जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर के परिसर में बुधवार को पटोरी अनुमंडल के अग्निशमन की टीम ने अगलगी से बचाव हेतु लोगों के बीच मॉक ड्रिल किया मौके पर प्रखंड मूल्यांकन अधिकारी अमित कुमार सिन्हा अग्निशमन दस्ते से राजेश कुमार साहनी के साथ अन्य लोग मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद राय जी एवं जिला कार्यालय प्रभारी सौरभ कुमार सिंह, मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के , प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र के साथ इन समस्याओं को लेकर औपचारिक मुलाकात हुई, जिसमें किसानों के द्वारा खाद बीज प्रबंधन के साथ साथ किसानों को उसके जरूरत के हिसाब से खाद्य बीज आवंटन किया जाये। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बचपन बचाओ आंदोलन की निदेशक संपूर्णा बहोरा से साक्षात्कार। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें बातचीत का अंश

आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। आयुष्मान कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके माध्यम से आयुष्मान कार्डधारक को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इसके तहत 1,393 प्रोसीजर शामिल किए गए हैं। ... इसके अंतर्गत 1354 हेल्प पैकेज (health package) शामिल किए गए हैं।

योजना का सबसे पहला निशाना यह है कि जो लोग गरीब है उनको अच्छा घर दिया जाये और यह लोग इनका लाभ ले पाए । इस योजना के साथ सरकार एक ओर योजना को ला रही है । राज्य की सरकार जमीन खरीदने के लिए 60,000 रू की भी मदद करेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री आवास स्थल शिक्षा मदद योजना का भी आरम्भ कर रही है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बेटा और बेटी दोनों को समान शिक्षा देनी चाहिए। बेटा और बेटी दोनों में भेदभाव करने से समाज का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।

कोविड का तीसरा टीका मतलब ज्यादा सुरक्षा, सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति कोविड के दूसरे टीके के 9 महीने बाद तीसरा टीका जरूर लगवायें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता नितेश कुमार ने बताया की प्रखंड की चोरा टभका पंचायत के वार्ड 15 स्थित सैदपुर गांव में भवन नहीं बनने से वर्ग 1-8 तक के बच्चे झोपड़ी में पढ़ाई कर रहे हैं। इसमें संस्कृत विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों की पढ़ाई 5 शिक्षकों के द्वारा निशुल्क कराई जा रही है। इसमें डेढ़ सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके बारे में शिक्षक मो.वसीम रजा, अंजुम खातून, मो.जसीम, मो.पैगाम, मो.नूर हसन व ग्रामीण बबलू कुमार ने बताया कि यहां घना आबादी है। बच्चों की पढ़ाई में काफी परेशानी होती थी। इसके बाद भवन के लिए सितंबर 2020 में एक कमरा और शौचालय के लिए 11.73 लाख रुपए की राशि का शिलान्यास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निवर्तमान विधायक रामबालक सिंह ने किया था। लेकिन अभी तक भवन नहीं बन पाया।निःशुल्क शिक्षा देने और अपना भरण-पोषण के प्रश्न पर सभी शिक्षकों ने बताया कि अपना किसी तरह गाय, बकरी पालकर व खेती करके जीवन यापन कर रहे हैं और बच्चे को निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मोहिउद्दीन नगर के मरीजों का इलाज ई टेलीमेडिसिन के माध्यम से बुधवार को हुआ। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी अमित कुमार सिन्हा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर के स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि ई टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज कराने हेतु मरीजों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला से राजकुमार ठाकुर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वृद्धावस्था पेंशन (OAP) पाने के लिए के लिए आयु प्रमाण पत्र और किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में सेविंग अकाउंट जरूरी है.तथा आवेदन करने के लिए फोटो, जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड नंबर, बैंक पासबुक और आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा