मोतिहारी नगर निगम मोतिहारी के अभ्यर्थियों के द्वारा 10 जनवरी तक दैनिक व्यय लेखा विवरणी पंजी नहीं जमा कराने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। डीआरडीए में खुले कोषांग में 2 जनवरी तक व्यय विवरणी पंजी जमा कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा दैनिक व्यय विवरणी नहीं जमा कराई गई है। आरओ सह डीडीसी समीर सौरभ ने इस बाबत निर्देश जारी किया है। उन्होंने लेखा कर्मियों को भी फोन से वैसे अभ्यर्थियों को सूचित करने का निर्देश दिया है।

मोतिहारी के बसवरिया गांव में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग का विरोध करने को लेकर हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए है। मामले में भीम बैठा ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह प्रेम कुमार की दुकान पर यूरिया खरीदने गया था। जहां प्रेम कुमार ने एक बोरी यूरिया के लिए एक हजार रुपये की मांग की। जब उसने कहा कि एक बोरी यूरिया की कीमत 265 रुपये है वह उतना ही देगा। इतना सुनने के बाद दुकानदार तैश में आकर परिजनों को बुलाकर उसे घर मे बंद कर मारपीट की। उसे बचाने आये उसके भाई मंटू कुमार से भी मारपीट की गयी। मामले में उसने प्रेम कुमार, अशोक प्रसाद, चन्द्रदेव प्रसाद, राजा बाबू, ललन प्रसाद व सुनैना देवी को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

 राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग प्रमंडलीय शाखा मोतिहारी का 26 वां द्विवार्षिक अधिवेशन नगर भवन में रविवार को हुआ। अधिवेशन का उदघाटन सर्किल सेक्रेटरी बीके मिश्र ने किया। संचालन नरेन्द्र कुमार यादव ने किया। उदघाटना भाषण में श्री मिश्र ने कहा कि पोस्टल डिपार्टमेंट का बैक बोन पोस्टमैन हैं। उसे डाक विभाग की पूरी सुविधाएं नहीं मिलती है। इसके लिये लंबा संघर्ष की जरूरत है। अधिवेशन में लोकल मुद्दा, कार्यस्थल आदि समस्या पर चर्चा की गयी। समस्याओं के निपटारे के लिये पदाधिकारी का चयन होता है। जो केन्द्रीय कमेटी से मिलकर लोकल समस्याओं को समाधान पर नीति निर्धारण करते हैं। अधिवेशन में लोकल अधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमें वर्ग थ्री के प्रमंडलीय सचिव अजय कुमार दुबे, डाकिया एमटीएस के प्रमंडलीय सचिव सह प्रांतीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव विजय गिरि चुने गये। वक्ताओं ने संघ के संगठनात्मक स्थिति, आर्थिक स्थिति व कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। कार्यकारिणी की ओर से विगत वर्ष के कार्यकलाप व प्रमंडलीय संघ के कार्य समिति द्वारा अनुमोदित आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया गया। महेश पासवान, प्रेरित कुमार, प्रहलाद यादव, जीवन साह आदि नेताओं ने संबोधित किया।

मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना पुलिस केचंगुल से दर्जन भर से अधिक लोग धक्का मुक्की कर शनिवार रात दो शराबियों को लेकर फरार हो गए। नगर थाना पुलिस ने दोनों को श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले से नशे की हालत में शराब के साथ गिरफ्तार किया था। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामले में दारोगा राज कुमार झा के बयान पर नगर थाने में नौ नामजद व 10 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में प्रशांत पाण्डेय, झुन्नू कुमार, दीपक कुमार तिवारी, दीपक कुमार, रिपू सूदन सिंह, गुड्डू कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू कुमार व उज्ज्वल कुमार पर नामजद तथा आठ-दस अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। विषेश टीम ने एक को पकड़ा मंगल अनुपमा महिला कॉलेज के समीप छापेमारी कर प्रशांत पाण्डेय व झुन्नू कुमार को नशे की हालत में दो खाली तथा एक सीलबंद शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया था। दोनों को लेकर मेडिकल जांच के लिए पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तो संग्रामपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख पति रिपूसूदन सिंह 15 लोगों को लेकर पहुंचे और पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर दोनों को छुड़ाकर फरार हो गए। बाद में श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में छापेमारी कर घोड़ासहन के गोविन्दपुर निवासी दीपक कुमार तिवारी को पकड़ा गया।

मोतिहारी। पुलिस सभागार कक्ष में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र ने शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की। पुलिस कप्तान ने स्वर्ण व्यवसायियों से साफ तौर पर कहा कि पुलिस से आप लोगों की अपेक्षा क्या है। किस तरह से आप व आपका व्यवसाय सुरक्षित रहेगा इस पर राय जानी। राय जानने के बाद यह भरोसा दिया कि महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ायी जायेगी। व्यवसायी अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस हेल्प लाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं। शीघ्र एक्शन में पुलिस आयेगी। एसपी ने सभी स्वर्ण व्यवसायियों को कहा कि अपने प्रतिष्ठान में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाएं। यह कैमरा दुकान के अंदर व बाहर भी रहेगा। कैमरा को कभी बंद नहीं रखें। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस उसका उपयोग कर सकेगी। यह भी सलाह दी गयी कि अपनी दुकान में किसी कर्मचारी या गार्ड को रखते हैं तो उसका नाम पता का सत्यापन लोकल पुलिस से जरुर करा लें।

मोतिहारी। मुफस्सिल थाने के बरकुरवा गांव में बाकी रुपये मांगने पर साजन कुमार को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। जख्मी युवक की मां ने आवेदन देकर विजय पासवान, विक्की कुमार, अरबिन्द कुमार, सुनील पासवान, अनिल पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। महिला ने आवेदन में कहा है कि आरोपित लोगों ने उसके पुत्र से नई बाइक लेने के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपये लिया।

छतौनी थाने के एक दारोगा से पांच हजार रुपये मांगने का वीडियो वायरल हुआ। इसी कड़ी में नगर थाने में उस युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। इस बिन्दु पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि उन्हें जानकारी है। इसकी जांच करायी जा रही है। मालूम हो कि एक केस के पैरवी में एसआई शाहरुख खान से पांच हजार रुपये मांगते राहुल सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। एसआई आगे चल रहे थे और युवक रुपये मांग रहा था। एसआई कुछ जवाब नहीं दे रहे थे। इस बीच छतौनी थाने के एसआई मोहम्मद शाहरुख के बयान पर राहुल सिंह व मुके श पटेल के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज की गयी। जिसमें आरोप है कि सरकारी कार्य में वाधा, गोली मारने की धमकी, रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।

मोतिहारी शहर के मुंशी सिंह कॉलेज में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन जांच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मौखिक परीक्षा के बाद प्रवेश की प्रक्रिया संपन्न हो गयी। उक्त जानकारी प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. अरुण कुमार व कोर्स समन्वयक प्रो. अमरजीत कुमार चौबे ने बताया कि ने दी। उन्होंने बताया कि सत्र 2023 की औपचारिक शुरूआत 9 जनवरी को होगी।

इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे परीक्षार्थियाें जिनका सूचीकरण अथवा परीक्षा शुल्क शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा जमा नहीं कराया गया है,उनका छात्र हित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। यह 9 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। समिति ने पहले ऐसे परीक्षार्थियों का ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी नहीं किया था। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ को पत्र भेज संबंधित शिक्षण संस्थान को परीक्षा मद में बकाया शुल्क जमा करने के लिए निर्देश देने को कहा है। जिले में 35 शिक्षण संस्थानों के पास परीक्षा शुल्क बकाया है

केंद्र प्रायोजित योजना के तहत लायर्स हॉल बनाने के लिए जिला विधिज्ञ किशन को मिला 7005000राशि आवंटन की स्वीकृति मिलने के बाद जिला विधिज्ञ संघ द्वारा जिला प्रशासन भूमि आवंटन का मांग किया था जिस पर जिला प्रशासन ने पैथिक संघ के साइकिल स्टैंड के पीछे वाले जमीन में से भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान कर दिया है उक्त आशय की जानकारी संघ के महासचिव डॉ नरेंद्र देव ने देते हुए बताया कि जिला विधिज्ञ संघ का यह तीसरा भवन होगा भवन निर्माण का शुरू हो जाएगा। आधुनिक सुविधा से सुसज्जित भवन तैयार हो जाने से अधिवक्ताओं को सुविधा होगी।