पीपराकोठी एनएच पर मठबनवारी के समीप बिना लाइसेंस के आरोप में चल रहा एक पेट्रॉल पम्प को आईओसीएल व प्रशासन ने सील किया। सील की सूचना के पूर्व सभी कर्मी व संचालक पेट्रॉल पम्प छोड़ फरार हो गए। पम्प का नोजल भी हटा लिए। स्थल पर पम्प के नाम संबधी किसी प्रकार का बोर्ड भी नहीं लगा था। प्रशासन द्वारा उसके जमीन के नीचे लगी टंकी को सील किया गया है। कंपनी को सूचना मिली थी कि पेट्रॉल पम्प अवैध रूप से संचालित हो रहा है। पम्प पर डीजल व पेट्रॉल अन्य के मुकाबले सस्ते दर पर बेचे जा रहे थे। बताया जाता है कि एमडी ऑयल नाम से चल रहे इस पेट्रॉल पम्प का अवैध होने की शिकायत पर माप तौल अधिकारी सोमवार को जांच में आए थे। परंतु पम्प को सील नहीं किया गया। मंगलवार को डीएसपी व अन्य अधिकारी पम्प पर पहुंच पम्प को सील किया। बताया जाता है कि ढाका का कोई व्यक्ति एक सप्ताह पूर्व पम्प लगाया था। जिससे बायो डीजल के नाम से तेल उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर बेचा जाता था। प्रचार-प्रसार के लिए एमडी ऑयल के नाम से कार्ड छपवाया गया था। जिसपर संचालक का नाम मो.आलम लिखा गया था। पम्प से 100 रुपये लीटर पेट्रॉल व 83 रुपए प्रतिलीटर डीजल बेचा जाता था।

जिले के महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों के 50 प्रतिशत सीट पर आंगनबाड़ी सेविकाएं बहाल होंगी। अनुबंध के आधार पर इनका नियोजन किया जाएगा। आईसीडीएस निदेशालय ने निर्देश जारी किया है। महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों के पचास प्रतिशत सीट पर नियोजन के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। निदेशालय के पत्र के आलोक में आईसीडीएस के डीपीओ कार्यालय के द्वारा इस दिशा में कवायद शुरू जल्द करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों में 42 सीट रिक्त है। जिसपर आंगनबाड़ी सेविकाओं का नियोजन होना है। इसके अलावा महिला पर्यवेक्षिका के 43 पद के विरूद्ध पूर्व से नियोजन प्रक्रिया चल रही है। डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि इस दिशा में जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मोतिहारी गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण के मैच में बेथल क्रिकेट एकेडमी ने जुलियन क्रिकेट क्लब रेड को 74 रन से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अब्दुल गालिब खान को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए बेथल क्रिकेट एकेडमी की ओर से कुंदन ने 49,मधु ने 48 व आशीष ने 35 रन का योगदान दिया। वहीं, गेंदबाज अब्दुल गालिब खान ने 5 विकेट लिये। जबकि जुलियन क्रिकेट क्लब रेड की ओर से बल्लेबाज चंदन 18,मुनाफ 16,प्रियांशु 15 रन का योगदान दिया। ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-अ पूल-इ के मुकाबले(30 ओवर) में चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू ने जुलियन क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ा जाना व अतिरिक्त के रूप में 60 रन देना जुलियन क्रिकेट क्लब को भारी पड़ा। मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सौरव को मिला।

बिहार राज्य के मोतिहारी में सिंघिया गुमटी  के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र की है, जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रेलवे लाइन पार कर रही थी।उसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंजरिया पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला और उसके पांच वर्षीय पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। महिला की पहचान उसके पास रखे आधारकार्ड से हुई है। जिसमें उसका नाम सोनी देवी है और वह सिघिंया हिवन की रहने वाली है। महिला के पति का नाम अजय महतो है। 

बिहार राज्य मोतिहारी सहारा इंडिया से अपनी मेहनत मजदूरी की जमा पूंजी वापस नहीं मिलने से नाराज निवेशक अब आरपार की लड़ाई में उतर आए हैं। निवेशकों ने शहर के कचहरी चौक पर सहारा इंडिया के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।वही आल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनेलाल साह ने कहा कि कई बार हमलोग संबंधित समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। बेटियों की शादी नही कर पा रहे है। इसलिए इसबार हमलोगों का नारा है, जो हमारा सहारा से भुगतान कराएगा वही सरकार बनाएगा जब तक भुगतान नही 2024 में मतदान नही।

बिहार लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित 68 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 12 फरवरी को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में 32 केंद्र बनाये गये हैं। जहां परीक्षा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पाली में अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा में गड़बड़ी नहीं हो इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। परीक्षा के लिए बनाये गये हैं केंद्रपरीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी, जिला स्कूल, मंगल सेमिनरी, गोपालसाह विद्यालय, मुजीब बालिका प्लस टू विद्यालय, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय, एमएस कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजाराम उच्च विद्यालय तुरकौलिया, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय तुरकौलिया, डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज, एसएनएस कॉलेज, श्री परशुराम गिरि उच्च विद्यालय जीवधारा,एलएनडी कॉलेज मोतिहारी, केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावे नंद उच्च विद्यालय सुगौली, दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय सुगौली, डायट मोतिहारी, महावीर मध्य विद्यालय लुअठहां, जवाहर नवोदय विद्यालय पीपराकोठी, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी, अनुग्रह नारायण सिंह इंटर कॉलेज, सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस बनकट, जीवन इंटरनेशनल स्कूल चांटी माई, कैंब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी सिंघिया हीवन, सीएमजे बनकट, एमकेडी पब्लिक स्कूल, उच्च विद्यालय ढाका, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी, एसपी पब्लिक स्कूल ढाका, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया व बाबूलाल साह बालिका उच्च विद्यालय बाराचकिया शामिल है।

मोतिहारी कला-संस्कृति,साहित्य एवं सिनेमा निर्माण से जुड़ी संस्था रोशनाई फाउंडेशन द्वारा 01 से 03 मार्च 2023 को होने वाले चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव के आयोजन समिति की बैठक शरण कॉम्प्लेक्स में प्रो. रामनिरंजन पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई संचालन रोशनाई फाउंडेशन के महासचिव गुलरेज शहजाद ने किया। बैठक में उक्त कार्यक्रम में कार्यों के किये गए बंटवारे की समीक्षा की गई। उक्त कार्यक्रम में तीन एकल नाटक बूढ़े (लेखक एवं निर्देशक गुलरेज शहजाद, अभिनेता- राणा संतोष कमल, (एनएसडी,नई दिल्ली), विदाउट स्क्रिप्ट ( लेखक,निर्देशक एवं अभिनेता- प्रसाद रत्नेश्वर ) और बड़ा भाँड़ तो बड़ा भाँड़ (विजयदान देथा, अभिनेता-अजय कुमार, एनएसडी स्नातक,नई दिल्ली) के अतिरिक्त आरम्भ (अक्षरा आर्ट्स,पटना), व बिदेसिया (बेगूसराय) फुललेंथ नाटकों की प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही चयनित लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन सुनिश्चित है। चयनित फिल्मों को प्रथम पुरस्कार 35 हजार, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार व तृतीय पुरस्कार में 11 हजार की राशि प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज में एनएसएस व आई.क्यू.ए.सी के तत्वावधान में कार्यशाला शृंखला ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं स्किल डेवलपमेंट’ विषय का शुभारंभ प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने किया। आई. क्यू. ए .सी के को ऑर्डिनेटर डॉ. मनीष कुमार यादव ने स्किल डेवलपमेंट व मशीन लर्निंग को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए इसकी आवश्यकता बताई। मुख्य वक्ता पुरुषोत्तम ने प्रखरता से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट व युवा वर्ग को केंद्र में रखकर अपनी बात रखी।

गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर जिला क्रिकेट लीग दूसरे चरण( पूल-अ) के मैच के 30 ओवर के मैच में हॉक्स क्रिकेट क्लब ने कनौजिया क्रिकेट एकेडमी को 85 रन के अंतर से हराकर आसान जीत दर्ज की। मैच के मैन ऑफ द मैच हॉक्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी बल्लेबाज शशि गुप्ता रहे। मैच में अम्पायर की भूमिका में बी जमा सिद्दकी व चंद्रमोहन रहे। वहीं ग्राउंड-3 पर हुए डिवीजन-अ पूल-इ के मुकाबले(30 ओवर) में विजयी क्रिकेट क्लब ढाका ने रक्सौल क्रिकेट एकेडमी को 29 रन से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजयी क्रिकेट क्लब ढाका के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल कादिर को मिला। अम्पायर की भूमिका में प्रकाश रंजन सिंह व कुमार राज रहे। मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि सोमवार को ग्राउंड-1 पर पहले मुकाबले में बेथल क्रिकेट एकेडमी व जूलियन क्रिकेट क्लब रेड आमने-सामने होंगी। ग्राउंड-3 पर दूसरे मुकाबले में जूलियन क्रिकेट क्लब और चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम सामने होंगी।

मोतिहारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने लगातार दूसरे दिन छापेमारी की है। प्रतिबंधित पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े संदिग्धों की देश विरोधी गतिविधियों को लेकर एक बार फिर एनआईए ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि किसी बड़े नेता की हत्या की साजिश रची जा रही थी। हालांकि, इसे लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। शनिवार रात एक बजे टीम ने मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा से एक युवक को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक की एनआईए पिछले दो दिन से तलाश कर रही थी टीम ने मुजफ्फरपुर में भी रेड डाली है। जिले के साहेबगंज से एक युवक को हिरासत में लिया गया है। ये युवक कौन है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। रेड में दानिश को साथ लेकर टीम उसके घर चकिया थाना के कुआबा पहुंची और घर की तलाशी ली गई। इसी बीच एनआईए को सूचना मिली कि जिसकी तलाश में टीम है, वो शख्स मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा में है। जिसके बाद रात एक बजे छापेमारी कर वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक दिल्ली से आने के बाद पिछले तीन महीने से अपने रिश्तेदार के घर पर रह रहा था।