विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या व दहेज हत्या के आरोपित समेत 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हत्या में एक, दहेज हत्या में एक, लूट में एक, एनडीपीएस में एक, पॉक्सो एक्ट में दो, हत्या के प्रयास में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।साढ़े चार किलो गांजा, 12 मोबाइल व चार बाइकें भी बरामद की गयी है।

  मोतिहारी मुफस्सिल थाना के एक गांव से शनिवार को तीन लोगों ने एक महिला का अपहरण कर लिया। मामले में महिला के पति ने पकड़ीदयाल थाने के चैता गुलरिया टोला निवासी राजा बैठा, चोरमा निवासी किशुनदेव साह व पीपरा थाना के सीताकुंड निवासी रामचन्द्र साह पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। कहा है कि उक्त तीनों लोग शनिवार को उसके घर आये थे। वह किराना सामान लेने बाजार चला गया। जब लौट कर आया तो सभी लोग गायब थे।

जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही मनरेगा से लगाए गये पौधे सूखे हैं। जिले में विगत वर्ष 6.20 लाख पौधे मनरेगा से लगाए गये थे। इसमें करीब 20 प्रतिशत पौधों के सूखने का अनुमान लगाया गया है। जिससे विगत साल लगाए गये पौधों के सूखने का आंकड़ा करीब 1.24 लाख पहुंचने का अनुमान है। मनरेगा से सड़क,आहर व पईन किनारे पौधरोपण किया गया है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गये हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए गैबियन घेराबंदी करायी गयी है। प्रति दो सौ पौधों पर एक वनपोषक की तैनाती की गयी है। लगाए गये पौधों की देखभाल के लिए करीब 5 हजार वनपोषक तैनात किये गये हैं। इन वन पोषकों को पौधरोपण योजना की देखभाल के लिए पांच वर्ष तक के लिए रोजगार मुहैया कराया गया है। जो पौधे सुख गये हैं उन्हें स्थांतरित करते हुए उनकी जगह नये पौधे लगाने की योजना बनायी जाएगी। इसको लेकर कवायद शुरू है। पौधरोपण योजना से पर्यावरण को सुरक्षा मिलेगी। इससे रोजगार के अवसर मिले हैं। पौधे लगाए जाने से बरसात के दिनों में मिट्टी का क्षरण रुकेगा। मनरेगा डीपीओ अमित उपाध्याय ने बताया कि जितने पौधे लगाए गये हैं उसमें करीब बीस प्रतिशत पौधों के सूखने का अनुमान है। बताया कि सूखे पौधों की जगह नये पौधे लगाने की योजना को जल्द मूर्त्तरूप दिया जाएगा।

मोतिहारी के रक्सौल गम्हरिया भवानीपुर सड़क खंड पर हुये मोटरसाइकिल दुर्घटना में डेढ़ वर्षीय मासूम हरिओम की मौत मामले में एक एफआईआर दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया की मृत बच्चे के पिता सावन राम के आवेदन पर मोटरसाईकिल चालक रामबाबू पटेल साकिन रघौता हरदिया निवासी के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। यह मामला तब तूल पकड़ा। जब घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने गम्हरिया के पास भारत नेपाल को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे सड़क को जाम करके शव के साथ प्रदर्शन किया।

तुरकौलिया परशुरामपुर सेमरा गांव में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक किसान के घर में आभूषण सहित साढ़े पांच लाख के लूट को अंजाम दिया है। विरोध करने पर बम व चाकू से वार कर अपराधियों ने आधा दर्जन लोगों को जख्मी कर दिया। अपराधियों ने करीब आधे घंटे तक किसान किशुन साह के घर में लूट पाट की। इस दौरान गृहस्वामी किशुन साह को चाकू से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हंगमा सुन उनके पड़ोसी महेंद्र साह, संजय प्रसाद के परिजन गए तो अपराधियों ने उस सब के ऊपर बम फेंक दिया। जिसमें संजय प्रसाद, उनकी पत्नी रिंकू देवी, महेंद्र साह आदि जख्मी हो गए। डकैतों की पिटाई से किशुन साह की पत्नी व पुत्री भी जख्मी है। मामले में किशुन साह ने पुलिस को बताया है कि करीब 15 पंद्रह की संख्या में आए अपराधियों ने उनके घर में रखे करीब 50 हजार रुपए नकद सहित साढ़े पांच लाख रुपए के जेवरात को लूट ले गए। लूट गए जेवरात बेटी, पतोहु व उनकी पत्नी का था। मौके पर एएसपी राज पहुंच कर तहकीकात की। हालांकि पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटना से जुड़े सुराग तलाशने का प्रयास किया। लेकिन डॉग स्क्वॉड कोई ठोस जगह तक नहीं पहुंच पाया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

मोतिहारी नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 252 करोड़ का बजट पेश किया गया। जिसे चर्चा के बाद पारित कर दिया गया। इस बार 61 लाख 1 हजार 373 रुपये लाभ का बजट पेश किया गया है। बजट में कुल खर्च 252 करोड़ 39 लाख 10 हजार बताया गया है। वहीं आय 176 करोड़ 63 लाख 55 हजार होने का अनुमान लगाया गया है। जबकि पहले की अवशेष राशि 76 करोड़ 36 लाख 56 हजार 373 रुपये है। बैठक की अध्यक्षता महापौर प्रीति कुमारी ने की। 65 करोड़ की आमदनी का है अनुमान बजट में नगर निगम को अपने स्रोत से 65 करोड़ की कमाई का अनुमान है। प्रभारी नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ की आमदनी हुई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में 32 करोड़ की राशि आयी थी। जबकि खर्च 14 करोड़ रुपये ही हुए।

मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। बरियारपुर स्थित बालिका गृह में वर्तमान में 95 बालिकाएं व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 11 शिशु आवासित हैं। डीएम ने जायजा लेते हुए बालिका गृह की बालिकाओं से बातचीत की। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को बच्चों के समुचित देख रेख का निर्देश दिया। विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान में आवासित बच्चों के दत्तक ग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने व उनके स्वास्थ्य का समुचित ख्याल रखने का निर्देश दिया। मोके पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ममता झा,अधीक्षक ,समन्वयक आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना 1 अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को लेकर शुक्रवार को डीआरसीसी सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। उन्होंने कहा कि आर्थिक हल युवाओं के बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम व मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना अंतर्गत अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। जिसको लेकर अनुमंडलवार कार्यशाला की तिथि निर्धारित की गयी है। डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में और अधिक आवेदन प्राप्ति के लिए छात्र- छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एग्रीमेंट के कार्य में तेजी लाने के लिए सहायक प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ताकि छात्रों को समय पर ऋण प्राप्त हो सके। डीआरसीसी के प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि अरेराज अनुमंडल 25 अप्रैल, मोतिहारी सदर 26 अप्रैल, पकड़ीदयाल 27 अप्रैल, रक्सौल 28 अप्रैल,चकिया 9 अप्रैल व सिकरहना अनुमंडल के लिए 10 मई को डीआरसीसी में कार्यशाला का आयोजन होेगा। मौके पर डीआरसीसी प्रबंधक चंदन चौहान,सहायक प्रबंधक मनीष कुमार, फरहान आलम, वरीय मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार सिंह,नागेन्द्र प्रसाद आदि थे।

1.कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने फिर की जातिगत जन गणना की मांग, राहुल गांधी ने कहा 'जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी'। 2.पुलवामा पर शरद पवार बोले सरकार सैनिकों की रक्षा नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में रहने का हक़ नहीं। 3.बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 29 हुई, नितीश कुमार ने किया 4 लाख मुआवाजे का एलान। 4.महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिंदे और अमित शाह के कार्यक्रम में लू लगने से 12 लोगों की मौत। 5.एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने कुल 14 पदक हासिल किए।

पूर्वी चंपारण जिले में शराब मामले में गिरफ्तार दो और बंदी की मौत हो गई है।मोतिहारी सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र में इलाज के दौरान गुरुवार को एक कैदी की मौत हो गयी। मृत कैदी अजय सहनी चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैसाहां गांव का रहने वाला था। दंडाधिकारी की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। 19 अप्रैल को भी नशामुक्ति केन्द्र में इलाजरत बंदी सुगौली छपवा के महेन्द्र मांझी की मौत हो गयी थी। दूसरे कैदी श्याम नारायण मुखिया की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाने के दौरान हो गई। उसे चार अन्य कैदियों के साथ गुरुवार को मोतिहारी सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। बाकी चार श्रवण राम, सूरज साह, शंभू मांझी व छेदू महतो का इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है। सभी को 17 अप्रैल को पकड़ा गया था। अजय को भी शराब के साथ 17 अप्रैल को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा था। जेल गेट पर पहुंचते ही बंदी का हाथ-पैर कांपने लगा। जेल प्रशासन ने इलाज के लिये सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र भेज दिया। तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को उसकी मौत हो गयी। 17 अप्रैल से अब तक 22 बंदियों को जेल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र भेज चुका है। पुलिस ने सभी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। हैरानी यह कि शराब के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं और जेल गेट पर पहुंचते ही तबीयत जाती है। उसे नशामुक्ति केन्द्र में इलाज के लिये भर्ती कराया जा रहा है और तीन दिनों बाद उनकी मौत हो जा रही है। दो बंदियों की अब तक मौत हो गयी।