पुलिस कार्यालय, मोतिहारी स्थित पुलिस सभागार कक्ष में दिसम्बर माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी कान्तेश कुमार मिश्र, ने की। अपराध गोष्ठी में एएसपी सह एसडीपीओ रक्सौल, एएसपी सह एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), एसडीपीओ पकड़ीदयाल एवं एसडीपीओ सिकरहना, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।
हनुमान गढ़ी मोतिहारी में आयोजित श्रीराम कथा यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ सह उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे कथा व्यास आचार्य महंत रामप्रवेश दास जी महाराज ने अपने रामकथा के क्रम में कहा कि राम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने राम कथा का महात्म्य, राम कथा की महिमा तथा माता सती का भगवान के प्रति भ्रम आदि का विस्तृत वर्णन किया।
मोतिहारी के सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में आज एक मैच खेले गए। सीनियर डिवीजन में एथलेटिक्स क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब, ढाका को 3-1 से पराजित किया। खेल के 15 वें मिनट पर एथलेटिक्स क्लब के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद सलीम ने पेनाल्टी के द्वारा गोलकर 1-0 की बढ़त ली। मध्यांतर तक स्कोर 1-0 रहा। मध्यांतर के बाद ढाका के जर्सी नंबर 7 जासीक खान ने 51 मिनट पर गोल कर स्कोर बराबर किया। खेल के 63 वें मिनट व 72 वें मिनट पर जर्सी नंबर 8 व 9 इरफान और नदीम ने गोलकर स्कोर 3-0 जो अंत तक कायम रहा। खेल के 57 मिनट व 68 वें मिनट पर ढाका के जर्सी नंबर 14 और जर्सी नंबर 9 दिलनवाज व सरवर को गलत खेलने के कारण रेफरी मजीबूर रहमान ने पीला कार्ड दिखाया।
मोतिहारी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की संयुक्त बैठक वृक्षा स्थान में हुई। इस अवसर पर हितचिंतक अभियान व धर्म रक्षा नीति कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार अधिवक्ता व संचालन जिला मंत्री मनीष कुमार अधिवक्ता ने किया। वहीं मोतिहारी नगर प्रखंड के संगठन का विस्तार किया गया। जिसमें उमेन्द्र वर्मा वरीय अधिवक्ता को विधि प्रकोष्ठ का जिला प्रमुख व मनीष वर्मा, गणेश ठाकुर अधिवक्ता को जिला सह प्रमुख मनोनित किया गया। मोतिहारी नगर बजरंगदल संयोजक राहुल सिंह सह संयोजक सचिन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, मोहित वर्मा, विक्रम सिंह उर्फ गोलू सिंह व मोतिहारी प्रखंड संयोजक धर्मेन्द्र ठाकुर को सह संयोजक बनाया गया।
मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से छह वर्षीय बच्ची को लेकर भागने के दौरान लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाये युवक का नाम रंजय यादव है जो टिकुलिया गांव का रहने वाला है। इस संबंध में बच्ची की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। महिला ने आवेदन में कहा है कि पांच जनवरी की रात उसकी बच्ची की रोने की आवाज आयी तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे लेकर भाग रहा है। शोर मचाते हुये परिजनों व गांव के सहयोग से उसे पकड़ा गया। युवक के मुंह से दुर्गन्ध आ रही थी।
मोतिहारी। यूको बैंक की मोतिहारी शाखा द्वारा शुक्रवार को बैंक का 80वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक डीएन त्रिवेदी ने यूको बैंक के इतिहास के बारे में प्रमुखता से बताया। उन्होंने कहा कि दी यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड , जो अब यूको बैंक के नाम से जाना जाता है, की स्थापना 6 जनवरी, 1943 को हुई, जिसका पंजीकृत और प्रधान कार्यालय कोलकाता में खुला। यूको बैंक में 22,012 कार्यरत कर्मचारी है ।
मोतिहारी। जिला कृषि विभाग परिसर में शुक्रवार को 4700 किसानों के बीच बटन मशरूम किट का वितरण किया गया। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किसानों के बीच मशरूम किट का वितरण किया गया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ अमरजीत कुमार राय ने बताया कि प्रति मशरूम किट के कुल दर 60 रुपए पर 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया
मोतिहारी सदर अस्पताल की व्यवस्था की जांच करने आयी टीम ने वार्ड वार ,ओटी, आउटडोर सहित लैब की व्यवस्था की जांच की। जांच के क्रम में चेक लिस्ट के अनुसार व्यवस्था पर नंबर दिया।जिसमें सबसे अधिक लेबर रूम की व्यवस्था पर 80 प्रतिशत नंबर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार टीम ने इमरजेंसी व्यवस्था पर, 50 प्रतिशत तो आउटडोर के लिये 50, बच्चा वार्ड 49, आईसीयू में 37, मेटरनीटी वार्ड में 59, ओटी 65,मेटरनिटी ओटी 89, ब्लड बैंक 86, लैब को 36 प्रतिशत अंक मिला है। बताया जाता है कि इस व्यवस्था में सुधार के लिये टीम में विभागवार उपकरण, स्टॉफ व दवा की जरूरत की सूची डीएस से ली है। टीम ने कहा कि प्रबन्धक की व्यवस्था तो ठीक है मगर चिकित्सीय व्यवस्था को अभी और दुरुस्त करना होगा। टीम में पटना से आये ओबेली गोरे ने गुरुवार से ही सदर अस्पताल की सारी व्यवस्था को देखा व मरीजों से भी बात की। मरीजो ंसे दवा से लेकर भोजन को व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ सदर अस्पताल के डीएस , प्रबन्धक भारत भूषण सहित अन्य स्टाफ थे। बताया जाता है कि टीम ने अभी एसएनसीयू, बच्चा वार्ड , एनसीडी सहित कुछ विभाग का अभी नंबर पेंडिंग रखा है। इस संबंध में प्रबन्धक भारत भूषण ने बताया कि टीम को अस्पताल का डिमांड दिया गया है। वहीं टीम का नेतृत्व कर रहे ओबेली गोर ने कहा कि ओर अधिक चिकत्सीय सुविधा बढ़ाने की जरूरत है। विभाग की व्यवस्था के अनुसार प्रतिशत अंक दिया गया है। लेबर रूम की व्यवस्था बहुत बेहतर है।
मोतिहारी नगर के राजा बाजार स्थित शाकंभरी मंदिर में माता शाकंभरी प्राकटय महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रातकाल में चांदमारी स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर राजा बाजार शाकंभरी मंदिर तक इकावन चुनरी की निशान सह चुनरी यात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी थी।रंग-बिरंगे परिधानों से सजी पगड़ीधारी महिलाएं माता की जय-जयकार करती हुई और नगर के मुख्य चौक-चौराहों से गुजरती हुई आयोजन स्थल पर पहुंची थी। फूलों से हुआ माता का शृंगार शाकंभरी परिवार के संयोजक महेश अग्रवाल व माता सेवक रवि केजरीवाल ने बताया कि चुनरी यात्रा की समाप्ति के साथ माता शाकंभरी की प्रतिमा को सजाकर पूजा-अर्चना आरंभ हो गयी थी। महोत्सव को लेकर माता का अलौकिक श्रृंगार फूलों और साग-सब्जियों से कर भक्तिभाव पूर्वक वातावरण में उनकी पूजा-अर्चना मुख्य यजमान दम्पति प्रिया मुरली सरार्फ ने की। मौके पर उपस्थित शाकंभरी परिवार के सभी सदस्यों ने परिवार, समाज व देश के कल्याण की मंगलकामना की।
मोतिहारी। रेलवे स्टेशन रोड डाक बंगला चौराहा पर पांच जनवरी की सुबह कार हादसा में नगर थाने में दो एफआईआर दर्ज की गयी है। पहली एफआईआर बिजली विभाग की जेई अर्चना कुमारी ने कार चालक उपेन्द्र कुमार के खिलाफ दर्ज करायी है। आरोप है कि बिजली का पोल टूटने से विभाग को 21 हजार पांच सौ रुपये का नुकसान हुआ है। दूसरी एफआईआर बेलीसराय के जख्मी संजय की मां प्रीति देवी ने दर्ज करायी है। जिसमें आरोप है कि लापरवाही से कार चलाते हुये उसके बच्चे को ठोकर मार दी। पांच जनवरी को लापरवाह कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए थे। दोनों इलाजरत है। पुलिस ने कार को जब्त कर ली है।
