जिला श्रम विभाग ने बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस लिया है। इसी क्रम में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में नगर और आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिला श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि जांच के क्रम में कुल पांच प्रतिष्ठानों क्रमश पकड़ीदयाल के मां काजल रेडिमेड से एक बाल श्रमिक, कोजी स्वीट्स से दो,मोतिहारी के महालक्ष्मी वस्त्रत्तलय एवं मिलन वस्त्रत्तलय से एक-एक बाल श्रमिक तथा ज्वेलर्स की एक दुकान से दो बाल श्रमिकों सहित कुल सात बाल श्रमिकों को धावा दल की टीम के द्वारा विमुक्त कराया गया। नियोजकों के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के तहत संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं जबकि सभी विमुक्त सात बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर उन्हें बाल गृह में रखा गया है। विशेष धावा दल की टीम में प्रभारी सदर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरफराज अहमद खान व पकड़ीदयाल के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रत्यूष सहित केसरिया के सुरेंद्र कुमार, प्रयास संस्था से विजय कुमार शर्मा, चाइल्ड लाइन से मधु कुमारी, डंकन हॉस्पिटल रक्सौल से संदीप कुमार चौरसिया तथा पुलिस लाइन के दस पुलिस कर्मी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम शामिल थी।
प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ घोड़ासहन का तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी के बंजरिया प्रखण्ड के पचरुखा पूर्वी पंचायत के अजगरवा ग्राम स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय , अजगरवा के सभी कमरों में ताला जड़ दिया है । ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मिड डे मील का संचालन महीनों से नही किया जा रहा है। छात्रों की हाजिरी भी महीनों से बाकी है । विद्यालय के कई कमरों का फर्श आज तक नहीं बना है। हाई स्कूल के नव निर्मित भवन में भी कई कार्य अभी भी बाकी है। मौके पर उपस्थित ग्रामीण त्रिलोकी मुखिया, दशरथ सहनी, पूर्व सरपंच जयगोपाल दास, सियालाल सहनी, श्रीभगवान सहनी, रामानन्द सहनी, चैत सहनी आदि ने बताया कि एच एम मिड डे मील का संचालन नही ंकरते हैं तथा उपस्थित चालीस छात्रों की जगह पांच सौ से छह सौ छात्रों की हाजिरी बनाकर एवं बनवाकर सरकारी राशि की लूट खसोट करते हैं। शिकायत करने पर छात्रों की हाजिरी काटकर छात्रवृति व अन्य लाभों से वंचित करने की धमकी देते है। जब तक विद्यालय की उच्चस्तरीय जांच नहीं होती ग्रामीण विद्यालय में ताला बंद रखेंगे। ग्रामीण विद्यालय की उच्च स्तरीय जांच पर अड़े हैं । वही गुरुवार को शिक्षकों ने विद्यालय के बरामदा तथा प्रांगण में छात्रों को कुछ देर पढ़ाया तथा समय पूर्व चलते बने । इधर एच एम श्री गुप्ता ने सभी आरोपों से इनकार किया है ।
मोतिहारी समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के अंतर्गत एमडीए अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा की गई। मौके पर जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, आरबीएस के डीसी डॉ मनीष कुमार,एफएलए चंद्रभानु सिंह व अन्य लोगों ने सर्वजन दवा का सेवन किया।जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जिसे हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। यह क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद 10 से 15 वर्ष के बाद मनुष्यों में यह हाथीपांव, हाइड्रोसील, महिलाओं के स्तनों में सूजन इत्यादि के रूप में दिखाई देता है। यह शरीर को अपंग एवं कुरूप करने वाली बीमारी है। इससे सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प एमडीए राउण्ड के दौरान सर्वजन दवा सेवन करना है। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता के द्वारा ही सर्वजन दवा सेवन से फाइलेरिया का उन्मूलन सम्भव है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोग दवा का सेवन करें। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय ने बताया कि 10 फरवरी से अगले 14 दिनों तक जिले के 23 प्रखंडों में 2163 दलों के द्वारा 49 लाख 38 हज़ार 4 सौ 34 लोगों को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी, इसमें इस बात का ध्यान रखना है कि आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही दवा खानी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव को 2 से 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 1 गोली और अल्बेंडाजोल की 1 गोली, 6 से 14 वर्ष के बच्चों को डीईसी की 2 गोली व अल्बेंडाजोल की 1 गोली तथा 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी की 3 गोली व अल्बेंडाजोल की 1 गोली खिलाई जाएगी। डॉ शर्मा ने बताया कि खाली पेट दवा नहीं खानी है। उन्होंने दवा खाने से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताया कि दवा खाने से शरीर के अंदर मरते हुए कीड़ों की वजह से कभी-कभी किसी व्यक्ति को सिर दर्द, बुखार, उल्टी, बदन पर चकते एवं खुजली हो सकती है । इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह स्वतः दो-एक घंटे में ठीक हो जाएगा। फिर भी ज्यादा दिक्कत होने पर ऐसे लोगों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।
मोतिहारी के पकडीदयाल-मधुबन पथ में सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। वही चार घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जाते हैं। घटना सतोषी माता मंदिर के समीप की बताई जाती है। मृतक की पहचान नरेश साह के रूप में हुई। सुचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। वहीं शव को पोस्टमार्टम में भेजा।
मोतिहारी सदर अस्पताल 45 बेड का नीकू वार्ड (नवजात गहन चिकित्सा इकाई) बनने जा रहा है। इसका निर्माण बीएमसीआईएल करेगा। नया नीकू वार्ड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके भवन पर लगभग 5 करोड़ खर्च की जाएगी । अगले वर्ष तक यह भवन तैयार हो जाने का उम्मीद जताई जा रही है। हर बेड से जुड़ेगी ऑक्सीजन पाइपलाइन नीकू वार्ड पूरी तरह वातानुकूलित होगा। ऑक्सीजन का पाइप लाइन हर बेड से जोड़ा जाएगा। हर बेड के सामने वेंटिलेटर मॉनिटर लगा होगा। बेड भी आधुनिक होगा। बेड हाईड्रोलिक होगा। दवा व उपकरण की सुविधा भी इसी वार्ड से अटैच रहेगा। डॉक्टरों के चेम्बर से लेकर स्टॉफ रूम भी रहेगा। विशेषज्ञ डॉक्टर व स्टॉफ नर्स की डॺूटी लगेगी। फिलहाल सदर अस्पताल में12 बेड का पीकू वार्ड चल रहा है। नया आउटडोर भवन बनकर तैयार, 15 को होगा उद्घाटन सदर अस्पताल को नया आउटडोर मिलने जा रहा है। नए भवन में कई विभाग का आउटडोर शुरू होगा। नये आउटडोर का भवन चार मंजिल है। यहां दवा से लेकर अन्य काउंटर चलेगा। नया भवन बनने से मरीजों को न तो बरसात में भींगते हुए दवा काउंटर जाना होगा और न तेज धूप में खड़ा हो कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह सब भवन के अंदर से होगा। पहले बने आउटडोर में यह सब सुविधा नहीं थी। अब दोनों आउटडोर को एक साथ मिला देने से मरीजों की सुविधा बढ़ जाएगी। बताते हैं कि इस साल के अंत तक सदर अस्पताल में बन रहे सौ बेड का मदर चाइल्ड केयर हॉस्पिटल भी चालू कर दिया जायेगा। एक ही भवन में जच्चा बच्चा के इलाज से लेकर जांच की सुविधा रहेगी। प्रसव से लेकर अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, बंध्याकरण ऑपरेशन की सुविधा होगी। दवा काउंटर भी यहां रहेगा। इसके अलावे जीविका दीदी का मेस भी इसी भवन में चलेगा। ताकि ताजा व गरम भोजन व नाश्ता मरीजों को मिल सके। इसके लिए विशेष व्यवस्था होगी । 75 बेड का कोरोना वार्ड होगा चालू करीब 75 बेड का कोरोना वार्ड भी इस साल चालू कर दिया जाएगा। इन वार्ड भी वातानुकूलित होगा। ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन से जुड़ा रहेगा। वेंटिलेटर से लेकर मॉनिटर तक लगा रहेगा। ऐसे में अब सदर अस्पताल में करीब 250 बेड की सुविधा रहेगी। कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि नया आउट डोर भवन 15 फरवरी से चालू कर दिया जाएगा। नए बन रहे अन्य भवन भी इसी साल चालू होने की उम्मीद है।
पीपराकोठी सजही नदी पुल के समीप घायल अवस्था में मिले युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफसिल थाना के मच्छहां निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। मृतक के भाई मच्छहां मुफसील थाना निवासी अर्जुन कुमार के आवेदन पर दर्ज कराई गई एफआईआर में मच्छहां मुशहरी टोला के कृष्णा मांझी व उत्तरवारी टोला के पवन प्रसाद का नाम शामिल हैं। बताया कि दोनों संध्या उसके दरवाजे पर आये और उसके भाई राकेश कुमार को किसी पार्टी मे भोज खाने के लिए बाइक से बुलाकर ले गये। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तब परिजन राकेश की खोजबीन करने लगे। इस दौरान कृष्णा मांझी के दरवाजे पर जाकर पुछा तो उसने बाइक की चाबी वह मोबाईल लौटाते हुए कहा कि मैं अकेले भोज खाकर चला आया हूं। तब परिजनों को अनहोनी की आशंका बढ़ गई और गहनता से खोजबीन शुरू कर दी। इस क्रम में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति को मारपीट कर सजही नदी पुल के निचे फेंक दिया गया है। जहां ग्रामीणों की सहयोग से उसकी तलाश की गई । तो राकेश घायल अवस्था में पुल के निचे बेहोश पड़ा मिला। उसके बाद उसे उठाकर मोतिहारी छितौनी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तहकिकात कर रही है।
मोतिहारी से दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां दहेज के लोभियों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया। मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लिखा है कि 2 लाख रुपये के लिए उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला। पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव के रहने वाले जयमंगल प्रसाद यादव ने 28 मई 2019 को अपनी बेटी रुबिता की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू राय से की थी। शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन धीरे-धीरे रुपयों की डिमांड होने लगी। पति समेत ससुराल वाले बहू को 2 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद मंगलवार युवती की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाकर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद मृतका के मायके में कोहराम मच गया पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार का आरोप है कि स्थानीय थाने ने उनकी कोई मदद नहीं की। जिसके बाद उन्होंने डीएसपी ऑफिस में जाकर मदद की गुहार लगाई। पिता जयमंगल प्रसाद यादव ने बताया बेटी की हत्या की बात उन्हें रिश्तेदारों से पता चली। खबर का पता चलते ही वह बेटी के ससुराल पहुंचे और देखा की घर पर ताला लगा हुआ है और सभी लोग फरार हैं।
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के सिंघिया गुमटी संख्या 163 पर एक पिकअप चालक की लापरवाही से बिजली आपूर्ति बाधित होने से रेलखंड पर करीब चार घंटे से रेल परिचालन बाधित है। बताया जा रहा है कि संध्या 0615 बजे के करीब डाउन बांद्रा एक्सप्रेस के आने की सूचना पर गेटमैन रेल फाटक बंद कर रहा था। इसी दौरान एक भूसा लदे पिकअप के लापरवाह चालक ने गुमटी के बूम में धक्का मार दिया। जिससे गुमटी का बूम ओएचई तार से जा टकराया जिससे बिजली बाधित होने से डाउन बांद्रा एक्सप्रेस गुमटी से कुछ पहले बंद हो गयी और रेलखंड पर परिचालन ठप हो गयी। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी ने कंट्रोल व आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। टावर वैगन मंगाकर ओएचई तार जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं ट्रैक पर फंसी बांद्रा एक्सप्रेस को सुगौली से डीजल इंजन मंगाकर उससे जोड़कर मोतिहारी स्टेशन लाया जा रहा है।आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि पिकअप को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तुरकौलिया के मेडिकल टीम द्वारा जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित जयसिंहपुर बेलघटी के रामनाथ राम की डेढ़ वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी को हृदय रोग के सर्जरी के लिए बिहार सरकार के खर्चे पर मंगलवार को अहमदाबाद के लिए भेजा गया। कार्यक्रम के प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ धीरज कुमार ने बताया कि इस बच्ची को दूध पीने, रोने , दौड़ने, तेजी से चलने के दौरान उनके चेहरे पर पसीना होता है। चेहरे का रंग नीला पड़ जाता है और सांस फुलने लगता है। जांच के दौरान इस बच्ची के हृदय में वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट(वीएसडी) पाया गया। इसका उपचार सर्जरी के माध्यम से होता है। सरकारी खर्चे पर अंशिका कुमारी को हृदय रोग के सर्जरी हेतु श्री सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद भेजा गया है। मालूम हो कि तुरकौलिया प्रखंड से हृदय रोग से ग्रसित सेमरा टोला के मंटू कुमार व शंकर सरैया चौक की नंदिनी रस्तोगी का निशुल्क सफल हार्ट सर्जरी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व में हो चुकी है और दोनों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।