अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लव में खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर 12 का अंतिम लीग मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने (आर डी पी एस) रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल क्लब को 1-0 से पराजित किया। दोनों ही टीम गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेलेगी। दूसरा मैच अंडर 16 का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स क्लब,मोतिहारी व आदर्श क्लब, कल्याणपुर के बीच खेला गया। खेल में स्पोर्ट्स क्लब अंडर प्रोटेस्ट मैच खेल रही थी। कल्याणपुर दो गोल से मैच जीती। खेल के 70 वें मिनट व 75 वें मिनट पर जर्सी नंबर 3 व जर्सी नंबर 8 शोएब रजा और इरफान आलम ने एक-एक गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा। स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से कल्याणपुर के विरुद्ध चार खिलाड़ी पर प्रोटेस्ट किया गया शोएब रजा जर्सी नंबर 3, इरफान आलम जर्सी नंबर 8,इरफान आलम सेकेंड जर्सी नंबर 1 व नाहिद प्रवेज जर्सी नंबर 4 यह चारों खिलाड़ी गलत आधार कार्ड जमा कर अंडर16 में मैच खेल रहे थे जिस कारण मैच का डिसीजन नहीं हो सका।
नगर पुलिस ने नशे की हालत में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।जमादार जितेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गश्ती टीम गायत्री नगर चौक पर चार लोगों को शोरगुल मचाते हुये हिरासत में लिया। चारों की मेडिकल जांच करायी तो अल्कोहल की पुष्टि हुई उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ियों में बेतिया कालीबाग के मुनमुन कुमार, बेतिया वार्ड 12 के अमित कुमार, सुगौली थाना के सुगौली बाजार के संतोष कुमार आदि है।
स्थानीय बरियारपुर स्थित संस्कार नेत्रालय में 42 लोगों को मुफ्त में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया। आयोजन लायंस क्लब ऑफ मोतिहारी कपल के द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 115 रोगियों ने ऑपरेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। शेष बचे हुए रोगियों का ऑपरेशन जल्द किया जायेगा। इस शिविर के आयोजन में क्लब अध्यक्ष डा. राजेश श्रीवास्तव के अलावा डा. अशोक कुमार, चंदू मिश्रा, नवीन निशांत,अंगद सिंह, अनिल अग्रवाल सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे। इस कैंप के चेयरमैन डा. अशोक कुमार ने बताया कि मानव सेवा हीं सबसे उत्तम सेवा है। बताया कि सोमवार को सभी मरीजों को हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मधुबन थाने में बैठक में जाने के क्रम में पकड़ीदयाल थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत बताया कि थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। अपराध पर नियंत्रण व शराबबंदी सफल बनाने को लेकर निर्देश दिये जाएंगे। लोगों में अच्छा महौल बने व जनता से जुड़कर कैसे काम करें इसको लेकर मधुबन थाने में बैठक बुलाई गई है।
स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने मैच जीता सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबाल लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर सिक्सटीन के दूसरा सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने चेकिया एकेडमी, चकिया को 2-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक दोनों टीम 0-0 की बराबरी पर रही। खेल के 66 वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 7 अफरोज आलम ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली। खेल के 75 वें मिनट पर जर्सी नंबर 18 यश कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 किया। मैच का बेस्ट 22 का पुरस्कार चकिया के जर्सी नंबर 10 राज कुमार को सचिव प्रभाकर जयसवाल ने दिया। दूसरा मैच सीनियर डिवीजन का स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 5-0 से पराजित किया। खेल के 11 वें मिनट व 26 वें मिनट पर जर्सी नंबर 3 बबलू कुमार ने गोलकर स्कोर 2-0 किया ।
मोतिहारी से आये एएलटीएफ श्वान दस्ते ने रक्सौल पुलिस के सहयोग से रविवार शाम धनगढ़वा कोड़िहार धागड़ टोली में छापेमारी करके शराब के बड़े धंधे का भंडाफोड़ किया। पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ श्वान दश्ते ने सुंघ कर जमीन के भीतर छुपाये लगभग सौ लीटर से अधिक अर्द्धनिर्मित शराब के बड़े खेप को बरामद किया।इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि धागड़ टोली में देशी शराब चुलाई का धंधा चोरी छुपे करके जमीन के भीतर छुपा कर रखा जाता है। धंधेबाज इसकी आपूर्ति मांग के अनुसार करते हैं। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है व अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट कर दिया गया।श्वान दस्ते को देखते धागड़टोली में कारोबारी लोगों में अफरातफरी मच गई व सभी फरार हो गए। पुलिस टीम पूरे मोहल्ले की खाली जमीन खोद खोद कर शराब चुलाई के सामान को निकल बर्बाद किया। पुलिस की विशेष टीम को महिलाओं का विरोध भी झेलना पड़ा। परन्तु पुलिस की संख्या को देखते कारोबारियों की महिलाएं हल्का विरोध के साथ शांत हो गई।यह स्थान शहर का ऐसा इलाका है जो धन गढ़वा कौड़िहार पंचायत में आता है। धागड़ टोली का मुख्य आजीवका का साधन चुलाई शराब का निर्माण करके बिक्री करना है। बिहार में भले ही शराबबंदी का प्रभाव व्यापक तौर पर पड़ा हो। परन्तु यहां बारबार छापेमारी के बावजूद भी चुलाई शराब निर्माण का धंधा बतौर जारी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदैव छापेमारी से यद्यपि यहां धंधा बहुत हद तक नियंत्रित है। यहां के लोग धीरे-धीरे दूसरे धंधे से जुड़ने लगे हैं। टोला में आज भी शिक्षा व विकास के साथ साथ सरकार के लाभकारी योजनाओं से लोग वंचित हैं। टोला की एक महिला सरस्वती का कहना है की रोजगार के अभाव में लोग यह धंधा करते हैं।
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्कूल मोतिहारी के प्रांगण में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के प्रस्ताव पर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जिला स्कूल मोतिहारी के प्रांगण में मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम के निर्माण योजना के लिए वास्तुविदीय नक्शा व दो करोड़ 19 लाख 13 हजार रुपये की तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए समर्पित किया गया है। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्य को अविलंब रूप से निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मोतीझील से अतिक्रमण हटाने व ड्रेजिंग मशीन द्वारा मोतीझील से गाद की सफाई करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ, एसडीओ मोतिहारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, जिला खेल पदाधिकारी, डीईओ संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता ई गजेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
मोतिहारीं में नए तौर पर बहाल हुए होम गार्ड जवानों के ट्रैनिंग के पश्चात पासिंग आउट परेड का आयोजन मोतिहारीं स्थित पुलिस कैम्प में आयोजन किया गया । जिसमें मुख्या अतिथि के रूप में बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद पहुचे थे । साथ ही विकास वैभव अपर माह समादेष्टा पटना , अरविन्द ठाकुर पुलिस उप महा निरीक्षक गृह रक्षा वाहिनी , मौजूद थे । कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व् एसपी कान्तेश मिश्रा के नेत्रत्वि में हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद का जिलाधिकरी ने बुके देकर सम्मानित किया । वही मंत्री ने पासिंग आउट परेड कर रहे सभी सिपाहियों का सलामी लिया । इस मौके पर सिपाहियों को संबोधित करते हुए मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि नितीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार युवाओं के किये कार्य कर रही है नतीजतन लागतर युवाओं को नौकरी दिया जा रहा है ।
मोतिहारी के कचहरी चौक पर तीन दिनों से दिव्यांग अधिनियम को लागू करने सहित 32 मांगों को लेकर दिव्यांग जन अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। इस कड़ाके की ठंड के बीच दिव्यांगों की मांगों को सूनने और उनकी हालत को देखने के लिए अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं, जबकि इसी रास्ते रोज जिले के वरीय अधिकारी आते-जाते हैं पर प्रदर्शन दिव्यांग पर किसी की नजर नहीं पर रही है। सैकडो की संख्या में धरना पर बैठे दिव्यांग जन पेंशन की राशि को चार सौ बढाकर तीन हजार रुपये प्रति महीने करने की मांग पर बैठे हैं। धरने पर बैठे दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि दिव्यांग अधिनियम 2016 को लागू कराने और दिव्यांगों को सम्मानजनक जीवन दिलाने के लिए घर और रोजगार के साथ साथ पेंशन की राशि को चार सौ रुपये से बढाकर तीन हजार रुपए करने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा जो राशन मिलता है उसे बढ़ा कर तीस किलो कर दिया जाए। वहीं उनकी मांग है कि हम तो मजदूरी ढंग से नहीं कर पाते हैं, इस लिए सभी को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। धरना स्थल पर बैठे दिव्यांग बीर बहादूर ने गाने के माध्यम से दिव्यांगों की पीडा को बताया इसके अलावा शराब बंदी कानून से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताया।
मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में आज 2 मैच खेले गए। पहला मैच में अंडर 12 का (आरडीपीएस) रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को 2-0 से पराजित किया। मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद 54 वें मिनट पर आरडीपीएस के जर्सी नंबर 7 मोहम्मद नोमान व जर्सी नंबर 9 अरमान ने एक-एक गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 32वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 11 प्रिंस कुमार को गलत खेलने के लिए रेफरी चंद्रिका काजी ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के बेस्ट 22 आरडीपीएस के जर्सी नंबर 4 मोहम्मद रिजवान को आरडीपीएस के टीम मैनेजर व स्पोर्ट्स क्लब के जिम इंचार्ज उज्जवल जायसवाल ने दिया। आज का दूसरा मैच अंडर सिक्सटीन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आदर्श क्लब कल्याणपुर ने रॉयल किंग्स अगरबा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। खेल के दूसरे मिनट में जर्सी नंबर 8 इरफान आलम ने गोलकर 1-0 की बढ़त ली जो मध्यांतर तक कायम रहा। मध्यांतर के बाद 64 वें मिनट पर जर्सी नंबर 5 नाहिद ने गोल कर स्कोर 2-0 किया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 85 वें मिनट पर कल्याणपुर के जर्सी नंबर 9 राशिद रजा को गलत खेलने के कारण रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के बेस्ट 22 रॉयल किंग्स अगरवा के गोलकीपर मोहम्मद इमरान को प्रोफेसर जगदीश विद्रोही ने दिया। मैच के रेफरी शशी ठाकुर, वकार इब्राहिम, मुजीब उर रहमान व चंद्रिका काजी थे। सीनियर डिवीजन में एक मैच आरडीपीएस बनाम अनुज फुटबॉल क्लब मेहसी के बीच खेला जाएगा।