तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के पूर्व सरपंच प्रत्याशी अशर्फी साह टोला के लालबाबु प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर लालबाबु प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है। जहां उसने बताया है कि वह अपनी जमीन चरगाहां रोड के पास जमुनिया चेवर में शनिवार शाम को देखने गया था। इसी दौरान चरगाहां सड़क पर तुरकौलिया चौक के छोटेलाल प्रसाद के पुत्र रवि कुमार व 4-5 अज्ञात अपराधियों ने बाइक रोक कर नीचे गिराकर गाली गलौज करने लगे। वहीं रवि ने कहा कि इसे मारो। यह बहुत तेज बनता है। इसी दौरान एक युवक ने कनपटी पर नलकटी सटा दिया और बाकी लोग लातघूसा, जूता और बंदूक की बट से मारने लगे। रवि कुमार जान मारने के नीयत से माथा पर लोहे के रॉड से प्रहार किया। जहां दाहिने तरफ माथा कट गया और तेजी से खून बहने लगा। जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। दुबारा सिर पर मार कर सिर फोड़ दिया। हल्ला होने पर आसपास के लोग और उनका पुत्र मुकेश व राजकुमार आए तो सभी लोग भाग गए। इसके बाद उनके दोनों पुत्रों ने उन्हें घायल अवस्था में उठाकर पीएचसी में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
मोतिहारी में हो रहे इंटर परीक्षा में परीक्षा दे रही सोनी कुमारी को सेंटर से लाने गई उसकी छोटी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वहां मौजूद सिपाही जख्मी किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराहा गांव की सोनी कुमारी इंटर की परीक्षा दे रही है। उसका सेंटर जिला स्कूल में पड़ा है। शनिवार को इंग्लिश का परीक्षा था, परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी छोटी बहन 15 वर्षीय रागनी कुमारी के साथ साइकल से रेलवे लाइन किनारे से जा रही थी, इसी बीच वह ट्रेन आ गया और इसे पता नहीं चला और ट्रेक का झटका लग गया, झटका लगने के कारण वह कुछ दूर फेका गई, वही ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुन्ना चौबे उसे उठा कर आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहा इलाज चला है। मुन्ना के इस तत्परता के लिए लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वही किशोरी की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है।
पीपराकोठी में एनएच पर जीवधारा के समीप स्कार्पियो-टेम्पो की भिड़ंत में टेम्पो सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपित चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। घायल की पहचान चंद्रहिया निवासी राम रतन साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घायल टेम्पो पर आलू प्याज लोड कर जीवधारा आ रहे थे। तभी इंडियन पेट्रोल पंप के सामने मोतिहारी दिशा से आ रहा लापरवाह स्कॉर्पियो ठोकर मार फरार हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
मोतिहारी में एनआईए पटना और रांची की टीम ने आज सुबह छापेमारी की है। जिला पुलिस के सहयोग से इस छापेमारी में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने खबर की पुष्टि की है। इस पूरे मामले को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पटना और रांची एनआईए की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी की है। जिसके बाद एनआईए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एनआईए ने मामले में जिला पुलिस से सहयोग मांगा था। किस मामले में छापेमारी हुई है, उसका कारण बताना मुश्किल है। वहीं हिरासत में लिए गए तीनों का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है।
जिले के सरकारी कार्यालय में चल रहे वाहन अगर 15 साल पुराने हो गये हैं तो ऐसे वाहनों की सूची सरकार ने मांगी है। जिसे एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया गया है। बताया जाता है कि जिले में सौ से अधिक वाहन 15 साल या उससे पुराने कार्यालय के आसपास खड़े हैं। कितने पर तो खरपतवार जम गये हैं।मगर समय रहते न तो इसे डाक कराया गया और न कबाड़ में बेचा गया। अब जबकि अधिकांश वाहन सड़ गये है तो इसकी सूची मांगी गई है। सीएस डॉ. अंजनी कुमार ने सभी विभाग से ऐसे वाहनों की सूची मांगी है।
डीएम की अध्यक्षता में गठित कमिटी ने शुक्रवार को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल के लिए समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट से प्राप्त 152 ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकिया में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों का चयन किया गया। सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण ने कमेटी के सभी सदस्यों को पात्रता के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही सभी आवेदनों का जांच प्रतिवेदन को अवलोकन के लिए कमिटी के सदस्यों के समक्ष स्वीकृति व अस्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया। डीएम शीर्षत कपिल अशोक सहित सदस्यों ने अवलोकन के पश्चात 143 आवेदनों पर निर्णय लेते हुए 117 आवेदन को स्वीकृत करने के लिए निर्णय लिया गया। जांच में 26 अपात्र आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। 9 आवेदनों का जांच प्रतिवेदन लंबित रहने के कारण बाद में निर्णय लेने के लिए निदेशित किया गया। डीएम ने निदेश दिया गया कि ऑनलाइन मिले आवेदनों की लगातार स्क्रीनिंग कराकर लाभुकों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना का लाभ लगातार पहुंचाना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड स्तर पर बीडीओ व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करेंगें इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ , सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, ओएसडी नितेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिवेन्द्र कुमार ,रेडक्रॉस के विभूतिनारायण सिंह आदि उपस्थित थे ।
मोतिहारी में लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों पुलिस के हत्थे चढ़े। इसके लिए पुलिस कई दिनों से योजना बना अपराधियों के पीछे लगी थी। जिसके तहत एक साथ दो जगहों पर छापेमारी कर छह अपराधियों को आर्म्स के साथ धर दबोचा। पुलिस ने टीम बना पीपरा व डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र ने को पत्रकारो को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पिपरा थाना अन्तर्गत अमला लखना पुल के समीप कुछ अपराधी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसपी शरथ आरएस, पीपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, डुमरियाघाट थानाध्यक्ष विनय मिश्र, पुलिस अवर निरीक्षक सीता केवट, सहायक अवर निरीक्षक गौतम कुमार को शामिल करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए भेजा गया। जहां पुलिस ने देखा कि लखना पुल के पास एक मोटरसाईकिल लगी है तथा 05 युवक आपस बातचीत कर रहे है, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से पुलिस बल के सहयोग से 04 बदमाशो को पकड़ा गया। पकडे गये बदमाशो में मंटू कुमार टिकुलिया थाना पीपरा, गोलू कुमार टिकुलिया, पीपरा, चंदन कुमार ग्राम सीताकुंड, पीपरा, अनिल कुमार , सीताकंड पीपरा शामिल है। इनके पास दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, व एक बाइक बरामद की गई। वहीं दूसरी घटना की सूचना पर डुमरियाघाट थाना के डुमरिया बाजार वार्ड नं-7 के समीप छापेमारी की गई। जहां पुलिस को आते देख दो बाइक पर सवार चार लोग भाग निकले। जबकि एक पकड़ लिया गया। जिसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक पांच राउंड का रिवाल्वर, एक मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश आदित्य कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह, डुमरियाघाट शामिल है। वहीं उसकी निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह ग्राम सेमुआपुर थाना डुमरिया बाजार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियो ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि वे एक व्यवसायी से रूपया लूटने की नियत से उक्त स्थल पर खड़े थे। वहीं एसपी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मोतिहारी के छौड़ादानो स्टेशन के समीप ट्रेन के धक्के से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद स्टेशन को सूचना मिली। उसके बाद घोड़ासहन आरपीआएफ व रक्सौल जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले गई। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए रेल व थाना पुलिस प्रयास में जुटी हुई है। बताया जाता है कि व्यक्ति लाइन पार कर रहा था, तभी ट्रेन से धक्का लग गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मोतिहारी के डुमरियाघाट पुलिस ने करीब एक क्विंटल चांदी के साथ दो कारोबारी को धबोच। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोग खुद को सोना-चांदी का कारोबारी बता रहे हैं। पुलिस वैध कागजात से बरामद चांदी का मिलान कर रही है। पुलिस ने बताया कि मिलान के बाद ही इसका खुलासा होगा कि जब्त चांदी तस्करी का है। उक्त चांदी यूपी के आगरा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। दोनों कारोबारी समस्तीपुर के बताए गए हैं। बताया जाता है कि वाहन जांच के क्रम में उक्त चांदी जब्त की गई है।