मोतिहारी जानपुल के पास नीमा के डाक्टर के क्लिनिक पर स्टाफ के साथ मारपीट कर रुपये लूटने की घटना को नीमा संघ ने घोर भर्त्सना की है। संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल खबीर ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि इस तरह की घटना का संघ घोर विरोध करता है। साथ ही अपराधी की तुरन्त गिरफ्तारी के साथ साथ डाक्टरों की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने बताया कि दो रोज पहले डॉ जियायुल के क्लिनिक पर कुछ बदमाशों ने स्टाफ को मारपीट कर बंदूक का भय दिखा कर रुपये की लूट पाट की है।इस मौके पर दर्जनों नीमा के डाक्टर मौजूद थे।
मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के बलुआ टाल में रविवार देर संध्या कार व बाइक के बीच टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। बाइक सवार युवक फायरिंग के बाद फरार हो गये। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी का कहना है कि कार में असंतुलित बाइक सवारों ने टक्कर मार दी । कार सवार व बाइक सवारों के बीच विवाद हुआ।
मोतिहारी मुफस्सिल थाना के अलग-अलग जगहों से एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक बाइक की चोरी हो गयी है। मिशन चौक स्थित आयुर्वेद कॉलेज परिसर से छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात मोहल्ला निवासी प्रणव रंजन के ट्रैक्टर का टेलर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है। वहीं मछहां निवासी राजकुमार सिंह के दरवाजे से चोरों ने उनके दोस्त मो.अबास की स्पलेंडर प्लस बाइक चुरा ली है। राजकुमार सिंह अपने ही गांव के मो.अबास की बाइक बाजार जाने के लिए लेकर आये थे। दरवाजे पर बाइक खड़ी कर घर में खाना खाने गए। जब खाना खाकर जब घर से बाहर निकले तो देखा बाइक गायब थी। दोनों लोगों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर टेलर व बाइक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मोतिहारी। मुफस्सिल थाना के बतरौलिया निवासी रामचन्द्र सहनी (55) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी। वे बतरौलिया चौक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गयी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों से आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी अरेराज मुख्य पथ में गायघाट नर्सरी के समीप रविवार की सुबह बोलेरो गाड़ी व कार में आमने सामने टक्कर हुई। जिसमें करीब एक दर्जन सवार जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज ग्रामीणों ने निजी चिकित्सक से कराया। घायलों में बंजरिया थाना के गोखुला गांव के दयाशंकर प्रसाद का पूरा परिवार शामिल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मोतिहारी की ओर से बोलेरो गाड़ी अरेराज की ओर जा रही थी। जबकि काले रंग की कार मोतिहारी जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो गाड़ी पलट गया। गाड़ी में सवार सभी को ग्रामीण शीशा तोड़कर बाहर निकाले। दयाशंकर ने बताया कि उनके पुत्र दीपू की शादी दिसंबर माह में लखौरा हुई थी। बहु व पुत्र के साथ पूरा परिवार अरेराज बाबा भोलेशंकर के यहां माथा टेकने जा रहे थे। इसी दौरान घटना घटित हुई। जख्मी में उनकी पतोहु, पुत्र दीपू, पुत्री गुड्डी, जई साह की पतोहू सावित्री देवी, चंदा देवी सहित अन्य शामिल हैं। बोलेरो गाड़ी तरकुरवा के जीवुत साह का पुत्र चला रहा था। जबकि कार सवार पहाड़पुर अपने ससुराल से पत्नी को विदा कराने गया था। लेकिन रविवार होने के कारण पत्नी का विदागरी नही हुआ। वह अपने दो साल के पुत्र को लेकर लौट रहा था। वह ढाका का रहने वाला बताया जाता है। कार सवार व उसका छोटा पुत्र भी जख्मी है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के परिजन आकर गाड़ी के साथ सभी जख्मी को ले गए। थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि पुलिस के जाने पहले सभी चले गए थे।
मोतिहारी राजाबाजार के एनएसीसी कैम्प के पास देवी स्थान पर मकर संक्रांति के अवसर पर भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमे बक्सर ज़िले से पधारीं सुप्रसिद्ध कथा वाचिका कविता उर्फ कृष्णा संगीतमय व अति सरल भाषा में उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा सुनाएंगी। ईस्कॉन पटना से पधारे भक्त मंडली के गोविंद मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में संतों के द्वारा झांकियों के माध्यम से कृष्ण लीला की जानकारी दी जाएगी।
मोतिहारी नगर निगम की नयी सरकार शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही विधिवत अपने स्वरूप में आ गयी है। एक लंबे अंतराल के बाद नगर निगम अब वास्तविक रूप से कार्यशील दिखेगा। ऐसे में मेयर, डिप्टी मेयर के साथ ही 46 वार्ड पार्षदों की मजबूत टीम से लोगों की अपेक्षाएं भी काफी बढ़ गयी हैं। एक ओर जहां पूरानी लंबित योजनाओं को धरातल पर लाना होगा, भविष्य को ले प्लानिंग भी करनी होगी। 3.40 करोड़ की लागत स्थापित कूड़ा डिस्पोजल प्लांट का नहीं मिला लाभ शहर से कूड़ा निस्तारण की सबसे बड़ी समस्या रही है। इसके लिए जमला लोड में करीब 3.40 करोड़ की लागत से कूड़ा डिस्पोजल प्लांट लगाया गया था। ताकि कूड़ा का मशीन से डिस्पोजल हो सके। जिससे यत्र-तत्र कूड़ा का हो रहे फैलाव को रोका जा सके। कूड़ा के डिस्पोजल से जैविक खाद व फर्निस ऑयल तैयार करना था। लेकिन प्लांट बंद पड़ा है। इसके लिए इंस्यूलेटर मशीन की खरीद करने की प्लानिंग ठंडे बस्ते में पड़ गयी। इसके चालू नहीं होने से एनएच के दोनों किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वहीं कचरा को डंप करने के लिए नगर निगम को अभी भी पांच एकड़ जमीन की तलाश है।
मोतिहारी में 10 से ज्यादा चीनी की मिल थी, आज वो लगभग बंद हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने मोतिहारी के लोगों से वादा किया था कि वो मोतिहारी चीनी मिल के बने चीनी से चाय पियेंगे। मुझे मोदी जी के वादे का तो नहीं पता मग़र सच्चाई यह है कि उन्हीं के पार्टी के नेता मिल की जमीन का बंदरबांट कर रहें है। कहा कि ज्यादातर लोगों को पांच किलो अनाज नहीं मिलता है, उन्हें चार या साढ़े चार किलो ही अनाज मिलता है। व्यवस्थित तरीके से 40 रुपया प्रति क्विंटल के हिसाब से विधायक से लेकर अफसर और जनप्रतिनिधि तक गरीब जनता से पीसी काट रहे हैं। जल संसाधन मंत्रालय बिहार का एक मात्र ऐसा मंत्रालय है, जो गृह विभाग के अलावा कभी किसी सत्ताधारी पार्टी ने एलायंस पार्टी को नहीं दिया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि अगर कोई लूट-खसोट करता है, तो उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है। क्योंकि नेता अधिकारी कटाव में बह जाने के बहाने बनाते हैं और पैसा हजम कर जाते हैं। जन सुराज पदयात्रा के 104वें दिन की शुरुआत पूर्वी पंचायत के संग्रामपुर प्रखंड स्थित निर्मला पांडे हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया। प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ तिवारी टोला से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा पूर्वी चंपारण के मधुबनी उत्तरी, भटवलिया, बरवा, सरोतर पश्चिमी होते हुए केसरिया प्रखंड के सेमुआपुर पंचायत के निकट ब्रह्म स्थान ग्राउंड में रात्री विश्राम के लिए पहुंचेगी।
मोतिहारी बालिका गृह में दो दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गयी। प्रेम प्रसंग के मामले में बालिका गृह में रह रही एक नाबालिग बच्ची ने सदर अस्पताल में उसे नौ जनवरी को जन्म दिया था। सदर अस्पताल से बालिका गृह लौटने के दूसरे दिन नवजात की बीमार पड़ गयी। इलाज के लिये सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। बालिका गृह के अधीक्षक पूजा कुमारी की देखरेख में शव को पोस्टमार्टम कराया गया।
जिला मुख्यालय के संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय के सभागार में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। इस जॉब कैम्प में जना स्माल फाइनेंस बैंक, मोतिहारी ने भाग लिया। कस्टमर रिलेशनशिप एग्जेक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जॉब कैम्प का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव के द्वारा किया गया ।इसमें 35 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमें कुल 16 अभ्यर्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया। जॉब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव थे।