मोतिहारी अभियंत्रण कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय झा , डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. तन्मय व डॉ. कलाम गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, मोतिहारी ने संबोधित करते हुए सी वी रमन के बारे में बताया। विद्यार्थियों को अपने आस पास पर्यावरण में घटित हर घटनाओं पर अपनी जिज्ञासा जागृत कर उसके बारे में पता करने व कॉलेज में विभिन्न विषय पर शोध करने के लिए अवसर के बारे में बताया। सीवी रमन प्रतियोगिता के विजेता को स्वर्ण ,रजत ,कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। रौशन , विश्वजीत ,विवेक,पलक, रोहित , अभिजीत, जैद,रितेश, प्रियरंजन, गौतम आदि छात्र सम्मिलित थे। इधर, मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में एनएसएस वालंटियर्स द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत की गई। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. तबरेज के मार्गदर्शन में वॉलंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की।
मोतिहारी नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला व प्रखण्ड इकाई की बैठक हुई।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने की। श्रीराय ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्या समाधान करने के बजाय दिन-प्रतिदिन नए नए नियम व आधार बनाकर नियोजित शिक्षकों को आर्थिक मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दे रही है।वहीं जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि सत्र 2013-15 से 2017-19 तक में एससीईआरटी व एनआईओएस से अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था विभाग द्वारा चलाई गई। सभी सत्रों के प्रशिक्षु शिक्षकों का अंतिम परीक्षा दिसंबर 2018 व मार्च 2019 में ली गई। उक्त परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षकों को पूरक परीक्षा में दोबारा मौका नहीं दिया गया है। जिलाध्यक्ष श्रीराय ने कहा कि प्रदेश के आह्वान पर एनआईओएस प्रशिक्षण धारी का वेतन विभाग के द्वारा कम करने के विरुद्ध आगामी 4 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालय में आदेश के प्रति को जलाया जाएगा। 11 मार्च को जिला मुख्यालय में आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन किय जाएगा।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव में 27 फरवरी की रात विजय कुमार के घर लूटपाट के बाद रॉड से हमला में जख्मी अकली देवी की मंगलवार को मौत हो गयी। सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने ढाका पथ को करीब तीन घंटे तक जाम कर आगजनी की। लुटेरे व हमलावराें की लोग गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिससे लोग परेशान रहे। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। लोकल पुलिस को इस घटना की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। विजय कुमार ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि बीस से अधिक लोग रात के साढ़े ग्यारह बजे उसकी दादी अकली देवी की झोपड़ी के घर को तोड़फोड़ करने लगे। आवाज सुनने पर जब वह बाहर निकला और विरोध किया रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया गया। बचाव में पहुंची उसकी दादी पर भी रॉड से हमला किया। दादी का सिर फट गया और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयी। उसके चिल्लाने पर गांव के लोग पहुंचे तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुये फरार हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी दादी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जख्मी विजय कुमार से मुफस्सिल पुलिस ने बयान लिया तो उसमें प्रदुमन पासवान, आदित्य पासवान, विपिन पासवान, राहुल पासवान समेत पन्द्रह लोगों को नामजद व छह अज्ञात पर घर से डेढ़ लाख के आभूषण, तीस हजार नगद लूट व हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बजट में केसरिया के विकास के लिए 52.12 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। इस राशि का उपयोग बौद्ध स्तूप के आसपास रोशनी की व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा हो सके। इधर, स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि जब से वे विधायक बनी हैं तब से लगातार स्तूप के विकास के लिए प्रयासरत थीं। इस बार भी बिहार के बजट में स्तूप के विकास के लिए राशि मिली है। इससे स्तूप का विकास होगा। उन्होंने बताया कि इस बार की राशि से बौद्ध स्तूप परिसर में पार्क का निर्माण होगा, इसके साथ चारों ओर से जंजीर लगाने का भी प्रावधान किया गया है। बौद्ध स्तूप के पीछे के जमीन के अधिग्रहण की भी मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि बौद्ध स्तूप के विकास के लिए हम लोगों का तीन सौ करोड़ रुपये की मांग थी।
मोतिहारी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए अवशेष भूमि के भूअर्जन में दायर सीलिंग वाद के कारण फिर पेच फंस गया है। इस वाद के कारण 165 एकड़ भूमि के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग के द्वारा अबतक अधियाचना की सहमति नहीं मिल पायी है। सहमति नहीं मिलने से भूमि अधिग्रहण का कार्य फिर लटक गया है। जिसको लेकर डीएम ने भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव पर अधियाचना के लिए सहमति देने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग ने अवशेष भूमि के बारे में मांगी थी रिपोर्ट शिक्षा विभाग पटना के द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए अवशेष भूमि की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। जिसको लेकर जिला भूअर्जन विभाग के माध्यम से डीएम के द्वारा रिपोर्ट भेजी गयी है। जिसमें अवशेष भूमि की वर्तमान स्थिति सीलिंग वाद दायर बताया गया है, जो लंबित है। उक्त वाद में अद्यतन अंतिम आदेश पारित नहीं किया गया है।
जिला जज देवराज त्रिपाठी व जुबेनाइल बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी पंकज तिवारी ने सोमवार को केन्द्रीय कारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कारा में पन्द्रह बंदी ऐसे हैं जो किशोर प्रतीत हो रहे हैं। कारा प्रशासन को निर्देश दिया गया कि उन सभी का अभिलेख जुबेनाइल कोर्ट में ट्रांसफर करें ताकि उनके संबंध में ससमय उचित निर्णय लिया जा सके। महिला वार्ड में भी एक बच्ची किशोर पायी गयी। महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान कई छोटे बच्चे मिले जिनके संबंध में जेल प्रशासन को निर्देश दिया गया कि बच्चे को भरपुर भोजन, दुध, फल व हेल्दी डायड उपलब्ध कराये ताकि उनके विकास में कोई वाधा नहीं हो। कारा में रह रहे सभी बंदियों को मिलने वाले भोजन की भी जांच हुई। भोजन में गुणवता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। केन्द्रीय कारा के प्रवेश गेट पर जेल अधीक्षक विदु कुमार ने जिला जज को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर जुबेनाइल कोर्ट के सामाजिक सदस्य रागिनी भी उपस्थित थी।
मोतिहारी जानपुल चौक पर अज्ञात व्यक्ति की नाले में डूबने से मौत हो गयी। नगर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद पहचान के लिये पोस्टमार्टम रुम में रखा गया। 72 घंटे तक पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि मानसिक रुप से विक्षिप्त लगता है। अंसतुलित होकर देर रात नाले में गिर पड़ा होगा। जिससे मौत हो गयी।
शहर के जानपुल चौक पर सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली की ठोकर से बाइक सवार अनिल राम (32)की मौके पर मौत हो गयी। वह आदापुर के बखरी का रहने वाला था। राजमिस्त्रत्त्ी का काम करता था। बीमार पत्नी की दवा के लिये मोतिहारी आया था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने छपवा मोतिहारी पथ को जाम कर दिया। गांव के मुखिया व नगर पुलिस के सहयोग से एक घंटे बाद सड़क जाम पर काबू पाया गया। नगर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। चालक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा मधुबनी गांव का रहने वाला है। अनिल के भाई अरुण राम ने बताया कि बीमार पत्नी बबीता देवी की दवा खरीदने मोतिहारी आया था। सीमेंट लदे लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ठोकर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। अनिल राम के छह छोटे बच्चे हैं। उसके नहीं रहने से बच्चे व पत्नी पर संकट आ गया। संध्या, अंजना, आकृति, खुशी, कविता व एक पुत्र आदित्य है। सभी बच्चे दस साल के नीचे के हैं। पोस्टमार्टम के समय पत्नी व बच्चे भी सदर अस्पताल में आये थे। सभी में चीख पुकार मची थी। दुघर्टना के बाद नगर पुलिस ने उसके घर पर फोन कर जानकारी दी। उसके बाद परिवार व गांव से काफी संख्या में लोग पहुंच गये थे। मालूम हो कि नगर नगर एरिया में बड़े गोदाम होने से ट्रक व ट्रैक्टर की लंबी कतार लगी रहती है। मोहल्लेवास जाम की समस्या से जुझते ही हैं। ऊपर से चालकों की लापरवाही से जान भी गवानी पड़ती है। मोहल्ले के मनीष कुमार ने उस एरिया से गोदाम को नगर निगम क्षेत्र से बाहर ले जाने की मांग की है।
मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चन्द्रहिया गांव में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट में सात लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। पहले पक्ष से उर्मिला देवी , विकास कुमार व आरती कुमारी जख्मी हो गयी। जख्मी उर्मिला देवी के बयान पर रंजीत कुमार, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार, प्रभावती देवी, प्रियंका कुमारी, सुभाष कुमार समेत बारह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। वहीं दूसरे पक्ष से कृष्णा कुमार, रंजीत कुमार श्रवण दास आदि जख्मी हुये।
डॉ राधाकृष्णन सभागार मोतिहारी में जन्म और मृत्यु निबंधन से पदाधिकारियों व कर्मियों के क्षमतावर्द्धन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ डीएम सह जिला रजिस्ट्रार शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अर्थ व सांख्यिकी निदेशालय (योजना व विकास विभाग) के तत्वावधान में जिलेभर में जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण के सुदृढ़ीकरण व शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण देने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जेपी सिंह, डीपीओ आईसीडीएस शशिकांत पासवान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, उपाधीक्षक सह अपर रजिस्ट्रार सदर अस्पताल, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम,नगर परिषद व नगर पंचायत,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।