महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के 25 से अधिक छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा में जहां 23 छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के लिए उत्तीर्ण किया। वहीं 3 ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए उत्तीर्ण किया है। विवि के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ के अनुसार,जेआरएफ के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले छात्रों में राजनीति विज्ञान विभाग (1) अंग्रेजी विभाग (1) पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग (1) है। इनके अतिरिक्त, नेट उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या अर्थशास्त्रत्त् विभाग (3), शिक्षा विभाग (2), अंग्रेजी विभाग (5), गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग (1), हिन्दी विभाग (3), पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग (1), प्रबंधन विज्ञान विभाग (2), राजनीति विज्ञान विभाग (2), संस्कृत विभाग (3) और समाजशास्त्रत्त् विभाग (1) है। यहां के छात्र सुंदरम कुमार 97.7 पर्सेंटाइल के साथ सबसे उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण हुए।

  बिहार सरकार एवं हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा खुदरा दवा दुकानों की जांच के क्रम में शहर के टाउन थाना के पास बच्चों के डॉक्टर के यहां एक कंपनी का प्रोडक्ट एलसीन ओजेड सस्पेंशन पाया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने उसके बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया।उनका कहना है कि लेवोफ्लाक्सासिन के साथ ओरनिडा जोल का प्रयोग 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक विकास में बाधक होता है। तथा उनके दिमाग को शिथिल कर देता है। इसलिए इसका प्रयोग बच्चों पर नहीं किया जाना चाहिए। लेकिन चिकित्सकों द्वारा इसका प्रयोग किया जा रहा है व कंपनी द्वारा बनाई जा रही है जो अपराध है। इस संदर्भ में उन्होंने रिपोर्ट बनाकर ऑल इंडिया ड्रग कंट्रोलर, बिहार ड्रग कंट्रोलर व वरीय पदाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया है । बताया कि यह दवा कई दवा दुकान होल सेलर में पाया गया। इसको तत्काल दवा की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दवा दुकानों में कार्यरत फार्मासिस्ट को जांच के क्रम में पाया कि शहरी क्षेत्र में संचालित कतिपय बड़ी दुकानों में फार्मासिस्ट उपलब्ध हैं। अभी जांच जारी है। जिला में करीब 22 सौ दवा की दुकान है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल जिनकी संख्या जिले में लगभग 50 के आसपास है वहां मात्र 5 या 7 फार्मासिस्ट कार्यरत हैं ।बाकी कार्य अस्पताल कर्मियों से कराई जाती है, जो गलत है। पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एसोसिएशन इस संदर्भ में पहले ही आपत्ति दर्ज कर चुका है। पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अश़फाक करीम व सचिव ध्रुवदेव नारायण सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में गवर्नमेंट हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल व दवा दुकान सब की जांच करनी और फार्मासिस्ट की खोज करनी है। यहां 90 प्रतिशत पीएचसी, सीएचसी में फार्मासिस्ट नहीं है। स्वीपर या चपरासी दवा वितरण करता है।

 अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लूट व हत्या के प्रयास के आरोपित समेत 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि लूट में दो, एससीएसटी में तीन, आर्म्स एक्ट में चार, हत्या के प्रयास में ग्यारह व पॉक्सों एक्ट में गिरफ्तारी की गयी है।

मोतिहारी मोतीझील के सौंदर्यीकरण की कवायद तेज हो गयी है। मोतीझील से जल्द ही गाद की सफाई शुरू की जाएगी। इस गाद का उपयोग मोतीझील के चारो किनारे बांध निर्माण में किया जाएगा। मोतीझील के चारो तरफ बांध बनाने से अतिक्रमण की समस्या भी नहीं पैदा होगी। साथ ही बांध पर पौधरोपण होने से पर्यावरण को लाभ होगा। साथ ही मोतीझील के चारो तरफ पौधों की हरियाली सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाएगी। ड्रेजिंग मशीन से शुरू होगी गाद की सफाईमोतीझील के गाद की सफाई के लिए ड्रेजिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। करीब डेड़ करोड़ की लागत से यह मशीन करीब दो माह पहले यहां आ चुकी है। इसके अलावा गाद सफाई के लिए पाइप व फ्लोटर की आपूर्ति हो चुकी है। अब जियो सेल बैग की आपूर्ति का इंतजार है। इसकी आपूर्ति गुजरात राज्य से होनी है। करीब एक सप्ताह में इसकी आपूर्ति होने की संभावना है। इसकी आपूर्ति होने के बाद गाद की सफाई शुरू हो जाएगी। मोतीझील में मोतीझील पुल के दूसरे तरफ मिस्कॉट तक जलकुंभी की सफाई होनी है। यह कार्य करीब एक माह से शुरू है। मोतीझील से जलकुंभी हटाने के लिए करीब दो करोड़ रुपये की लागत से डिविडिंग मशीन मंगायी गयी है।

मोतिहारी महात्मा गांधी केंद्रीय विवि सीयूईटी (पीजी) - 2023 के माध्यम से अपने विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले रहा है।कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देश भर में सभी उम्मीदवारों को एक समान मंच व समान अवसर प्रदान करेगा। यह देश भर के 154 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।शिक्षा मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में वाणिज्य,प्रबंधन विज्ञान,कंप्यूटर विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय व सूचना विज्ञान, मीडिया अध्ययन, शैक्षिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी,संस्कृत,वनस्पतिविज्ञान, जूलॉजी, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, अर्थशास्त्रत्त्, गांधी एवं शांति अध्ययन, राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्रत्त्, लोक प्रशासन व गणित में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित है। किसी भी केंद्रीय विवि में प्रवेश प्रदान करने के लिए पूरे भारत में जून -2023 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - 2023 आयोजित होने वाली है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।

बिहार राज्य से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मोतिहारी का चुनाव बुधवार को होगा। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। को ऑपरेटिव बैंक के 23 पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें अध्यक्ष के दो, उपाध्यक्ष के दो व निदेशक मंडल के 19 पदों के लिए मतदान होगा। सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक वोट डाले जाएंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करायी जाएगी। मतदान व मतगणना के लिए अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है। चुनाव को शांतिपूर्ण,स्वच्छ,निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सदर एसडीएम ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। मतदान व मतगणना केन्द्र डॉ. राधाकृष्णन भवन व समाहरणालय परिसर के आसपास संपूर्ण पोषित क्षेत्र के 200 मीटर परिधि में संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया समापन होने के दो घंटे उपरांत तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसको लेकर सदर एसडीएम के द्वारा आदेश जारी किया गया है। आरओ सह सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम ने बताया कि को ऑपरेटिव बैंक के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव में दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता की हत्या की कोशिश की गयी। जख्मी हालत में उसे छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के लालबाबू सहनी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि पुत्री काजल कुमारी की शादी फुर्सतपुर के रंजन कुमार से 04 मई 2022 को की थी। शादी के कुछ दिनों बाद दहेज में रुपये की मांग की जाने लगी। बेटी ने फोन पर सूचना दी कि रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की गयी लेकिन वे लोग दजेज पर अड़े रहे। इधर गले में फंदा लगाकर हत्या की कोशिश की गयी। ससुराल के गांव के लोगों से पिता को जानकारी मिली तो वह गया।वहां जाने पर पता चला कि निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है। रंजन कुमार, महेन्द्र सहनी, नागेन्द्र सहनी समेत सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी का द्वितीय वार्षिक समारोह व नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पदस्थापन समारोह का आयोजन छतौनी चौक स्थित एक सभागार में रविवार संध्या संपन्न हुआ। उद्घाटन करते हुए गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने कहा कि बाहुबलियों और राजनीतिज्ञों का सामना करते हुए जनकल्याण के मुद्दे पर न्यायालय के जनहित याचिका के माध्यम से विभिन्न सार्थक प्रयास में सफलता हासिल किया। लावारिस लाशों के अंतिम क्रिया कर्म, पुलिस को संसाधन, अस्पतालों में मरीजों को अच्छा भोजन के संदर्भ में उपलब्धि की चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल में फिर एक बड़े जन आंदोलन की आवश्यकता है। दिल्ली से आए मुख्य अतिथि अनुपम कुमार ने बताया कि किसी भी राजनीतिक दल ने अभी युवाओं के शिक्षा और रोजगार के संदर्भ में अपेक्षित कदम नहीं उठाया है। हालात तो यह है कि बुनियादी मुद्दों को भी उठाने से बुद्धिजीवी वर्ग डर रहा है। नवनिर्वाचित महासचिव राम भजन ने फोरम को आगामी वर्षों में उद्देश्यों के प्रति सक्रिय करने का वायदा किया।

भेलवा गांव में एक विवाहिता की कथित तौर पर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका भेलवा गांव के अजय सहनी की पत्नी कविता देवी (22) है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना शनिवार की संध्या की है। शव तलाशने के साथ मामले की गहन जांच जारी है। मामला हत्या का है कि आत्महत्या का इसकी भी गहन पड़ताल की जा रही है। शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस द्वारा शव की तलाश जारी है। मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां चकिया थाना के कोन्हिया टोला बलोचक गांव के मिश्रीलाल सहनी की पत्नी रीना देवी का कहना है कि शनिवार की संध्या में उन्हें फोन कर कहा गया कि उसकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है। जब वह भेलवा गांव में पुत्री के ससुराल आयी तो उसके ससुराल के लोग फरार थे। शव की खोजबीन की गयी। किंतु शव नहीं मिला है। हत्या का कारण वह पारिवारिक विवाद बता रही है।

जिले में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मोतिहारी शहर के एक ओर व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। विगत पांच दिन से लगातार एक एक कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहा है। जबकि एक का दुबारा जांच के लिये कन्फर्म किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पास का है।दूसरा व्यक्ति जिसका कन्फर्म किया जा रहा है वह जमला रोड का है।दोनो को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी के परिजन को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।बताते हैं किआज जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिमला है उसका भी ट्रेवल हिस्ट्री मोतिहारी बेतिया का है। दूसरे राज्य से आने का नहीं है। विभागीय सूत्रों केअनुसार कल जो कोरोना पॉजिटिव मरीज चांदमारी का निकला था उसके परिजन की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। जिला में कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन नहीं चार दिन में चार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी जिला में कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन नहीं है। जबकि नए डोज से लेकर बुस्टर डोज लेने वाले हर रोज सदर अस्पताल टीका केंद्र से लौट रहे हैं। पहले से भी करीब 28 लाख लोगों को बुस्टर डोज नहीं पड़ा है। ऐसे में कोरोना के बढ़ रहे मामले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इसे देखते हुए मास्क लगाना व दूरी मेंटेन करना जरूरी है। क्योंकि अब बिना केस हिस्ट्री का भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलना शुरू हो गया है। बताते हैं कि भीड़ भाड़ में किसको कोरोना है यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि कोरोना का लक्षण संक्रमण के तीन दिन बाद ही दिखाई देता है। लेकिन न तो किसी के चेहरा पर मास्क है और न सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। इसको लेकर जांच व सख्ती आवश्यक है। कोरोना को लेकर जांच बढ़ा दिया गया है। करीब तीन हजार लोगों का हर रोज जांच हो रहा है। एंटीजेन किट से कोरोना पॉजिटिव मिलने पर दुबारा आरटीपीसीआर से जांच कर कंफर्म किया जा रहा है। हालांकि सिविल सर्जन ने प्रतिदिन 6 हजार जांच करने का निर्देश दिया है। इधर जांच टीम ने बताया कि जबरन तो जांच किया नहीं जा सकता।