बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर पाखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS 2018 की परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रीलिम्स का रिजल्ट नवंबर 2018 में आएगा। PO/ MT भर्ती के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग के कॉल लेटर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। वैकेंसी की कुल संख्या 4102 है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिना फाइन फॉर्म भरने की तिथि 28 सितंबर से पांच अक्टूबर तक है। जबकि फाइन के साथ फॉर्म भरने की तिथि छह अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक है।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय स्नातक का सत्र लगभग नियमित कर लिया है। स्नातक का सत्र जुलाई से जुलाई चलता है। जुलाई में नामांकन और ठीक अगले साल जुलाई में परीक्षा ली जानी है। विवि चालू सत्र में स्नातक पार्ट वन का परीक्षाफल घोषित करने की तैयारी में है। स्नातक कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। कला और विज्ञान का परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। जुलाई-अगस्त में पार्ट वन की परीक्षा समाप्त हुई थी। स्नातक पार्ट टू के छात्र अभी परीक्षा दे रहे हैं। अगले माह पार्ट टू की परीक्षा समाप्त हो जाएगी। इसी वर्ष पार्ट टू रिजल्ट घोषित हो जाएगा। अब विवि ने पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि दुर्गा पूजा के पहले पार्ट थ्री की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित हो जाएगा।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म भरने की अवधि में विस्तार किया है। अब 28 तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। अब तक 25 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अवधि निर्धारित की गई थी। वहीं परीक्षा शुल्क 29 सितंबर को जमा किया जाएगा।परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म 29 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक भरा जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विलंब शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आधार कार्ड के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आज बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने आधार कार्ड की संवैधानिक वैधता को बरकार रखा है। कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने कुछ शर्तों के साथ आधार के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि CBSE, NEET, UGC और स्कूल एडमिशन के लिए आधार जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा आधार बैंक अकाउंट और मोबाइल सिम के लिए भी जरूरी नहीं होगा। हालांकि कोर्ट ने पैन कार्ड के लिए आधार की अनिवार्यता को बरकरार रखा है।कोर्ट ने यह भी कहा है कि सरकार बायॉमीट्रिक डेटा को राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कोर्ट की इजाजत के बिना किसी और एजेंसी से शेयर नहीं करेगी।कोर्ट ने केंद्र को हिदायत भी दी है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि अवैध प्रवासियों को आधार कार्ड न मिले। इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को रद कर दिया है। अब प्राइवेट कंपनियां आधार की मांग नहीं कर सकती हैं।
बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हैं की बाल विकास परियोजना और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से बाल पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया।इसके साथ ही कुपोषण की भी जानकारी दी गयी।इस मौके पर अधिकारीयों ने जानकारी दी की स्वस्थ रहने के लिए पोषण युक्त और विटामिन वाले आहार का सेवन बेहद जरुरी होता है।इसके लिए हमें हरी सब्जियाँ,सलाद,दुध,अंडा,जैसे खाद्य पदार्थों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए
संजीवन कुमार सिंह
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। अभ्यार्थी 26 सितंबर को शाम 5 बजे तक रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।कैट प्रबंधन ने रेजिस्ट्रेशन की तिथि में एक सप्ताह का विस्तार किया है।इसका आयोजन आईआईएम कोलकाता के द्वारा किया जा रहा है। देश के 150 शहरों में इसे आयोजित किया जायेगा।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 15 जुलाई को पांच जिलों के 112 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 39,364 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से प्रारंभिक परीक्षा में 424 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पीटी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होना होगा।सफल घोषित अभ्यर्थियों में सामान्य श्रेणी के 182, अनुसूचित जाति के 56, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 98, पिछड़ा वर्ग के 67, भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन 11 तथा 10 निश्शक्त अभ्यर्थी शामिल हैं। सामान्य श्रेणी का कटऑफ 98, महिला का 91, अनुसूचित जाति का 90, अनुसूचित जाति महिला का 80, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 92, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला का 85, पिछड़ा वर्ग का 95, पिछड़ा वर्ग महिला का 89, दृष्टिबाधित निश्शक्त का 85, मूक-बधिर निश्शक्त का 84, अस्थि बाधित निश्शक्त का 91 तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का 90 कटऑफ गया है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवन कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटर की 2019 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. 19 सितंबर से 25 सितंबर तक मैट्रिक की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जाएंगे. वहीं इंटर के लिए फॉर्म 25 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. फॉर्म भरने का शुल्क 830 रुपए है.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि 13 लाख 97 हजार 656 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है. उनका पंजीयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. पिछले वर्ष से 77 हजार अधिक विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है. स्कूलों के प्राचार्य 14 से 18 सितंबर तक पंजीयन कार्ड को बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को मुहैया कराएंगे. उसके बाद 19 से मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 25 सितंबर तक चलेगी. वहीं इंटर के छात्रों को स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्य 20 से 24 सितंबर के बीच पंजीयन डाउनलोड कर छात्रों को मुहैया कराएंगे. इसके बाद 25 से इंटर के वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो एक अक्टूबर तक चलेगी. इंटर की परीक्षा के लिए अब तक 10 लाख 13 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है.
बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पोषण मिशन के तहत एक कार्यशाला का आयोजन एक दिवसीय अनुमंडल पदाधिकारी लखविंदर पासवान के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में सभी बच्चें को प्रत्येक महीने के 15 तारीख को पोषाहार का वितरण किया जाता है। अगर इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो इन्हे इसकी जानकारी ज़रूर दें,वे इसपर कार्यवाई करेंगे।