शहर के एनएच 28 स्थित चंडी माई स्थान के समीप 24 मार्च को डिलिवरी बॉय को चाकू मारकर लूटपाट मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने लूट की बाइक व मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद की गयी है। सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि लूटकांड के उद्भेदन के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित टीम ने नकछेद टोला मोहल्ले से चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट की बाइक व मोबाइल के आलावें घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली गयी है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों में अजमत खान उर्फ थारू, तस्लीम शेख, अफसर आलम व विक्रम कुमार है। गिरोह के अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। छापेमारी टीम में उनके साथ प्रशिक्षु डीएसपी स्वीटी सिंह, नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, एसआई अमित कुमार, एएसआई जितेन्द्र सिंह, अनमोल कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे। क्या है मामला 24 मार्च को जियो मार्ट के डिलेवरी बॉय छपरा के सहजितपुर थाना के नसीबा निवासी सत्येन्द्र राय व सीतामढ़ी के डुमरा थाना के रिखवली निवासी कमलेश कुमार छतौनी से सामान की डिलीवरी कर रूम वापस लौट रहे थे। रास्ते मे चंडी माई स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने इनकी बाइक रोक कर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर कमलेश को चाकू मार दिया व बाइक, सात हजार रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घायल कमलेश की 28 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गयी।

मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में बरसात पूर्व नालों की उड़ाही को लेकर तैयारी नहीं दिख रही। शहर के अधिकांश प्रमुख नाले जाम स्थिति में हैं। जिससे हल्की बारिश में ही पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नालों की उड़ाही में एजेंसी के कर्मियों के स्तर से बरती जा रही लापरवाही से समस्या बढ़ रही है। एक दर्जन वार्डों में नाला जाम की है समस्या  शहर में अभी नालों की उड़ाही आधी-अधूरी है। एक दर्जन से अधिक वार्डों में नाला जाम की समस्या है। एक-दो को छोड़ प्राय सभी मुख्य नाले जाम स्थिति में हैं। मीना बाजार, मधुबन छावनी चौक से छतौनी मुख्य नाला सहित कई अन्य नाले जगह-जगह जाम स्थिति में हैं। वहीं, धर्म समाज रोड, ठाकुरबाड़ी,छतौनी बस स्टैंड रोड, गांधी नगर रमना, बनियापट्टी, मिस्कॉट,शास्त्री नगर, मठिया जीरात , राजेंद्र नगर सहित अन्य मोहल्ले के नाले जाम हैं। कई जगहों पर नाला ध्वस्त रहने से भी हो रही समस्या  शहर में कई जगहों पर नाले के ध्वस्त होने से पानी बहाव की समस्या है। खासकर धर्म समाज रोड, मठिया जीरात ईदगाह रोड में नाला ध्वस्त है। जिससे पानी का बहाव नहीं हो पाता। मठिया जीरात ईदगाह रोड में तो हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है। एजेंसी के लापरवाही से हो रही समस्या  नालों की उड़ाही का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है। शहर को दो जोन मे ंबांट कर दो एजेंसी को नाला की उड़ाही व डो-टू-डोर कूड़ा उठाव का जिम्मा दिया गया है। लेकिन नाले की उड़ाही में एजेंसी लापरवाही बरती जाती है। यत्र-तत्र नाले की उड़ाही कर छोड़ दिया जाता है। जिससे अधिक समस्या हो रहा है। नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि बरसात में जलजमाव न हो इसके लिए नालों की उड़ाही का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक वार्ड से अभी दो-दो मुख्य नाले को लिया गया है। वे खुद नाले की उड़ाही कार्य का जायजा ले रही हैं।

यक्ष्मा दिवस को लेकर पूरी तैयारी की गई है। जिला के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम से कम 5 सौ टीबी के मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे सभी हेल्थ कम्युनिटी प्रभारी को जितने भी टीबी के मरीज हैं या फिर ठीक हो गए हैं उनके घर घर जाकर उनके परिजनों के टीबी की जांच करने का निर्देश दिया गया है। टीबी के मरीज व 5 साल के अंदर ठीक हुए टीबी के मरीजों की भी सूची दे दी गयी है। 14 अप्रैल तक इसकी पूरी जानकारी मांगी गई है। बताते हैं कि जिला में अभी भी करीब 7 हजार टीबी के मरीज हैं। इसके अलावे 145 एमडीआर के मरीज हैं। वर्ष 2025 तक जिला को टीबी की बीमारी से मुक्त कर देना है। मगर हालत यह है कि जिला के 15 स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच नहीं होती है । बताते हैं कि लैब टेक्नीशियन की कमी है। जानकर बताते हैं कि अगर जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच हो तो इसकी संख्या दोगुना से ज्यादा होगा। मगर जांच की सुविधा नहीं होने , निजी लैब में जांच का अधिक शुल्क होने व जागरूकता की कमी के करण अधिकांश लोग जांच नहीं कर पाते हैं। बताया जाता है कि टीबी के मरीज का ईलाज के दौरान दो महंगी जांच हर तीन महीने पर करना पड़ता है। जिला टीबी अधिकारी डॉ. कुमार रंजीत राय ने बताया कि टीबी के मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। टीबी खोजी अभियान चलाया जा रहा है।

श्रीनारायण शर्मा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, बनकट, मोतिहारी के प्रांगण में बिहार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दो सत्रों में किया गया।पहले सत्र में बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं द्वारा बिहार के परंपरागत भोज्य पदार्थों का स्टाल लगा कर प्रदर्शन किया गया तथा दूसरे सत्र में बिहार की लोक - सांस्कृति से जुड़ी विभिन्न गीत, संगीत तथा नृत्य का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य व सभी प्राध्यापकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

बिहार दिवस के मौके पर मोतिहारी के गांधी मैदान में बुधवार की सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान में भारी संख्या में लड़के और लकड़ियां भाग ली। यह दौर गांधी मैदान से चांदमारी चौक तक थी, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मैराथन जितने वालो को डीएम ने प्रशस्ति पत्र और मेडल पहना कर सम्मानित किया। डीएम ने बताया की आज बिहार दिवस के अवसर पर जिले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसने शहर से लेकर जिला प्रशासन के लोग भाग ले रहे। डीएम ने बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दौर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लगी फायदेमंद है। इसके अभी को भाग लेना चाहिए। इस लिए जितने लोग इस रेस में भाग ले रहे है। उनको बहुत बहुत धन्यवाद, वही काफी सारे लोग इसमें भाग नहीं ले सके है उसने भी धन्यवाद आगे से जरूर भाग लेंगे। मैराथन के अलावा दिन में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जैसे दिन में क्रिकेट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत, सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने विभाग के विकास्यतम योजन की जानकारी सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे में जिले के लोगो से अपील करूंगा की सभी इस कार्यक्रम में भाग ले, और शाम में गांधी एडोटोरियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने जरूर आए, इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालय को नीली रौशनी से सजाया जा रहा है। ताकि बिहार का गौरव याद रखे।

छतौनी पुलिस ने मंगलवार को बरियारपुर के दुर्गा चौक के समीप से देसी पिस्तौल, कारतूस व चोरी के दो मोबाइल के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश का नाम चंदन कुमार है। वह छतौनी थाना के बड़ा बरियारपुर का ही रहने वाला है। उसका साथी फरार हो गया। फरार साथी का नाम युवराज कुमार बताया जो डुमरियाघाट कर रहने वाला है। एसआई राजेश कुमार का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश की कई राहजनी की घटनाओं में संलिप्ता थी लेकिन उसके खिलाफ अब तक नामजद केस नहीं हुआ था।अन्य थानों से उसकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। दोनों बदमाश किसी लूट की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे। आसपास के लोगाें को दोनों युवकों स्थिति संदिग्ध लगी और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया लेकिन उसका साथी फरार हो गया। छापेमारी टीम एसआई चंदन कुमार, उदय पासवान व पुलिस बल शामिल थे। 20 मार्च को भी छतौनी पुलिस ने बड़ा बरियारपुर वार्ड 43 से लोडेड देसी पिस्तौल के साथ हरेन्द्र साह को गिरफ्तार किया था।

मोतिहारी के उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मियों ने फर्जी लोन पास कर बैंक को 69 लाख 36 हजार रुपये की जालसाजी की गयी। छह बैंककर्मियों पर छतौनी थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। बैंककर्मियों ने ही 122 ग्राहकों का फर्जी लोन निकासी कर ली। उज्जीवन बैंक मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने केस दर्ज कराया है। आवेदन में श्री कुमार ने कहा है कि कस्टमर रिलेशनशीप ऑफिसर संग्रामपुर मुरली के नीरज कुमार व पीपराकोठी मधुरापुर के लक्ष्मी दास ने जनवरी में नौकरी छोड़ दी। उनके स्थान पर काम करने वाले अधिकारी आये तो ग्रामीण क्षेत्रों में दिये गये लोन राशि वसूली में गये। इस दौरान जिनके नाम पर ईएमआई से लोन दिया गया उन्हें पता ही नहीं है कि उनपर लोन है। शिकायत पर जब वरीय अधिकारी से जांच करायी गई ग्राहक के बिना लोन लिये रुपये की निकासी की गयी। नीरज के क्षेत्र से 46 व लक्ष्मी के क्षेत्र से 76 ग्राहकों के हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लेकर लोन की राशि का उठाव दिखाया गया है। पीजीके कीट व एटीएम से रुपये की निकासी की गयी है। दोनों पूर्व अधिकारियों ने गॉर्ड व अन्य के माध्यम से एटीएम देकर रुपये की निकासी करायी है।

मोतिहारी नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को सैरातों की बंदोबस्ती की गयी। इस क्रम में बस पड़ाव छतौनी से पार्किंग शुल्क , मालवाहक गाड़ियों से पार्किंग शुल्क, टैंपू व ई रिक्शा से पार्किंग की वसूली , साइकिल, रिक्शा, ठेला व टांगा से वसूली का डाक 81.15 लाख में संतोष कुमार को मिला। वहीं, छतौनी बाजार, हेनरी बाजार, बलुआ बाजार, मीना बाजार, ज्ञानबाबू चौक के पास बाजार, कचहरी चौक के पास बाजार व छतौनी बस स्टैंड स्थित छोटी दुकान , गुमटी, ठेला, खोमचा से वसूली का डाक 10.11 लाख में मुकेश कुमार को मिला। इधर, कचहरी चौक के पास वाहन पार्किंग, नगर निगम कार्यालय के पीछे पार्किंग शुल्क की वसूली, टॉउन हॉल से ओवर ब्रिज तक सड़क के किनारे दोनों तरफ वाहनों से पार्किंग शुल्क व जिला निबंधन कार्यालय के आसपास वाहन पार्किंग वसूली की बंदोबस्ती का जिम्मा 16.48 लाख में संजीत कुमार को मिला। वहीं, शहर के सात सार्वजनिक सुलभ शौचालय की बंदोबस्ती राजीव रंजन कुमार को की गयी। जबकि धर्मसमाज पोखर की बंदोबस्ती 3.95 लाख में प्रयाग सहनी के पक्ष में हुई। इस अवसर पर नगर आयुक्त शंभूशरण, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, प्रधान सहायक शेखर कुमार, भवेश कुमार सहित अन्य थे। डाक बंदोबस्ती को लेकर कार्यालय में काफी गहमागहमी रही।

मोतिहारी लोस के पिपरा विधानसभा के ग्रामीण मंडल मधुरापुर, महुआवा के शक्ति केंद्रों में सोमवार को भाजपा का सम्मेलन हुआ। जिसमें शक्ति केंद्र प्रभारी सह प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक, अल्पकालीन विस्तारक व बूथ के अध्यक्ष शामिल रहे। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संसद में दिए गए अभिभाषण का वाचन किया गया। बूथ सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के वरीय नेता पं. चन्द्र किशोर मिश्र ने अपना बूथ सबसे मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की । कहा कि प्रधानमंत्री केंद्र की योजनाओं को हर व्यक्ति तक उसका लाभ दिलाने का आह्वान कर रहे हैं। जिसमें राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने संसद के समक्ष अपने अभिभाषण में कहा था कि 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो ।

बिहार राज्य के मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन का चुनाव आगामी 12 अप्रैल को होगा।  जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 27 और 28 मार्च को नामांकन होगा। एक व तीन अप्रैल को स्क्रूटनी होगी। अभ्यर्थी पांच अप्रैल को अपना नाम वापस ले सकते हैं। 12 अप्रैल को मतदान होगा। इस दिन मतदान के बाद मतगणना होगी। 15 अप्रैल को निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। पूर्वी चंपारण जिले में इस चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान चेयरमैन दिलीप यादव और पूर्व अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद सिंह मतदाता संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। चेयरमैन पद के दोनों दावेदार लगातार जिले भर का दौरा कर रहे हैं। मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुदर्शन प्रसाद सिंह तो जिले में प्रखंड स्तर पर बैठक कर अपने मतदाता साथियों से रुबरु होकर चुनाव में समर्थन का आग्रह कर रहे हैं।