मोतिहारी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए अवशेष भूमि के भूअर्जन में दायर सीलिंग वाद के कारण फिर पेच फंस गया है। इस वाद के कारण 165 एकड़ भूमि के प्रस्ताव पर शिक्षा विभाग के द्वारा अबतक अधियाचना की सहमति नहीं मिल पायी है। सहमति नहीं मिलने से भूमि अधिग्रहण का कार्य फिर लटक गया है। जिसको लेकर डीएम ने भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव पर अधियाचना के लिए सहमति देने को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। शिक्षा विभाग ने अवशेष भूमि के बारे में मांगी थी रिपोर्ट शिक्षा विभाग पटना के द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए अवशेष भूमि की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। जिसको लेकर जिला भूअर्जन विभाग के माध्यम से डीएम के द्वारा रिपोर्ट भेजी गयी है। जिसमें अवशेष भूमि की वर्तमान स्थिति सीलिंग वाद दायर बताया गया है, जो लंबित है। उक्त वाद में अद्यतन अंतिम आदेश पारित नहीं किया गया है।