भरगामा प्रखंड में विधुत तार की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार सिरसिया कला पंचायत के वार्ड संख्या 03 और 04 में 22 नवंबर के देर रात्रि को लगभग 02 किलोमीटर का लगभग 07 से 08 विधुत पोल का 11 हजार पावर के तार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया

जोगबनी-भारत-नेपाल सीमा गेट पर कार्यक्रम का आयोजन, बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प