पैथोलॉजी सेंटरों से मांगे गए निबंधन के कागजात मोतिहारी शहर में संचालित सभी पैथोलॉजी सेंटर से नैदानी के तहत निबंधन के कागजात देने का नोटिस जारी किया जा रहा है। अभी तक 50 पैथोलॉजी सेंटर को नोटिस किया गया है। कुछ की जांच भी की जा रही है। जांच के दौरान कुछ ऐसे भी पैथोलॉजी सेंटर पाये गए हैं जिनके पास नैदानी के तहत लिये जाने वाले प्रमाण पत्र नहीं है फिर भी निबंधन किया गया है। इसको लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण पासवान ने सिविल सर्जन से मार्गदर्शन की मांग की है। पैथोलॉजी सेंटर पर बोर्ड लगा पर डॉक्टर का पता नहीं बताया जाता है कि शहर में बिना किसी डिग्री के बड़ी संख्या में पैथोलॉजी सेंटर खुल रहा है। सब जांच घर पर डॉक्टर का बोर्ड लगा है। मगर ये डाक्टर कौन हैं व उनकी डिग्री क्या है इसका कोई अता पता सिविल सर्जन कार्यालय के पास नहीं है। शहर में मात्र 55 पैथोलॉजी सेंटर का निबंधन सिविल सर्जन कार्यालय में है। जबकि शहर में 5 सौ से अधिक पैथोलॉजी सेंटर चल रहा है। हर चौक से लेकर मुख्य मार्ग पर पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं। शहर के अस्पताल रोड, छतौनी रोड, जनपुल रोड, बलुआ रोड, बरियारपुर रोड सहित शहर के हर मोहल्ले में जांच घर की भरमार है। जबकि शहर में करीब एक दर्जन जांच घर की रिपोर्ट पर ही वरीय डॉक्टर दवा
मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव व परिसर निदेशक प्रो. आंतत्राण पाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में कुलाधिपति व कुलपति का विवि के वरिष्ठ अधिकारियों से औपचारिक संवाद भी हुआ। चांसलर ने महात्मा की कर्मभूमि के रूप में चंपारण के महत्व पर प्रकाश डाला । सत्य, अहिंसा, करुणा व दया के गांधीवादी मूल्यों को शामिल करने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि ये सिद्धांत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और आज दुनिया के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। डॉ. महेश शर्मा ने भी उम्मीद जताई कि नए कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में विवि अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छुएगा व नए गौरव को प्राप्त करेगा। गांधी की कर्मभूमि में स्थापित विवि अपने विजन को प्राप्त करेगा। अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहचाना जायेगा। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, डीन आदि मौजूद थे।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट रोड में बेगहा पुल के पास वाहन जांच के दौरान बुधवार को तीन ठग पकड़े गये। तीनों नोट डबलर गिरोह के सदस्य है। तलाशी के दौरान ठगों के पास से बड़ा चाकू व नोट के आकार का कागज का बंडल बरामद किया गया। एसएचओ अवनीश कुमार ने बताया कि तीन ठग पकड़ीदयाल से मोतिहारी लौट रहे थे। वाहन जांच के दौरान पकड़े गये। पूछताछ में ठगों ने बताया है कि दो साल से नोट डबलिग का काम कर रहे हैं। कई लोगों को निशाना बनाया है। पकड़े गये ठगों में तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया वार्ड नम्बर 13 के अफताब आलम व चुनीलाल कुमार तथा पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर वार्ड नम्बर चार के जमादार महतो शामिल है। ठगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि तीनों बाइक पर सवार होकर पकड़ीदयाल गये थे। वहां बैंक व बाजार के आसपास भालेभाले लोगों की पहचान करना शुरु क ी। जोखिम होने के कारण वहां किसी को निशाना नहीं बना सका। उसके बाद मधुबनीघाट के रास्ते मोतिहारी के लिये निकल पड़ा। शहर में किसी को ठगी का शिकार बनाना था। इस बीच गोढ़वा के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। पुलिस को देख बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की गयी। इस दौरान तीनों बाइक के साथ सड़क पर गिर पड़े। गिरने के बाद बाइक छोड़ पैदल भागने की कोशिश क ी। इस बीच पुलिस खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। अफताब के पास से रुमाल में रुपये का आकार का कागज का बंडल बरामद हुआ। उपर में पांच सौ का नोट लगा था। उपर से पांच सौ का नोट दिखाकर लोगों को ठगने का काम करता है। वहीं चुन्नीलाल कुमार के पास से चाकू मिला। चुनीलाल ने पुलिस को बताया कि रुपये ठगने में सफल नहीं होने पर चाकू का भय दिखाकर रुपये छीन लेता है।
प्रथम भारतीय ग्रेप लीन खेल आयोजन के 56 केजी वजन में प्रथम गोल्ड पदक जीतने वाले शशिकांत सिंह बिहार के प्रथम खिलाड़ी बने थे।पिछले वर्ष यह आयोजन दिल्ली में हुआ था। शशि देश के अलावा मलेशिया, फिलीपींस, नेपाल व आबू धाबी में भी खेल चुके हैं। मध्यप्रदेश में आयोजित हुए राष्ट्रीय जी जीत्सु खेल के आयोजन में 69 केजी वजन में मी हिस्सा लिया। जिसमें अपने वजन से दो वेट डिवीजन ऊपर के खिलाड़ी को मात दे तमिलनाडु, उड़ीसा, मध्य प्रदेश व राजस्थान को हराकर कांस्य पदक को प्राप्त किया। 56 किलोवर्ग में गोल्ड मेडल और दो वेट डिवीजन ऊपर 69 केजी में कांस्य पदक जीतने वाले बिहार से भारत के लिए यह प्रथम खिलाड़ी है ।
मीना बाजार मेन रोड में रोजाना जाम की समस्या से शहरवासी हलकान हैं। मेन रोड में सड़क के दोनों किनारे सब्जी व फल बेचने वाले ठेला लगाकर सड़क को संकीर्ण बना दिया है। जिससे आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। सड़क से ठेला हटाने की बात पर राहगीरों से बराबर मारपीट की समस्या बनी रहती है। ठेला वाले स्थानीय होने की वजह से राहगीरों से बराबर उलझते रहते हैं। जिससे आम राहगीर सड़क पर लगने वाले ठेला वाले को कुछ भी कहने से कतराते हैं। छतौनी के रमेश कुमार ने जिला प्रशासन सह नगर निगम के अधिकारियों से सड़क पर लगने वाले ठेला को हटाने की मांग की है। बताया जाता है कि शहर में दिनभर सड़कों पर आवागमन जारी रहता है। खासकर कार्यालय के समय में सड़क पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान बेचनेवालों से जाम की समस्या गंभीर बनी रहती है।
ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के गंगापीपर चौक के पास सोमवार को विपरीत दिशा से आ रही दो बाईक की सिधी टक्कर में चाचा की मौत हो गयी है।जबकि भतीजा घायल हो गया है। जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। मृतक शिवहर जिला अन्तर्गत पिपराही थाना क्षेत्र के बेलवाघाट गांव निवासी खेदू पंडित का पुत्र सहदेव पंडित (50) है। जबकि घायल कृष्णनंदन पंडित (26) उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र पंडित का पुत्र है। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार व पुलिसबल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सहदेव पंडित की तबीयत खराब थी। जिसका इलाज कराने के लिए घायल भतीजा बाईक पर सवार होकर मोतिहारी जा रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक से सिधी टक्कर हो गई। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दूसरी बाइक सवार बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संवाद प्रेषण तक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र नहीं दिया गया है। आवेदन पत्र मिलते ही केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी जायेगी।
मोतिहारी नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित रामचरितमानस यज्ञ व श्री राम कथा के तृतीय दिवस का आगाज मानस मंदाकिनी वैदेही शरण के भक्ति में रस धारा में डुबकी लगाने की प्रेरणा से हुआ । उन्होंने कहा कि यदि रामकथा रूपी मंदाकिनी में मनुष्य का मन गोत्र लगाने लगे तो समझ लेना चाहिए कि चौरासी लाख योनियों से मुक्त हो जाने का मार्ग मिल गया है । अन्यथा की स्थिति में, भवसागर से पार पाना असंभव सा है । इसके पश्चात मानस रत्न पंडित राम गोपाल तिवारी ने बताया कि सीता आत्मा है और राम परमात्मा । आत्मा ज्ञान का अनुरागी होता है जबकि परमात्मा भक्ति का अनुरागी है । उन्होंने कहा कि ज्ञान श्रद्धा से प्राप्त होती है, जबकि भक्ति विश्वास से । यही कारण है कि माता सीता रूपी आत्मा को राम रूपी ज्ञान की इच्छा होती है तो वह पुष्प वाटिका में भवानी (श्रद्धा) के पास जाती हैं । इसी प्रकार राम रूपी ज्ञान को भक्ति रूपी सीता की आकांक्षा है तो वह शिव (विश्वास) के पास जाते हैं। शबरी प्रसंग की भावपूर्ण व्याख्या करते हुए बताया किस शबरी के कंदमूल फल बाकी ऋषियों-मुनियों के कंदमूल फल से मीठा वह रुचकर स्वाद वाला प्रभु राम को लगा । क्योंकि शबरी का फल प्रेम के रस से भरा हुआ था और प्रभु राम को सिर्फ प्रेम ही प्यारा है। परमात्मा के निर्गुण निराकार और सगुण साकार स्वरूप का विशद व्याख्या करते हुए पुष्प वाटिका प्रसंग पर वापस लौटते हुए तृतीय दिवस की कथा को समेटने का प्रयास किया । कहा कि माता सीता के साहब पुष्प वाटिका भ्रमण कर रही सखियों में से एक सखी,जो तनिक विलग हो गई,को सबसे पहले प्रभु राम पर दृष्टि गयी। उसने वापस आकर सखियां से कहा कि वह जिसे देखकर आ रहे है उसे देखने के बाद अब इस संसार रूपी वाटिका को देखने की कोई लालसा ही नहीं हो रही है । मंच संचालन प्रो रामनिरंजन पांडेय ने किया। मौके पर अवध किशोर द्विवेदी, कामेश्वर सिंह, संजय कुमार तिवारी, मदन शर्मा शास्त्रत्त्ी, भोला सिंह, ठाकुर साह थे।
मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार को प्रात काल में क्लब के बच्चों के साथ मोतिहारी शहर में 10 किलोमीटर की दौड़ लगायी। गांधी बाल उद्यान से दौड़ शुरू हुई। यहां से होते राजा बाजार, बलुआ फ्लाई ओवर, सदर अस्पताल चौक, नगर थाना चौक, मोतीझील, गांधी चौक से होते हुए पुन गांधी मैदान के समीप दौड़ समाप्त हुई। इस दौड़ में क्लब के बच्चों सहित अन्य धावकों ने हिस्सा लिया।
मोतिहारी के ढाका प्रखंड के गहई पंचायत में रिक्त मुखिया पद के लिए उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस पंचायत के मुखिया के पदच्यूत होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा मुखिया के रिक्त पर उपचुनाव को लेकर फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने की कवायद शनिवार से शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जारी निर्देश के अनुसार अर्हता तिथि पहली जनवरी 2023 के आधार पर बिहार विधानसभा के अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन 1-3 अप्रैल तक करने की तिथि निर्धारित की गयी है। प्रपत्र क के अनुसार डाटाबेस की तैयारी व प्रारुप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में तैयार किया जाएगा। प्रारुप मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना व प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण की तिथि 5 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 अप्रैल को किया जाएगा। दावा व आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 6 से 19 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण व सॉफ्टवेयर में इंट्री की तिथि 8 से 22 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना व अंतिम मतदाता सूची की प्रिंटिंग की तिथि 23 से 24 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 25 अप्रैल को निर्धारित की गयी है। जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर ने बताया कि उपचुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता सूची तैयारी को लेकर निर्देश दिया गया है।
जिला अवर निबंधन कार्यालय मोतिहारी परिसर में जीविका समूह द्वारा संचालित नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा शनिवार को फीता काट कर किया गया। डीएम ने कहा कि अच्छे गुणवत्ता वाले नीरा का संग्रहण करें। कहा कि अच्छे गुणवत्ता वाला नीरा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि रजिस्ट्री कार्यालय के आलावा अन्य प्रतिष्ठान, जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है उन सभी जगहों पर नीरा बिक्री केंद्र की शुरुआत सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ , जिला अवर निबंधक अजीत कुमार आदि थे।