मलाही थाना क्षेत्र के मलाही बाजार में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया है। जिसमें चोरों के द्वारा घर में रखें गहना, कपड़ा व कीमती बर्तन की चोरी कर ली गई है। साथ ही एक बाइक का पूरा कीमती सामान भी खोल लिया गया है। चोरी मामले में मलाही ग्राम निवासी सुभाष प्रसाद ने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ नेपाल में रहकर व्यापार करते है। घर आने पर घर का ताला खोल कर अंदर प्रवेश करने के दौरान देखा कि घर का सभी सामान बिखरा हुआ है। कमरे का ताला भी टूटा हुआ है। वही घर में रखे बाइक का इंजन सहित अन्य सामान चोरों ने बारीकी से खोल लिया है। साथ ही पेटी में रखे सोने का सिकडी, अंगूठी,झुमका, फुलहा व पीतल का बर्तन, कपड़ा, पानी का मोटर, चापाकल सहित लगभग ढाई लाख का सामान गायब है।

शहर में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के एएच 42 से सटे टाटा मोटर्स के समीप कचरे के ढेर में नवजात का फेंका हुआ शव मिला। जिसे देखकर कुछ लोगों ने हल्ला किया। इसके बाद देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग वीडियो बनाने में जुटे थे तो कुछ लोग फोटो खींचने में लगे थे। इस दौरान पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर कचरा के ढेर से बच्ची को निकाला। जिसके बाद एक दिन की नवजात बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बच्ची का शव उजला रंग के चेकदार हगीज व लाल रंग के तौलिया में पाया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल में रखा गया है।

राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन द्वारा संचालित योजना व कार्यक्रम क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत गंगा की सहायक नदियों में प्रदूषण की रोकथाम , संरक्षण व पुनर्जन्म के लिए पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में नदियों के सतह की सफाई को लेकर निर्देश दिया गया। पौधरोपण व नदी फ्रंट के विकास सहित एसटीपी को लेकर चर्चा की गयी। मोतीझील की सफाई को लेकर निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मोतीझील को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए डिसिल्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही जलकुंभी की साफ सफाई करते हुए जैविक खाद निर्माण कार्य को गंभीरता पूर्वक प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। मोतीझील में चार करोड़ रुपये की लागत से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण होगा। कहा कि बोटिंग,लाइटिंग व शौचालय कंपलेक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। डंपिंग यार्ड निर्माण व गंडक नदी के कटावरोधी कार्य को लेकर निर्देशित किया गया। जलकुंभी से जैविक खाद बनाने का कार्य होगा। क्लाइमेट रेजिलियंट एग्रीकल्चर कार्य का अनुश्रवण किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर निर्देश दिया गया। हेरिटेज ट्री ऐप में प्रविष्टि का कार्य को लेकर निर्देश दिया गया। जल जीवन हरियाली मिशन के तहत किए गए कार्यों के अनुश्रवण को लेकर निर्देश दिया गया। बाढ़ नियंत्रण से संबंधित योजनाओं का अनुश्रवण व भीमलपुर जंगल से गुजरती बूढ़ी गंडक के कटाव कार्य के अनुश्रवण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया। डीएम ने एक्यूआई के इंप्रूवमेंट, सरोत्तर झील की सफाई व त्रिवेणी नहर की सफाई आदि पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरोत्तर झील में आनेवाले प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

मोतिहारी में कछुआ तस्करी का खेल जोरो पर है। इसका खुलासा तब हुआ जब वन विभाग को गुप्त सूचना मिली की तस्कर भारी संख्या में बैग में रख कर कछुआ ले जा रहा है। सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने मोतिहारी शहर के मिशन चौक के पास से तीन तस्कर को हिरासत में लिया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 34 पीस कछुआ बरामद हुआ। कछुआ के साथ तीनों तस्कर को कार्यालय लाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। बड़ी कार्रवाई वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग मोतिहारी के संयुक्त नेतृत्व में हुआ जैसे सूचना मिली की बड़े पैमाने पर मोतिहारी में कछुआ की तस्करी हो रही हैं। उसका एक बड़ा खेप मोतिहारी आने वाला है। जिसके बाद वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो और मोतिहारी वन प्रमंडल की संयुक्त के होश उड़ गए, दोनों टीम संयुक्त रूप से उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां से बैग में रखा कछुआ बरामद किया। तीनों तस्कर और कछुआ को वन विभाग ने कार्यालय ला कर पूछताछ की जा रहीं है। कछुआ बरामदगी टीम में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि  तस्करो के हाथो से 34 पीस कछुआ को मुक्त कराने और तीन तस्कर के गिरफ्तारी के बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया की तस्करो के हाथो से जिस कछुआ को मुक्त कराया गया है। वह कछुआ सिड्यूल वन का प्राणी है। जो इन दिनों विलुप्त प्राय श्रेणी में आता है। इसे घर में रखा भी जुर्म हैं ऐसा करने वालो पर कार्रवाई तक किया जायेगा। 

मोतीउर्रहमान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को सिटी क्लब पडरौना उत्तर प्रदेश बनाम दुर्गापुर के बीच खेला गया। बेहद ही रोमांचक संघर्षपूर्वक मुकाबले में दुर्गापुर ने उत्तर प्रदेश को 4-1 से पराजित कर फाइनल में स्थान बना लिया। पहले हाफ में दोनों टीमें आक्रामक दिखीं व गोल करने को लेकर प्रयासरत रही। अंतत दुर्गापुर की टीम पहला गोल करने में कामयाब रही। खेल के 23 वें मिनट पर 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अभिजीत बागड़ी ने दुर्गापुर की ओर से पहला गोल किया। 34 वें मिनट पर 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अभिजीत ने अपना और अपनी टीम की ओर से गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। दुर्गापुर की ओर से जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी अभिजीत ने अपना हैट्रिक गोल दाग कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी जोरदार भिडंत हुई।इस बीच खेल के 68 वें मिनट पर उत्तर प्रदेश के 7 नंबर जर्सी के खिलाड़ी इडाबो ने गोल किया। खेल के 81 वें मिनट पर दुर्गापुर ने एक और गोल दाग दिया। दुर्गापुर की ओर से जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी राहुल मालाकार ने टीम की ओर से गोल कर स्कोर को 4-1 कर दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दुर्गापुर के खिलाड़ी अभिजीत बागड़ी को मुख्य अतिथि डीएसपी राजेश कुमार के हाथों दिया गया । मौके पर टूर्नामेंट के संरक्षक पूर्व विधायक फैसल रहमान, एसडीओ इफ्तेखार अहमद, पूर्वी चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव प्रभाकर जायसवाल,संयुक्त सचिव शंभूयादव , टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज आदि थे।

आईओसी डिपो से रेल फाटक तक झपटमारी के आतंक का पर्याय बने कुख्यात नेपाली झपटमार झुन्ना कुमार को गुरुवार हरैया पुलिस ने एक राहगीर का मोबइल चुराते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। हरैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बतया कि घटना उस वक्त घटी जब नेपाल निवासी अखिलेश यादव रक्सौल मार्केटिंग के लिए आ रहे थे। इसी दौरान झपटमार ने कीमती मोबइल चुरा ली।

मोतिहारी नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के पदभार ग्रहण करने के बाद सशक्त स्थाई समिति के गठन की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए मेयर की ओर से तय कि ये गये सदस्यों के नामों की सूची को नगर विकास विभाग व जिला प्रशासन के पास भेजा गया है। पुष्टि नगर आयुक्त शंभू शरण ने की। इसके आलोक में पत्र जारी होने पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी। इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है। इधर, डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने नगर परिषद चकिया व नगर पंचायत सुगौली व अरेराज नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति के शपथ ग्रहण को लेकर पत्र जारी किया है। जिसके अनुसार, नगर परिषद चकिया में एसडीओ चकिया, नगर पंचायत सुगौली में एसडीओ सदर व नगर पंचायत अरेराज में एसडीओ अरेराज के द्वारा शपथ दिलायी जाएगी।

मोतीझील के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है। पहले चरण में मोतीझील के जलकुंभी की सफाई का कार्य विगत सात माह से शुरू है। मोतीझील के एक भाग के जलकुंभी की सफाई कर मोतीझील के दूसरे भाग के जलकुुंभी की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस भाग में मिस्कॉट मोहल्ले तक जलकुंभी की सफाई का कार्य होना है। जलकुंभी की सफाई कर किनारे पर स्टॉक किया जा रहा है। मोतीझील की गाद सफाई का कार्य शुरू होना है। इसके लिए मुंबई से ड्रेजिंग मशीन प्रस्थान कर चुकी है। अगले सप्ताह मोतिहारी में ड्रेजिंग मशीन के पहुंचने की संभावना है। ड्रेजिंग मशीन के आने पर मोतीझील के गाद की साफ सफाई का कार्य शुरू की जाएगी। मोतीझील से गाद की सफाई कार्य पूरा करने के साथ इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की दिशा में अन्य कार्य प्रांरभ हो जाएंगे। जिला प्रशासन की पहल से मोतीझील के ब्यूटीफिकेशन कार्य में तेजी आ रही है। मोतीझील के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए 23.25 करोड़ रुपये में बुडको के द्वारा एग्रीमेंट किया गया है। इसमें मोतीझील किनारे पाथवे,पार्क का निर्माण, शौचालय,टॉयलेट सहित अन्य कार्य किया जाना है। बुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेयान हैदर ने बताया कि मोतीझील से गाद की सफाई के लिए ड्रेजिंग मशीन आ रही है। ड्रेजिंग मशीन के आने पर मोतीझील से गाद की सफाई का कार्य शुरू होगी।

मोतिहारी पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। नेपाल से दिल्ली ले जा रही चरस के खेप के साथ एनएच पर बंजरिया के समीप पुलिस टीम ने तस्कर को धर दबोचा। दोनों तस्कर को बंजरिया थाना के सिंघीया से गिरफ्तार किया गया है। बाजार में उक्त चरस की कीमत डेढ़ करोड़ बताया जाता है। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर चरस के खेप को बरामद किया है। एसपी ने पुलिस टीम को सम्मानित करने की बात कही है। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मोतिहारी केन्द्रीय विवि के समाजशास्त्रत्त् विभाग के शोधार्थी मनीष कुमार व निखिल पांडेय,आस्ट्रेलिया में होने वाले‘वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी’ में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे। सम्मेलन इन्टरनेशनल सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन(आइएसए)व दीआस्ट्रेलियन सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन (टीएएसए) के तत्वावधान में आयोजित हो रही है। इस बार 20 वां वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर के मेलबर्न कन्वेंशन एंड एग्ज़िबिशन सेंटर में 25 जून से 1 जुलाई 2023 तक आयोजित हो रही है।समाजशास्त्रत्त् विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश व्यास व डॉ श्वेता ने दोनों शोधार्थियो को शुभकामनाएं दी हैं।