नहीं है प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला भवानीपुर तक जाने के लिए सरकारी रास्ता

भरगामा में एक महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 स्थित श्रीदेव यादव के घर के सामने से 18 दिसंबर सोमवार को भरगामा थाना पुलिस ने एक महिला की शव बरामद की है।

फुलकाहा थाना पुलिस ने 62 लीटर शराब के साथ दो बाइक सहित एक नाबालिक को किया गिरफ्तार फुलकाहा थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अलग-अलग कंपनी के 62 लीटर शराब के साथ दो बाइक को जप्त करने में सफलता मिली है वहीं मौके से शराब तस्करी में शामिल एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया है

बेला गांव के एक घर में लगी आग पर 56वीं वाहिनी के जवानों ने किया काबू

नरपतगंज-बिहार सरकार के उदासीन रवैये से अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज बदहाल।

फारबिसगंज : जीविका ने दिया हेल्थ किट का प्रशिक्षण

स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में समस्त सीमा चौकी स्तर तक दिनांक एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीमावर्ती पंचायत बसमतिया वार्ड-06 ए में बने नलजल योजना की टंकी शोभा की बस्तु बनकर रह गया है .लाखों की लागत से बने नलजल योजना एक बर्ष से पड़ा है बंद,पदाधिकारी है बेखबर

नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के पथरदेवा वार्ड संख्या 01 निवासी पूर्व मुखिया बसंत लाल दास के पुत्र विक्रम कुमार दास इस साल बीपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी बने है

उतराखंड के सुरंग में फँसे देश के 41 मजदूरों की जान बचाने वाले दोनों माईनिंग सुपरवाइजर को देशवासियों ने आज किया सलाम. पिछले सत्रह दिनों से चलाये जा रहे रेस्क्यू बेनतीजा होता रहा लेकिन मुन्ना कुरैशी व वकील हसन अपना जान जोखिम में डालकर 41 मजदूरों की जान बचा ली. सभी मजदूर सकुशल बाहर आ गये है.