थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 74 पथ पर दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी रिटायर्ड फौजी व एक युवक की मौत इलाज के दौरान मोतिहारी में हो गयी। मृत बाइक सवार निरंजन कुमार (20) है। जो मंगलपुर गांव का निवासी है। वहीं, दूसरा मृतक रिटायर्ड फौजी वीरेंद्र मिश्र उर्फ उमाकांत मिश्रा (65) डुमरिया पंचायत के सरेया बदुरहा गांव का निवासी है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जलवाटोली गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार निरंजन व करण को ठोकर मार दिया था। जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसमें निरंजन को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जिसकी मौत गुरुवार को मोतिहारी स्थित अस्पताल में हो गयी।दूसरी घटना में रामपुरवा गांव के समीप पिकअप ने रिटायर फौजी को स्टेट हाइवे 74 पथ में रामपुरवा गांव के समीप एक अनियंत्रित ठोकर मार दिया था।ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मोतिहारी में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया. जिसकी शुरूआत डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की। इस मिनी मैराथन में स्कूली बच्चियों के साथ कई और लड़कियों ने भी भाग लिया था। जिसमें सुगौली गांव की बच्चियों ने सभी को चारों खाने चित किया। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर इस मिनी मैराथन का आयोजन करवाया। यह मिनी मैराथन दौड़ को कचहरी स्थित गांधी मैदान से शुरू करने के बाद राजा बाजार से होते हुए चांदमारी चौक तक गई। उसके बाद वहीं से फिर यू टर्न होकर फिर गांधी मैदान पहुंची. जिसमें कई स्कूली बच्चियों के अलावे अन्य लड़कियों ने भी इस मिनी मैराथन में हिस्सा लिया।  यह दौड़ पांच किलोमीटर की थी। बच्चियों को सशक्त बनाना जरूरी:  इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा इस इवेंट का आयोजन बेटियों के लिए किया गया है। इस मैराथन में भाग ले रही बच्चियां पूरे जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इस दौड़ के आयोजन का उद्देश्य यह है कि हमलोगों को बच्चियों को बचाने के साथ पढ़ाना और सशक्त बनाना सबसे जरूरी है। इसके कई तरीके अपनाए जा सकते हैं। इसी कारण हमने बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा के अलावा शारीरिक और मानसिक रुप से सशक्त बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की है।  इस मिनी मैराथन में शामिल लड़कियों में प्रथम स्थान देवी कुमारी, आशा कुमारी द्वितीय स्थान और कुमंती कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं है। इन तीनों विजेताओं की पहचान पंडित दीनदयाल परियोजना बालिका मध्य विद्यालय सुगौली की छात्रा के रूप में की गई है। जिले के उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने नगद राशि एवं ट्रैकसूट देकर तीनों विजेताओं को पुरुस्कृत किया।

नवयुवक पुस्तकालय मोतिहारी के उत्थान के लिए पदाधिकारियों व पुस्तकालय सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बुधवार को पुस्तकालय परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की। बैठक में पुस्तकालय को आत्म निर्भर बनाने व कार्यकारी समिति के गठन के ऊपर भी विस्तार में सदस्यों से चर्चा की गयी। सचिव सुरेंद्र कुमार चौधरी ने पुस्तकालय को आत्म निर्भर बनाने के साथ भवन निर्माण कार्य को समाप्त करने के दिशा में सुझाव दिये।श्रीप्रकाश चौधरी ने ई-लाइब्रेरी शुरू करने का सुझाव दिया। सदस्यों ने पुस्तकालय के भूमि को अतिशीघ्रअतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुरोध किया।डीएम ने कार्यकारी समिति के गठन में पुस्तकालय के विधान को पालन करने को कहा। जिस पर सभी लोगों ने सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, निदेशक डीआरडीए मेघा कश्यप ,भूमि उपसमाहर्ता सदर संजय कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जितेंद्र कुमार ज्वेलर्स, शैलेंद्र प्रसाद, रामनाथ प्रसाद, त्रिलोकी कुमार, लोकेश कुमार गुप्ता, पवन पुनीत चौधरी थे।

मोतिहारी। जिले के विभिन्न थानों में चौबीस घंटे के अंदर दुष्कर्म व हत्या के प्रयास समेत 38 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि 241.4 देसी शराब, 29.88 लीटर विदेशी शराब, 03 बाइक बरामद की गयी। ढाका, तुरकौलिया, पलनवा, सुगौली, मधुबन व हरसिद्धि के इलाके में छापेमारी की गयी।

लखौरा। पुलिस ने लखौरा मुशहरी टोला में थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 30 लीटर चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

मोतिहारी। डीआरडीए को मनरेगा में व्यवसायियों के द्वारा जो सामग्री आपूर्ति की गयी है उसके रिटर्न दाखिला में विसंगति पायी गयी है। डीआरडीए से जो आंकड़े प्राप्त किये गये हैं उसमें यह गड़बड़ी सामने आयी है। जो सामग्री आपूर्ति की गयी है उसमें राशि के अनुरूप विवरणी दाखिल नहीं किया गया है। दाखिल किये गये विवरणी में रिटर्न कम दिखाया गया है। वैसे व्यवसायियों को वाणिज्य कर विभाग के द्वारा चिह्रित करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे व्यवसायियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल डीआरसी 3 के माध्यम से कर का भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध जुर्माना सहित कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि व्यवसायियों को चिह्रित करने की कार्रवाई की जा रही है।

मोतिहारी बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ टीम ने जीवधारा बाजार स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी कर फर्जी यूजर आईडी पर ई रेल टिकट बनाने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पोस्ट कमांडर पंकज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार शाम जीवधारा बाजार के बुलबुल डेमेज नामक दुकान में छापेमारी कर कैफे संचालक अभिषेक कुमार को दबोचा गया। वह पिपाराकोठी के मधुछपरा का है।तलाशी में उसके लैपटॉप से फर्जी यूजर आईडी पर बनाए गए दर्जन भर से अधिक तत्काल व आरक्षित ई-टिकट मिला है। मुजफ्फरफरपुर -नरकटियागंज रेलखंड पर फर्जी ई-टिकटिंग का धंधा जोरों पर है।

मोतिहारी बरियारपुर चीनी मिल रोड में मंगलवार को दिनदहाड़े मोबाइल झपटकर भागते झपटमार को लोगों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उसका साथी फरार हो गया। लोकल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी के चालक पटना जिले के धनउआ थाने के नवासीचक निवासी किशन कुमार ने पुलिस को बताया है कि चीनी मिल रोड में उससे बाइक सवार दो बदमाशों ने सेलफोन झपटकर भागने लगा। वह शोर मचाते उसके पीछे दौड़ने लगा। इसकी बीच राहगीरों ने झपटमारों को घेरने की कोशिश की। इस दौरान झपटमाराें की बाइक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गयी। एक झपटमार तो फरार हो गया। दूसरा पकड़ा गया जिसका गिरने से पैर टूट गया था। सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना हैकि पकड़े गये झपटमार का नाम बालाजी है जो मुफस्सिल थाने के भटहां गांव का निवासी है। उसके पास से सेलफोन व बाइक बरामद की गयी।

मोतिहारी में ऑपरेशन प्रहार के तहत 24 घंटे में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें हत्या में 02 व दहेज हत्या में 02 आरोपित शामिल है। 21 वारंट का भी निष्पादन किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि इसके अलावा भारी मात्रा में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि देसी शराब 128.7 लीटर, विदेशी शराब 744.6 लीटर, मोबाइल 02, बाइक 02, बोलेरो 01 व मवेशी 02 बरामद किया गया। पिपरा पुलिस ने 60 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ बाइक बरामद की। एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मुफसिल क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 30 ली0 देसी चुलाई शराब बरामद की गयी। शिकारगंज में छापेमारी के दौरान 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है। रघुनाथपुर ओ०पी० क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 207 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है। आदापुर क्षेत्र में 03 लीटर नेपाली शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। हरसिद्धि क्षेत्र में पांच शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए लगभग 6,000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट की गयी है।

मोतिहारी माई स्थान परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, 200 व 400 मीटर दौड़ व लॉन्ग जंप में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। वॉलीबॉल में गांधी मैदान विजेता व पकड़ीदयाल की टीम उपविजेता हुई। वही कबड्डी में लायंस टीम विजेता व सिसवा टीम उपविजेता हुई। बैडमिंटन में लक्की कुमार व वहाब अली विजेता और शिव प्रकाश, प्रिंस कुमार उपविजेता हुए। वही 200 मीटर में उमेश कुमार को प्रथम स्थान, कमलेश कुमार द्वितीय स्थान इऱफान खान तृतीय स्थान प्राप्त किए। साथ ही 400 मीटर दौड़ में धीरज कुमार प्रथम , सुवीर कुमार द्वितीय और विकेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए। महिला 100 मीटर दौड़ में अंचल प्रथम शमा परवीन द्वितीय व प्रिया कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की।