं जिनका कारण अपर्याप्त या फिर असंतुलित भोजन ही होता है। बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उसकी मां को स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ लड़की बड़ी होकर स्वस्थ मां बन सकती है। सबसे पहले बेटी के खान पान का ख्याल उतना ही रखना चाहिए, जितना बेटों को परिवार में रखा जाता है। बेटियों को खाने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होना चाहिए। लड़कियों के मासिक धर्म के समय आयरन जरूर देना चाहिए, जिससे उनके शरीर में खून की कमी नहीं हो पाए। इसके अलावा स्वस्थ मां बनने की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। दो बच्चे के बीच में 3 वर्ष का अंतर होना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान महिला का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होना बहुत जरूरी होता है। प्रसव से पहले सभी जांच करा लेनी चाहिए। संस्थागत प्रसव में सबसे ज्यादा फायदा यह रहता है कि बच्चा अगर कमजोर रहता है तो उसकी देखभाल के लिए बाल रोग विशेषज्ञ उपलब्ध होते हैं।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय धवघट के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए राजगीर व बोध गया रवाना हुए। इसका मुख्य उद्देश्य है छात्र-छत्रों को बिहार के धार्मिक स्थलोंके बारे में अवगत करना।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले में नवजात बच्चों में बढ़ते कुपोषण एवं दिव्यांगता को दूर करने हेतु स्वास्थ्य कर्मी वेलोर के जानेमाने चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि कुपोषण एवं दिव्यांगता को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कई वर्षों से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रत्येक केंद्र में पोषण पुनर्वास केंद्र की भी स्तापना की गयी। फिर भी नवजात बच्चों में कुपोषण एवं दिव्यांगता की संख्या में कमी नहीं आई है। अगर सही समाय पर इसको लेकर सावधानी बरती जाये तो,इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। इसके अतिरिक्त खान-पान पर भी ध्यान देना होगा
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गिद्धौर को खुले से शौच मुक्त बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ चिरंजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय कर्मियों की एक बैठक बुलाई गई। नवनिर्मित शौचालय निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने मौरा, पतसंडा, कोलहुआ, गंगरा, सेवा सहित अन्य पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य सहित जियो टै¨गग में गति लाने की बात कही। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों से कहा कि सरकार व विभाग स्वच्छता मिशन के तहत जमीनी स्तर पर शौचालय निर्माण करवाने व शौचालय निर्माण करा रहे लाभुकों को जियो टै¨गग के तहत भुगतान के प्रति गंभीर है। बीडीओ ने कहा कि हमारा प्रखंड अब ओडीएफ होने के अंतिम चरण पर है। इसलिए जल्द से ज्ल्द नवनिर्मित शौचालय का स्थल निरीक्षण कर ही राशि का भुगतना करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमुई जिले भर में आज पांच सितम्बर को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। शिक्षक दिवस को लेकर शिक्षकों एवं छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में तो हमारे देश में गुरुओं को सम्मान करने की परंपरा बहुत पुरानी है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
बिहार राज्य के जिला जमुई प्रखंड गिद्धौर से भीम राज ,गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिले में आगामी 1 सितम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। बिहार सर्कार के श्रम संसाधन की ओर से वित्तीय वर्ष 2018-19 में नेशनल करियर सर्विस स्कीम के तहत जमुई जिले में आगामी 1 एवं 2 सितम्बर 2018 को दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जमुई जिले में किया जा रहा है। रोजगार मेला ममेला में अधिकायों के अनुसार रोजगार मेला के आयोजन को लेकर इलाके में प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। 1 एवं 2 सितम्बर को जमुई जिले में आयोजित होने वाली 1 एवं 2 सितम्बर रोजगार मेला में सरकारी एवं गैर सरकारी रोजगार के विभिन्न कंपनी शिरकत करने की सुचना है। आयोजित होने वाली इस रोजगार मेला में इंटरमीडिएट ,स्नातक डिप्लोमा जैसे शैक्षणिक योग्यताधारी के अतिरिक्त केवाईसी का भी प्रशिक्षण ले चुके इच्छुक अभ्यर्थी भी इस रोजगार मेला में इक्षानुसार रोजगार के संकाय का चयन कर के अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार के हर पंचायतों में संविदा पर 4172 तकनीकी सहायक व लेखापाल सह आइटी सहायक की जल्द बहाल होंगे। पंचायती राज विभाग के नियोजन के लिए आदेश जारी कर दिया है। संविदा पर बहाली होगी। लेखापाल का 20000 व तकनीकी सहायक का ₹27000 मासिक मानदेय होगा। बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए NIC के माध्यम से सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। आवेदक के द्वारा किसी एक ही जिले में आवेदन किया जा सकेगा। दोनों पदों के लिए पात्रता होने पर अलग-अलग आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया में आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक पंचायत पर एक तकनीकी सहायक व लेखापाल सह आइटी सहायक की तैनाती की जाएगी। प्रमंडल को इकाई मानते हुए आदर्श रोस्टर के अनुसार आरक्षण के प्रावधानों का पालन किया जाएगा। दोनों पदों के लिए उम्र की सीमा राज्य सरकार द्वारा सेवाओं में निर्धारित प्रावधान के अनुरूप होगा। तैनात कर्मी मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत पंचायतों में संचालित गली नाली पक्कीकरण व ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का प्रभावी ढंग से काम कराएंगे।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मोबाइल वाणी की ओर से परिवार नियोजन के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है। हर समाज में गरीबी दीमक की तरह घर बनाये हुए है लेकिन सबसे ज़्यादा गरीबी दलित एवं महादलित समाजों में देखने को मिलता है। इसका सबसे बड़ा कारण है शिक्षा का अभाव। क्योंकि दलित एवं महादलित परिवार अपने बच्चों की शादी अभी भी कम उम्र में कर देते है,जिसके कारण बच्चा जल्दी हो जाता है। माँ और बच्चा दोनों कमजोर हो जाते है। उन्हें अभी भी परिवार नियोजन की जानकारी नहीं है। आशा व एएनएम दीदी अगर इसकी जानकारी सभी को देती,तो वे जागरूक ज़रूर होती।परिवार नियोजन नहीं अपनाने के कारण इनके यहाँ बच्चों की संख्या बढ़ता जा रहा है और वे गरीबी की दलदल में गिरते जा रहे है। एक मात्र मोबाइल वाणी ही हर तरह की जानकारी दे रही है लेकिन अकेले चला भाड़ नहीं फोड़ता है। इसलिए सभी मोबाइल वाणी सुने और जानकारी लें।
बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज देश में जनसँख्या नियंत्रण से जुड़े कानून की सख्त ज़रूरत है। इसकी वजह यह है कि हम जनसँख्या बिस्फोट के मुहाने पर है। देशी की आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। भारत को भी पड़ोसी देश चीन की तहर सिख लेनी चाहिए और कानून भी बनाना चाहिए। चुनावों में तमाम मुद्दे उठाये जाते है परन्तु कोई भी इस पर बात नहीं करते है। सरकार को इस पर गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है।