मोतिहारी में लावारिस कुत्तों के अलावा बंदर भी बच्चे और पुरुषों को काट रहे हैं। जिसको लेकर भय का माहौल है। छतौनी बस स्टैंड के पीछे के मोहल्ले में तो मोतिहारी प्रखंड के पास फुलवारी है। हालांकि बंदर के द्वारा काटने की घटना कम है। बताते हैं जो लोग उसे छेड़ते हैं तब बंदर काटने दौड़ता है। बंदर को छेड़ने में इस माह में 5 बच्चे व एक युवक को बंदर ने काट लिया है। कहते हैं कि बंदर कभी कभी कई मोहल्ले में घर के छत पर दिखाई देता है। जिसे लोग फल बगैरह खाने के लिये दूर से फेंकते हैं। फिर कुछ देर में बंदर चला जाता है। बताते हैं कि कुछ महीने पहले गांधी मैदान में बंदर देखे गए थे। जिसके डर से सुबह शाम टहलने वालों में कमी आ गयी थी। मगर प्रशासन के सहयोग से बंदर को पकड़ा गया । बताते हैं कि चांदमारी मोहल्ला सहित अकौना में बंदर देखे जाते हैं।
मोतिहारी नगर थाना के एक मोहल्ले की युवती का आपत्तिजनक ़फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार रात दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया। युवती की मां ने 20 जनवरी को थाने में आईटी एक्ट के तहत वैशाली के गरौल थानांतर्गत मथना मॉल निवासी विकास तिवारी पर एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये दारोगा अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार रात छापेमारी कर आरोपी युवक को दरभंगा जिला के जाले थाना अंतर्गत मुरैथा गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक मेडिकल की तैयारी करता है। उसका युवती के घर आना जाना था। इसी दौरान युवती की कुछ आपत्तिजनक ़फोटो व वीडियो बनाकर उसने सोशल साइट्स पर डाल दी।
मोतिहारी कर मलाही थाना के खैरवा चौबे टोला गांव में शनिवार की रात दहेज के लिए नवविवाहित की गला घोंट हत्या कर दी गयी। हत्या के बाद ससुराल वाले शव मक्के के खेत में जलाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पुलिस व नवविवाहित के मायके वालों को सूचना दे दी। मृत नवविवाहित संदीप साह उर्फ नन्हकी की पत्नी लालसा देवी (20) है। पुलिस ने मक्का के खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए है। मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंच गए है। मलाही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है।
मोतिहारी शहर के एलएनडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आगामी 22 मार्च से 28 मार्च तक मजुराहां ग्राम में सात दिवसीय विशेष शिविर का संचालन किया जाएगा। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार 22 मार्च को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन कर एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम को मजुराहां के लिए रवाना करेंगे। शिविर का नेतृत्व व निर्देशन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार करेंगे। मजुराहां ग्राम में संचालित विशेष शिविर के दौरान सभी एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दिन दो बौद्धिक सत्र व सामाजिक जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम संचालित होंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन ने बताया कि योगाभ्यास, नशामुक्ति, दहेजबंदी, भ्रुण हत्या रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, नुक्क्ड़ नाटक, नारों का उद्घोष इत्यादि जैसे कार्यक्रमों द्वारा मजुराहां ग्राम में सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा। शिविर के सफल संचालन के लिए एनएसएस पीओ प्रो.अरविंद कुमार द्वारा स्वयंसेवकों को प्रतिदिन नाटक व नारों का उद्घोष इत्यादि जैसे विभिन्न गतिविधियों का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है।
मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय मोतिहारी के 14 छात्र-छात्राओं ने गेट 2023 परीक्षा में सफलता हासिल की है। इनमें, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के तृतीय वर्ष के छात्र अभिनंदन कुमार ने पूरे भारत वर्ष में 76 रैंक लाकर महाविद्यालय के साथ साथ पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट) हर वर्ष आईआईटी द्वारा आयोजित एक परीक्षा है, जिसमें क्वालीफाई करने से छात्र छात्राओं का चयन एमटेक/पीएचडी कोर्स के लिए आईआईटी व एनआईटी जैसे राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान में होता है। बहुत सारी कंपनियां व पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (पीएसयू) गेट क्वालिफाइड छात्र-छात्राओं का इंजीनियर के पद पर चयन गेट स्कोर के आधार पर करती हैं। पूरे देश से इंजीनियरिंग करने वाले महज 10 फीसदी छात्र ही गेट क्वालिफाइड कर पाते हैं।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेट क्वालिफाइड छात्र छात्राओं को प्राचार्य डॉ अभय कुमार झा ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला नियोजनालय, मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,एम एस कॉलेज व टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के संयुक्त प्रयास से पूर्वी चम्पारण जिले में युवाओं को रोज़गार परक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। टीसीएस द्वारा अपने युथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्नातकों को निशुल्क 100 घंटे (20 दिन) की रोज़गार परक प्रोफेशनल स्किल्स जैसे बिज़नेस कम्युनिकेशन स्किल्स व क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। गुरुवार से 20 दिनों का प्रशिक्षण सत्र का आयोजन एमएस कॉलेज के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र को जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण की तरफ से अतुल कुमार श्रीवास्तव, महात्मा गांधी नेशनल फेलो, नीलेश कुमार, अंकित झा, आदि ने संवोधित किया।
मोतिहारी छोटा बरियारपुर महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय में होली मिलन समारोह सह महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीयूपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ(प्रो.) कर्मात्मा पाण्डेय ने कहा कि होली देवताओं का भी प्रिय पर्व रहा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रीकृष्ण ने द्वारिका वासियों, व्रजवासियों, अपनी रानियों,पटरानियों के साथ होली का उत्सव मनाया है। भगवान शंकर ने तो श्मशान की राख से होली खेलकर अपने को कृतकृत्य किया है।सोमनाथ संस्कृत विवि ,गुजरात के पूर्व डीन प्रो देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सूर्य के प्रकाश से अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष तक फैला प्रत्येक रंग विधाता की कल्पना का प्रमाण है। हरा रंग समृद्धि,विकास तथा पुन निर्माण का उद्घोष करता है तो पीला या केसरिया कल्पना,ज्ञान व बुद्धि की शक्ति को दर्शाता है। लाल रंग कर्मयोग के उल्लास को झलकाता है। मगर काला रंग तामसिक प्रवृत्ति का प्रतीक है। अत होली के अवसर पर काले रंग का उपयोग सर्वथा निषेध है।प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि अट्टहास,किलकारियों तथा मंत्रोच्चार से पापात्मा राक्षसों का नाश हो जाता है। इसलिए होलिकादहन के समय सभी उच्चे स्वर में अट्टहास व किलकारियाँ मारकर होलिका के चारो ओर झूम झूमकर नृत्य करते हैं। अन्य वक्ताओं में प्रो विमलेश जी,प्रो रत्नेश आनन्द,प्रो विश्वेश ,प्रो शिवेन्द्र सिंह, प्रो अंजनी श्रीवास्तव,प्रो रामनिरंजन पाण्डेय,प्रो अमित रंजन,पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता आदि थे।
मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछहा गांव में दो भाइयों को चाकू मार जख्मी कर 48 हजार रुपये छीन लिये। जख्मी विनोद सहनी के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। विनोद ने पुलिस को बताया है कि वह अपने भाई प्रभु सहनी के साथ घर से मोतिहारी जाने के लिये निकला। गांव से निकलते ही पहले से घात लगाये आरोपितों ने मारपीट कर रुपये छीन लिये। विरोध करने पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। इस मामले में संजय सहनी, मेघनाथ कुमार, ध्रुव सहनी, संतोष कुमार व अरुण कुमार को आरोपित करते हुये केस दर्ज किया गया है।
जिले में विगत 1 अप्रैल 22 से फ्लाइऐस ब्रिक्स व ईंट विक्रेता पर लागू कम्पोजिशन स्कीम समाप्त करते हुए नॉर्मल रिर्टन दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। इनपुट का लाभ लेनेवाले व्यवसायी को 12 प्रतिशत व इनपुट का लाभ नहीं लेनेवाले व्यवसायी 6 प्रतिशत की दर से टैक्स का भुगतान करते हुए रिर्टन दाखिल करें। वैसे व्यवसायी जो अभीतक कम्पोजिशन में हैं ,उनके विरूद्ध विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। वसूली के लिए सख्त कार्रवाई की तैयारी की गयी है।
पीपराकोठी झखरा स्थित पोखरा में चोरी से मछली मारने के आरोप में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस सम्बंध में मोतिहारी छोटा बरियारपुर निवासी कन्हैया सिंह अधिवक्ता के पुत्र मनीष कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि झखरा वार्ड 6 में उनकी 10 कठ्ठा जमीन में पोखरा है। जिसमें चोरी से मछली मारने का आरोप उक्त गांव के गौतम सहनी, सुमन भगत, अर्जुन राय व तीन-चार अज्ञात व्यक्ति पर लगाया है।बताया है कि मछली मारने की जब उन्हें सूचना मिली तो वे पोखरा पर पहूंचे। उन्हें देखकर सभी लोग जाल छोड़ भाग निकले। उसने करीब 60 हजार की मछली मार ले जाने का आरोप उक्त लोगों पर लगाया है। बताया है कि चोरी से मछली मारने की यह दुसरी घटना है।दो माह पहले भी उपकरण लोगों ने चोरी से मछली मारते पकड़े थे।जिन्हें डांट फटकार लगाकर छोड़ दिया गया था।