मोतिहारी। मुफस्सिल थाना के जमला रोड से विट्टु कुमार की बाइक चोरी हो गयी। वह किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वहीं धरमुहा के संजय ठाकुर की बाइक उसके दरवाजे से चोरी हो गयी। चोरी के दो मामलों की एफआईआर दर्ज की गयी है।

मोतिहारी केन्द्रीय कारा के सजावार बंदी राम नारायण पाठक (84) की इलाज के दौरान शुक्रवार को सदर अस्पताल में मौत हो गयी। वह केसरिया थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव का रहने वाला था। 29 दिसम्बर से सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। हत्या के मामले में 24 मार्च 2017 को कोर्ट ने उसे सजा सुनायी थी। काराधीक्षक विदु कुमार का कहना है कि हाईपर टेंशन के कारण लकवा रोग से ग्रसित था। दंडाधिकारी मणिभूषण प्रसाद की देखरेख में मेडिकल टीम के सदस्य डॉ मुकेश कुमार, डॉ एसके झा व डॉ सफी इमाम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जेल सूत्रों का कहना है किे बंदी का उम्र अधिक था। हाई बीपी के कारण वह लकवा रोग्र से ग्रसित हो गया था। जेल में इलाज बाद बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 22 मार्च 2017 को बंदी गिरफ्तार होकर जेल आया था। उसके बाद से वह जेल में ही सजा काट रहा था।

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गयी। मृत युवक का नाम राजन कुमार है जो पीपरा थाना क्षेत्र के भेरखिया टिकुलिया का रहने वाला है। मृतक के पिता विदेशी सहनी ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसका पुत्र घर से खाना लेकर पकड़ीदयाल के एक निजी नर्सिंग में बाइक से ले जा रहा था। पकड़ीदयाल पहुंचने में उसे देरी होने लगी तो खोजबीन शुरु की गयी। खोजबीन के दौरान परिजनों को जानकारी मिली किर वरदाहां के समीप एक सड़क हादसा हुआ है। इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो राजन कुमार ही था। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही मौत हो गयी।

मोतिहारी के कांडों में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बिहार एसटीएफ की टीम ने अलग-अलग छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी को दबोचा। दोनों अपराधी पर हत्या के मामले दर्ज हैं। दोनों पुलिस को चकमा देकर फुलवारी और सीतामढ़ी में छुपे हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कुख्यात अपराधी चंदन राम के द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के कोटवा तुरकौलिया बंजरिया नगर गोविंदगंज हरसिद्धि में कुल 16 मामले दर्ज है। इसके अलावा अन्य कांडों का भी पता लगाया जा रहा है। एसटीएफ विशेष टीम ने मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी चंदन राम पिता भरत राम रघुनाथपुर ओपी रघुनाथपुर का रहने वाला है। बिहार एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले के कुख्यात वांछित अपराधी इंदल महतो पिता योगेंद्र महतो रिगा उमनगर थाना रीवा जिला सीतामढ़ी के कारगिल चौक से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ भी रीगा थाने में सात से अधिक मामले दर्ज हैं।

Transcript Unavailable.

पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी से राजेश कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पगड़ीदयाल थाना में एसडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर पैसा लिया जाता है यह खुलासा तब हुआ जब चोरमा गांव का एक लड़का 1 जून को अपना सिम कार्ड खो जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने गया तो एसडीओ द्वारा 200 रुपया खर्चा के रूप में मांगा गया। जिसका वीडियो उस शिकायत कर्त्ता ने चुपके से बनाया और उस वीडियो को मधुबन मोर्चा के संस्थापक को दे दिया। उन्होने वीडियो जारी कर उक्त एसडीओ पर कारवाही करने की मांग की। जितेंद्र राणा ने कड़ी कारवाही करते हुवे एसडीओ को जल्द थाना से हटाने एवं कड़ी कारवाही करने का आदेश दिया।

Transcript Unavailable.

अंकित तोरी जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गली गली सिम सिम कार्यक्रम काफी अच्छा है इसके माध्यम से अच्छी जानकारी दी जाती जो हमारे लिए लाभदायक सभीत होता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.