Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला जमुई,बिहार से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला इकाई की बैठक में प्रधानमंत्री के मन की बात को 24 सितम्बर को मंडल स्तर पर सुनाया जाएगा। साथ ही 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। वहीं दुर्गापूजा समितियों को स्वच्छता की दृष्टि से सम्मानित करने के साथ-साथ दो अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के जमुई आगमन पर तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज साह ने की है, उन्होंने कहा कि युवाओं को जोड़कर जिले में बूथ अवसर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करना प्राथमिकता है। मौके पर महामंत्री विवेक सिन्हा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, रुपक कुमार, निशि वर्मा, विकास कुमार दास, अंकित केशरी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला जमुई से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम राजेश कुमार ने पाइप लाइन से बड़े पैमाने पर पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी के मामले में रंगे हाथ धरे गए अंतरराज्यीय गिरोह के नौ सदस्यों को पांच-पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई और पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में तीन माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।इस मामले में यूपी के मैनपुरी के,बिहार के अलावा बांका के लोग शामिल थे। बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर सिमुलतला थाना के नवनीश कुमार ने सिमुलतला-चंद्रमंडीहपथ पर बिजौताबाद के पास सदलबल छापा मार कर मौके से सभी नामजद आरोपितों को पकड़ा गया।

जमुई जिले से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जब नरेन्द्र मोदी की सरकार ने डिजीटलाइजेशन पर जोर दिया तो जमाना इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जमुई में मामला बिल्कुल उलट है। यहां वर्षों पूर्व गाडि़यों में लगाया जाने वाला डिजीटल नंबर प्लेट और स्मार्ट कार्ड वाला ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन रहा है। करीब एक-डेढ़ साल पहले सभी गाड़ियों में सुरक्षा कारणों से डिजीटल नंबर प्लेट लगाने की कवायद शुरू हुई। एजेंसी को काम दिया गया और वाहनों में धड़ाधड़ ऐसे नम्बर प्लेट लगने लगे जिस पर लगे वार कोड से गाड़ी की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती थी। पूर्व डीटीओ के पूरे कार्यकाल में यह काम लगभग बंद पड़ा रहा और तो और ड्राइविंग लाइसेंस में कागज वाले कार्ड की जगह स्मार्ट कार्ड देने का काम भी धीरे-धीरे बंद हो गया। इस बाबत पूछने पर नए डीटीओ रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने कार्यभार संभालते ही इस बारे में जानकारी मांगी। डिजीटल नम्बर प्लेट लगाने वाले एजेंसी से पटना में संपर्क साधा साथ ही विभाग से भी जानकारी ली और एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर जमुई में अपना आफिस खोलकर नम्बर प्लेट लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पूछने पर बताया कि वे प्रयास कर एक सप्ताह के भीतर डिजीटल नम्बर प्लेट और स्मार्ट कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम प्रारंभ करवा देंगे।

जमुई जिले से दिलीप पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मंगलवार को दिन में दस से चार बजे तक झाझा, सोनो तथा गिद्धौर में उपभोक्ताओं को बिजली कट से परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रिड में मेंटेनेंस वर्क होने के कारण दिन में दस बजे से लेकर चार बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

Transcript Unavailable.