बिहार राज्य के जमुई जिला से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि देश में श्रमबल भागीदारी दर में महिलाओं का हिस्सा पिछले तेरह वर्षों के दौरान तेजी से गिरा है। यह कामकाजी उम्र की महिलाओं की कुल संख्या की तुलना में वैसी महिलाओं का अनुपात है, जो पारिश्रमिक पाते हुए रोजगार कर रही हैं। इस अनुपात में आयी गिरावट दरअसल एक अरसे के दौरान आयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 वर्ष से 24 वर्ष की महिलाओं के लिए यह अनुपात 1994 में जहां 35.8 प्रतिशत था, वहीं यह गिरते हुए 2012 तक 20.2 प्रतिशत पर पहुंच गया और उसके बाद भी लगातार इसमें कमी आती ही जा रही है। दूसरी ओर अन्य देशों में यह अनुपात 88 प्रतिशत की ऊंचाई का स्पर्श कर रहा है। गौरतलब यह भी है कि भारत में यह गिरावट महिलाओं के भिन्न-भिन्न उम्रवर्गों के साथ ही पूरे महिला श्रमबल में भी सामने आयी है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से संजीवन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम मलेरिया बीमारी से गर्मियों के दिनों में कैसे बबचा जाये इस सम्बन्ध कहते हैं कि मलेरिया मच्छर जनित बीमारी है। इसका प्रभाव दुनियाभर में है।मलेरिया से विश्व में प्रतिवर्ष 50 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित होते हैं।इसमें से लगभग 20 लाख लोगों की मौत हो जाती है।हालांकि, जरा सी सावधानी बरतें तो इससे बचाव संभव है। अगर मलेरिया हो भी जाए तो घबराएं नहीं, इसका इलाज संभव है।यह बीमारी मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह गरीबों के लिए अभिशाप साबित रहा है।गरीब व्यक्ति मच्छरों के चपेट में जल्द आ जाते हैं। साथ ही उनके इलाज की व्यवस्था भी समुचित नहीं होती, जिससे उनकी मौत हो जाती है।तेज बुखार आना,सर्दी-जुकाम होना,चक्कर आना,सांस फूलना आदि। मादा एनोफिलीज मच्छर जब किसी व्यक्ति को काटता है तो उसके परजीवी शरीर के लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश कर जाते हैं। वहां पर उनकी संख्या तेजी से बढऩे लगती है, जिससे प्रभावित व्यक्ति के शरीर में तेजी से खून की कमी होने लगती है। इसके अलावा पीडि़त व्यक्ति का बुखार काफी बढ़ जाता है।अगर बीमारी जल्द पकड़ में नहीं आए तो मरीज के लिए जानलेवा साबित होती है।मादा एनोफिलीज मच्छर प्राय: 10 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ पाते हैं। इसलिए मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव घरों में 10 फीट तक करना चाहिए। बाहरी वातावरण में मच्छर पैदा होने वाले स्थानों पर इसका छिड़काव समय-समय पर जरूर करते रहना चाहिए। मच्छरों पर नियंत्रण से इस बीमारी से बचा जा सकता है।सिविल सर्जन का कहना है कि मच्छरदानी का उपयोग मलेरिया से बचने का सबसे बेहतर उपाय है। इसके अलावा मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग भी लाभकारी होता है।साथ ही जल जमाव वाले इलाके में कीटनाशी का छिड़काव होने से मच्छरों पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलती है। अगर एक बार मलेरिया की बीमारी हो गई तो उसके लिए लंबे समय तक दवाओं का सेवन करना पड़ता है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर रंजन जी ने मोबाइल के माध्यम से कहा कि बीते दिनों चैती दुर्गा पूजा के समय जमुई जिला में हुए हिंसक झड़प के चलते जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ऐसी स्थिति में जिले वासियों को जिले में क्या हो रहा है इसकी जानकारी कहीं से नहीं मिल पा रही थी। उस समय मोबाइल वाणी के द्वारा लोगों तक खबर पहुंचाने का काम किया जा रहा था। मोबाइल के इस पहल का लोगों ने प्रशंसा की और कहा कि अगर उस समय मोबाइल वाणी नहीं होता , तो जिले वासियों को इस समय कोई भी खबर नहीं मिल पाती।

बिहार राज्य के जमुई जिला से स्नेहा कुमारी मोबाइल के माध्यम से शिक्षा पर आधारित एक गीत प्रस्तुत किया है। इस गीत के माध्यम से वे पढ़ाई महत्व को समझाती हैं।

बिहार राज्य के जमुई जिला से रोहित कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्हे गुरुमंत्र कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा ,क्योंकि इन्हे इस कार्यक्रम के ज़रिये जानकारी मिला था कि परीक्षा के समय हड़बड़ाना नहीं चाहिए और पढ़े हुए विषय को परीक्षा से पहले बार-बार पढ़ना चाहिए।इसी तरह से इन्होने पढ़ाई किया और इनका परीक्षा अच्छा गया,इसलिए इन्होने गुरुमंत्र कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद किया है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से प्रभाकर कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कृषि चर्चा कार्यक्रम इन्हे बहुत अच्छा लगता है। कृषि विशेषज्ञ द्वारा दलहनिया फसल पर दिया गया सुझाव व जानकारी इन्हे काफी महत्वपूर्ण लगा और इन्होने इस सुझाव को अपने चना-मसूर आदि फसलों पर अपनाया और इसका फायदा भी हुआ। अभी फसल सुरक्षित है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से निकिता कुमारी गिद्धौर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि उन्होंने गिद्धौर मोबाइल वाणी पर प्रसारित गुरुमंत्र कार्यक्रम को सुना जिससे उन्हें मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली। गुरुमंत्र कार्यक्रम में शिक्षक द्वारा बताया गया कि सभी विषयों की तैयारी किस प्रकार से करनी चाहिए।उन्होंने गुरुमंत्र में बताएं गए तरीकों का इस्तेमाल करके परीक्षा की तैयारी की जिससे वे सफलतापूर्वक परीक्षा दे पाईं और उन्हें उम्मीद है कि वे अच्छे अंकों से परीक्षा में सफल होंगी।

बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत सुगी गांव से हमारी एक श्रोता प्रिया भारती जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक स्वागत गीत प्रस्तुत कर रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.