मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी की ओर से बापू सभागार, राजा बाजार में सम्मानित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर की ओर से सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्रत्त् देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मेयर ने बताया कि सर्वप्रथम शहर के नाले की सफाई , टूटी फूटी सड़के व शहर में जाम की समस्या के निदान को प्रथम प्राथमिकता में लिया गया है। इस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9708800007 जारी किया गया । उन्होंने मोतीझील के विकास व शहर के सौंदर्यीकरण पर जोर डाला । अध्यक्षता राजद नेता देवा गुप्ता ने किया । मौके पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद , पूर्व विधायक राजेंद्र राम , राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष बच्चा यादव , डॉ खुर्शीद अजीज , तनवीर खान , नौरज सिंह , राजीव सिंह , एहतेशाम अहमद , अजीत कुशवाहा , पूनम देवी , लाल बाबू खान , सुनील सिंह , दीपक जासवाल , रामेश्वर शाह , मुन्नी लाल यादव , अनिल यादव , मनोज यादव , धीरज यादव , शब्बा खान , शाहबाज खान सहित बड़ी संख्या में लोग थे।

मोतिहारी जिले में ई-श्रम कार्ड योजना के तहत कुल तेरह लाख सत्तर हजार मजदूरों का निबंधन कर ई श्रम कार्ड बनाया गया है। कार्ड बनाने की प्रक्रिया जिले के प्रखण्डों में श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की देखरेख में चलाई जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत निबंधित मजदूरों को प्राप्त होगा। इसके लिए सरकार द्वारा डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जबकि बिहार भवन निर्माण कल्याण बोर्ड से 99 हजार मजदूरों को लेबर कार्ड बिहार सरकार के तहत बनाया गया है। मिलता है सोलह प्रकार की योजनाओं का लाभ श्रम अधीक्षक ने बताया कि मजदूरों का निबंधन होना बहुत जरूरी है। निबंधित मजदूरों और उनके परिजनों का साथ जन्म से अंतिम समय तक निभाता आ रहा है। इस योजना के अंतर्गत निबंधित मजदूरों के परिवार में मातृत्व लाभ दस हजार रूपया प्रति शिशु दो प्रसव तक,अटल पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रू.पेंशन,विकलांगता पेंशन भी एक हजार रू.प्रति माह,स्वभाविक मृत्यु पर आश्रितों को एक लाख तथा दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा निबंधित मजदूरों के पुत्र-पुत्रियों को प्रथम श्रेणी साठ से अस्सी प्रतिशत नम्बरों से मैट्रिक पास करने पर दस हजार से लेकर पच्चीस हजार रुपये नगर पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं।वहीं मजदूरों के पुत्र या पुत्री उच्च शिक्षा के लिए आईआईटी या एम्स आदि में दाखिला लेने पर पांच हजार से लेकर बीस हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो वयस्क पुत्रियों की शादी के लिए निबंधित मजदूरों को विभाग द्वारा पचास-पचास हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी जाती

 आखिर तत्कालीन डीपीएम और सदर अस्प्ताल प्रबन्धक का परिश्रम रंग लाया। कायाकल्प योजना में सदर अस्पताल बिहार में दूसरे स्थान पर आया है। इसपर 25 लाख इनाम सदर अस्पताल को केंद्र की सरकार सुविधा बढ़ाने के लिये देगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम में भी सदर अस्पताल खरा उतरा है। जिसको लेकर सिल्वर प्राइज से नवाजा जाएगा। इसके लिये सदर अस्पताल के डीएस डॉ एसएन सिंह और प्रबन्धक भारत भूषण को पुरस्कार देने के लिये पटना बुलाया गया है। बताते हैं कि प्रधानमंत्री कायाकल्प कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल की साफ सफाई चिकत्सीय व्यवस्था से लेकर दवा की व्यवस्था का चयन राज्य स्तर पर होता है। प्रथम विजेता को 40 लाख दूसरे को 25 लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है। इसी प्रकार तीसरे और चौथे को पुरस्कार मिलता है। बताते हैं कि प्रथम स्थान पर भागलपुर है। इसी प्रकार लक्ष्य कार्यक्रम के तहत देश स्तर पर बनाये गए मानक के तहत सदर अस्पताल की व्यवस्था, ओटी व्यवस्था की जांच होती है। इस कार्यक्रम में भी सदर अस्पताल मानक पर खरा उतरा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि यह सब टीम वर्क और तत्कालीन डीपीएम अमित अचल सदर व अस्पताल प्रबन्धक भारत भूषण को बधाई है। तीन साल पहले मिला था चौथा पुरस्कार ओटी को और अधिक आधुनिक किया जायेगा। एएनसीयू का ओर आईएसीयू का बेड भी बढ़ेगा और वेंटिलेटर भी बढ़ाया जाएगा। साफ सफाई और चककक होगी। डाक्टर विशेषज्ञ की संख्या बढ़ेगी।राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित मानक का लाभ मिलेगा । हॉस्पिटल का बेड बढ़ेगा। विदित हो कि तीन साल के बाद सदर अस्पताल को यह पुरस्कार मिला है। तीन साल पहले चौथा पुरस्कार मिला था। 2016 में प्रथम पुरस्कार मिला था। मगर इस बार डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल की व्यवस्था,साफ सफाई में किये गए बेहतर काम के चलते यह पुरस्कार सदर अस्पताल के प्रबंधक को बेहतर प्रबन्धन के लिये मिला है।

मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर भूमि अधिग्रहण के पूर्व सड़क किनारे बनी दुकानें हटायी जाएंगी। जिला परिषद की भूमि में स्टेशन रोड में करीब 100 दुकानें हैं। इन दुकानों को तोड़कर वहां से हटाया जाएगा। स्टेेशन रोड की दुकानों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण की योजना है। इसको लेकर जिला भू अर्जन विभाग ने जिला परिषद अध्यक्ष को पत्र भेजा है।इसमें कहा गया है कि बापूधाम रेलवे स्टेशन का विकास के क्रम मेें सड़क चौड़ीकरण किया जाना है। सड़क की चौड़ाई कम है। इसके लिए सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। दुकानें जो बनी है वह जिप की जमीन पर है। इसके लिए जिप की सहमति आवश्यक है। जिप के निर्णय के आलोक में विभाग भू अर्जन की कवायद शुरू करेगा। इसके साथ जिप की जमीन में बनी दुकानों को हटाने के लिए दुकान का मुआवजा भी देना होगा। लेकिन जिप की दुकानों को हटाने में आर्थिक क्षति वहन करने के मामले में रेलवे अथॉरिटी के द्वारा पूर्व में असहमति जतायी जा चुकी है। जिससे कारण इस मामले में जिप का निर्णय महत्वपूर्ण है। 11 मीटर चौड़ा बनेगा रोड बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन रोड की चौड़ाई बढ़ाई जानी है। इसके लिए आरएलडीए के अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ पहले दौर की बैठक हो चुकी है। आरएलडीए सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड की चौड़ाई 11 मीटर की जाएगी। रोड चौड़ीकरण के लिए रेलवे ने करीब तीन मीटर चौड़ी भूमि जिला प्रशासन को मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। जिला प्रशासन द्वारा भी रेलवे को हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

बिहार में आधा दर्जन से ज्यादा माओवादी नेताओं की हत्या करके अपराध की दुनिया में दबदबा बनाने वाले कुख्यात नितेश सिंह उर्फ महाराज को यूपी एसटीएफ ने सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। बिहार में उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और अपहरण के 17 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ा गया महाराज उत्तर बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिलों में आतंक के पर्याय बना हुआ था। वह प्रतिबन्धित संगठन आजाद हिन्द फौज का स्वंयभू सरगना है। बिहार पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। नीतेश कुमार सिंह उर्फ महाराज ग्राम, पोस्ट व थाना तरियानी छपरा, जनपद शिवहर, बिहार का रहने वाला है। उसे विभूतिखंड स्थित अवध बस स्टैंड से पकड़ा गया है। महाराज ने पुलिस को बताया कि माओवादी नेता कैलाश राम, रामचन्द्र साहनी, शिवजी राम, सुनील गुप्ता आदि माओवादी नेताओं की हत्या की थी। मोतिहारी जिले के पकड़ी दयाल में हुए सामूहिक हत्याकांड का भी आरोपी रहा है। उसके खिलाफ सीतामढ़ी, मोतीहारी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों में डेढ़ दर्जन से अधिक जघन्य आपराधिक अभियोग दर्ज हैं। कई बार अलग-अलग मुकदमों में जेल जा चुका है. यह भी बताया कि वर्ष 2019 में स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति राजेश राय की हत्या के बाद से फरार चल रहा था।

मोतिहारी नगर सरकार ने विधिवत काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि मोतीझील शहर का गौरव है। इसके विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। इसका पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोतिहारी को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के संकल्प को धरातल पर लाया जाएगा। यह काम सभी वार्ड पार्षदों व शहरवासियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ा निस्तारण को लेकर वर्ष 2018 में प्लांट लगा। लेकिन यह बंद पड़ा है। इसे चालू करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। ताकि एनएच पर डंप हो रहे कूड़े से निजात दिलायी जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में जलजमाव न रहे इसके लिए बरसात पूर्व नालों की उड़ाही सुनिश्चित की जाएगी। शहर में होने वाले जाम की समस्या की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके निदान के लिए सड़कों के चौड़ीकरण के लिए कदम उठाये जाएंगे। वहीं, टेंपु पॉर्किं ग के लिए स्थल निर्धारित होगा। ताकि टेंपो सड़क पर यत्र-तत्र न लगकर निर्धारित जगह पर ही लगे। नगर निगम की भूमि अतिक्रमित होने व लैंड रजिस्टर नहीं होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्टर की मांग की जाएगी। योगदान के बाद मेयर ने नगर निगम के कार्यालय का निरीक्षण किया। वार्ड सदस्यों के साथ बैठक में शहर में सफाई पर हुई चर्चा मेयर के योगदान के बाद सभी नये वार्ड पार्षदों के साथ बैठक हुई। बैठक में डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद व आयुक्त शंभूशरण भी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में सफाई को लेकर मुद्दा उठाया। पार्षदों का कहना था कि एजेंसी के सफाईकर्मी वेतन भुगतान नहीं होने की बात कहते हैं। जिससे वार्डो में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर मेयर प्रीति कुमारी ने कहा कि सफाईकर्मियों का वेतन भुगतान प्रमुख मुद्दा है, जिसका समाधान होगा। वहीं, आयुक्त ने बताया कि नवंबर तक सफाई कार्य कर रही एजेंसी को राशि का भुगतान कर दिया गया है। एनजीओ को अपने सफाई कर्मियों को राशि देनी है। एनएच पर हो रहे कूड़ा के जमाव, वार्ड 17 नकच्छेद टोला में जलजमाव, नये जुड़े क्षेत्रों की समस्याआें पर भी चर्चा हुई।

मोतिहारी शहर के बैंक रोड में स्टेट बैंक के सामने जॉन प्लेयर का शोरूम खुला है। उद्घाटन ढाका विधायक पवन जायसवाल, पूर्व जिप अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता, मेयर प्रीति कुमारी, उप मेयर डॉ लाल बाबू प्रसाद व प्रदेश वैश्य महासभा के प्रवक्ता संजय जायसवाल ने किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस तरह के शोरूम के खुलने से शहर के विकास को गति मिलती है। लोगों की पसंद अब ब्रांडेड सामान हो गए हैं। जिसके लिए ब्रांडेड शोरूम की जरूरत शहर में है। जॉन प्लेयर का शोरूम खुलने से लोगों को सस्ते दर पर अच्छे रेंज में ब्रांडेड कपड़ा मिलेगा। वैश्य महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कहा कि शोरूम में सभी रेंज के कपड़े उपलब्ध हैं।

मोतिहारी नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी शिवकुमार गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मेयर अंजू देवी पति रमेश गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता तथा पुत्र अंजेश कुमार गुप्त के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर कर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप लगाया है। परिवादी ने आरोप में कहा है कि चुनाव के एक दिन पूर्व 27 दिसम्बर 2022 को पूर्व नप अध्यक्ष व उनके पति अपने पुत्र के फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मेयर पद के प्रत्याशी शिवकुमार गुप्त जिनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर छाप है । इस अपील के साथ अंजू देवी का समर्थन करते हुये कहा कि अब आप लोग गैस सिलेंडर पर वोट नहीं देकर अंजू देवी के चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर वोट देकर विजयी बनाएं। इस भ्रामक खबर के कारण परिवादी के पक्ष में मतदान करने वाले उनके चहेते मतदाता गुमराह होकर मतदान नहीं किए।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद जुडिसियल इंक्यवाइरी के लिये प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेज दिया है।

जिले में पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकीय सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए आवासीय होटल निर्माण का प्रस्ताव आना शुरू हो गया है। निजी रूप से निवेशकों से मांगे गये प्रस्ताव के आलोक में चकिया से एक प्रस्ताव विभाग को मिला है। प्रस्ताव मुजफ्फरपुर मोतिहारी रूट के लिए आया है। जिसे जिला पर्यटन विभाग के द्वारा चकिया सीओ को भेजते हुए तीन दिनों के अंदर भूमि संबंधी रिपोर्ट तलब की गयी है। चकिया अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जमीन संबंधी रिपोर्ट डीएम के यहां आएगी। इसके बाद पर्यटन विभाग के द्वारा राज्य सरकार को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जिले के विभिन्न संस्थाओं से भी प्रस्ताव मांगा गया है। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं से लैस मॉडल होटल का निर्माण होगा। ये आवासीय के साथ फुल लग्जरी होंगे। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए तीन रूट में होटल निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें मुजफ्फरपुर-मोतिहारी, मोतिहारी-बेतिया व मोतिहारी-रक्सौल मार्ग में होटल निर्माण होना है। जिसमें एक रूट का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। पर्यटकीय सुविधा के निर्माण कार्य को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान पर्यटकों के ठहरने से लेकर उनकी अन्य सुविधाओं के लिए निवेशकों को पर्यटन विभाग अनुदान मुहैया कराएगा। 15 हजार वर्ग फीट यानी 1.5 एकड़ भूमि में होटल सहित अन्य सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपए मिलेंगे। इस राशि पर कुल लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। 10 हजार वर्ग फीट यानी एक एकड़ भूमि में होटल निर्माण के लिए 35 लाख रुपए या कुल लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। 7500 वर्ग फीट में होटल सहित अन्य सुविधाओं के लिए 10 लाख या कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इसके अलावा आधा एकड़ भूमि में इन सुविधाओं के लिए 20 लाख या कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। इन सुविधाओं के लिए सरकार की ओर से मिलेगा अनुदान सरकार चार प्रकार की सुविधाओं के लिए अनुदान दे रही है। इसमें प्रीमियम मार्गिय सुविधा, स्टैंडर्ड मार्गीय सुविधा, बेसिक मार्गिय सुविधा व वर्तमान मार्गिय सुविधा शामिल है। इसके लिए पूर्वी चंपारण के तीन रूट में भूमि का चयन करते हुए पर्यटन विभाग ने निवेशकों का प्रस्ताव मांगा है। विभाग होटल निर्माण के लिए अनुदान मुहैया कराएगा। जिला पर्यटन विभाग द्वारा निवेशकों से प्रस्ताव के लिए 20 जनवरी को बैठक बुलाई गयी है। बैठक पीजीआरओ के कार्यालय कक्ष में होगी। भाग लेने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस क्लब, रोटरी क्लब,रेड क्रॉस सोसाइटी, रामसन प्लाजा छोटा बरियारपुर, बीके गार्डन होटल मोतिहारी, होटल सिटी इंटरनेशनल मोतिहारी, होटल दिव्यराज छोटा बरियारपुर व राजकुमार थे। होटल बनने के बाद आस-पास के क्षेत्र में खुलेंगे रोजगार के द्वार जिले में तीन रूट में आवासीय होटल बनने के बाद आसपास के क्षेत्रों की तस्वीर बदल जायेगी। दुकानें खुलने का रास्ता साफ होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर बढ़ेंगे। अगल बगल के भूमि का महत्व बढ़ जाएगा। जिले में पर्यटकीय सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवासीय होटल निर्माण के लिए निवेशकों से भूमि संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें विभाग को चकिया से एक प्रस्ताव प्राप्त हुुआ है। अन्य निवेशक भी प्रस्ताव दें,इसको लेकर बीस जनवरी को बैठक बुलाई गयी है। गौरव कुमार, पीजीआरओ सदर सह प्रभारी जिला पर्यटन प्रभारी

मोतिहारी में बिजली चोरी के आरोप में टाउन दो जेई अर्चना कुमारी ने पांच के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें बेलबनवा के मोहम्मद शहनवाज व श्रीकृष्णनगर मुहल्ले के कलावती देवी, रिंकी कुमारी, कृष्णा सहनी और बीरेन्द्र सहनी है। जेई अर्चना ने बताया कि पांचों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।