शहर में अवैध वाहन पार्किंग के विरुद्ध मंगलवार से अभियान प्रारंभ हो गया। इसकी शुरूआत मीना बाजार मुख्य पथ में की गयी। मीना बाजार से मुख्य पथ होते हुए ज्ञानबाबू चौक तक व पुन मधुबन छावनी चौक होते हुए मेन रोड में को-ऑपरेटिव बैंक तक अभियान चलाया गया।जिसमें, सड़क का अतिक्रमण कर वाहन खड़ी करने को लेकर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान, नगर निगम की ओर से वाहन खड़ा कर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किये जाने को लेकर 30 दुकानों से कुल 1,12,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें भगत सिंह मार्केट, सुभाष पार्क के बाहरी भाग, मीना बाजार मेन रोड, गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक सहित अन्य जगहों की दुकानें हैं। नगर निगम के अलावे परिवहन विभाग ने भी वाहनों से जुर्माना वसूला। उल्लेखनीय है कि शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर नगर निगम ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत सड़क किनारे अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान से मचा रहा हड़कंप नगर निगम के द्वारा दुकानों के बाहर वाहनों के अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये गये अभियान से हड़कप मचा रहा। दुकानदारों व वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति मची रही। नगर निगम ने पूरी तैयारी के साथ इस बार अभियान चलाया है। इसको लेकर लोगों को पूर्व में ही माइकिंग के माध्यम से वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा नहीं करने को लेकर चेतावनी दे दी गयी थी।

मोतिहारी नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को चलाए गए अभियान में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार ने अवैध पार्किंग में खड़े 26 वाहनों के मालिक से 88,500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही जुर्माने की राशि नहीं देने पर 5 बाइक को जब्त किया गया है। इएसआई श्री कुमार ने बताया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के दोबारा पकड़े जाने पर डबल जुर्माना वसूल किया जाएगा। साथ ही गाड़ी के सभी कागजातों की जांच कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

जिले के 27 प्रखंडों में अवस्थित पशु चिकित्सालयों में कुल 46 पदों पर ही पशुचिकित्सकों की पदस्थापना होने के कारण जिले के पशु सरकारी चिकित्सा सुविधा से पूर्णरूपेण वंचित हो गये हैं । जिसके कारण बीमार पशुओं को चिकित्सा सुविधा समय पर जिले में उपलब्ध नहीं हो पा रही है । यहां नहीं हैं पशुचिकित्सक नरहां पानापुर, मधुबन, अरेराज, पहाड़पुर, गड़हिया बाजार, फेनहारा, कुंडवा चैनपुर, जिहुली, शिकारगंज, आदापुर, रक्सौल प्रखंड का एक पशु चिकित्सालय, सुगौली के रघुनाथपुर, दरमाहां कल्याणपुर, भोपतपुर,मलाही व तुरकौलिया का सपहीडीह व नरकटिया में पदस्थापित पशुचिकित्सक बिना सूचना के एक लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं । जिन प्रखण्डों में पशुचिकित्सक नहीं है। उस प्रखंड का प्रभार निकट के प्रखंड स्तरीय पशुचिकित्सा पदाधिकारी को दे दिया गया है। प्रभारी पशुचिकित्सा पदाधिकारियों को किसी घटना-दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उस स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जिन स्थानों पर पशुचिकित्सक पदस्थापित नहीं हैं, उन स्थानों पर प्रत्येक माह आठ-दस पशु शिविर लगा पशु दवाओं का निशुल्क वितरण पशुपालकों में कर दिया जाता है। डीएचओ डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिला पशुपालन कार्यालय में डीएचओ सहित कुल 74 पद स्वीकृत हैं । जिनके मुकाबले डीएचओ सहित कुल पैंतीस पदों पर ही पशुचिकित्सक प्रतिनियुक्त हैं। शेष पद प्रभार में चल रहे हैं।

पीएफआई व उससे जुड़े संगठनों का चकिया कनेक्शन फिर से सामने आया है। एनआईए की टीम ने मंगलवार सुबह छह बजे के करीब टीम एक बार फिर कुंअवा गांव में दस्तक दी। कुंअवा निवासी फारूक अंसारी के घर पर छापेमारी की। लगभग दो घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान टीम ने फारूक अंसारी के छोटे लड़के सज्जाद के बारे में घरवालों से पूछताछ की। इस दौरान एनआईए की टीम उसका आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि अपने साथ ले गईं। सज्जाद के बड़े भाई सद्दाम ने बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से वह दुबई में गाड़ी चलाने का काम कर रहा है। कुछ ही महीने पूर्व ही सद्दाम की शादी हुई है। जानकारी के अनुसार पूरी कार्रवाई हरपुर किशुनी निवासी इरशाद की निशानदेही पर की गई है। एनआईए की टीम पीएफआई के सचिव रेयाज के साथ भी सज्जाद के संबंधों को खंगाल रही है। पूर्व में भी हो चुकी है छापेमारी चकिया में पीएफआई का कनेक्शन होने के बाद से ही एनआईए की टीम कई बार छापेमारी कर चुकी है। इधर, पूर्व में भी पीएफआई के राज्य सचिव रेयाज मारुफ के घर एनआईए की छापेमारी हो चुकी है। इधर बारबार छापेमारी से गांव में हड़कंप की स्थिति है। ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

पांच थाना क्षेत्रों में 4 संदिग्ध मौत के जिम्मेवार को पकड़ने में एसआईटी अब तक विफल रही है। तुरकौलिया के जयसिंहपुर से जहरीली शराब की खेप पांच थाना क्षेत्रों में मौत का सौगात बांट दी। स्प्रिट के मुख्य धंधेबाज भूिमगत हो गये हैं। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पकड़े गये हैं वहीं लोग जो देसी व स्प्रिट के छोटे धंधेबाज हैं। संदिग्ध मौत के बाद पांच थानेदारों को निलंबित कर दिया। और उनलोगों को टास्क मिला है कि जिस थाने में पूर्व में रहे है उस इलाके के शराब के मुख्य धंधेबाजों को गिरफ्तार करें। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि मुख्य धंधेबाजों की खोज में जिले से बाहर छपरा, गोपालगंज, सीवान व मुजफ्फरपुर में अलग अलग पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। संदिग्ध मौत के बाद चार नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य धंधेबाज भी चिन्हित कर लिये गये हैं। शराब व शराबियों के खिलाफ अभियान में तीन सौ से अधिक धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। सैकड़ो लीटर शराब भी बरामद की गयी है।

किसानों के लिए काशी का अमन व आदर्श टमाटर वरदान साबित होगा। सूखे में खूब फलेगा। बाढ़ से सड़ेगा नहीं और पाला पड़ने पर खराब नहीं होगा। इन गुणों से भरपूर टमाटर की नई प्रजाति काशी के वैज्ञानिकों ने इजाद की है। किसानों के लिए टमाटर की उन्न्त खेती के लएि काशी के कृषि वैज्ञानिकों ने खास अमन और आदर्श नाम के टमाटर को विकसित किया है। इस प्रभेद की यह है खासियत काशी के इन टमाटरों की खासियत यह है कि यह 4 डिग्री सेल्सियस तापमान के अलावा हर मौसम में भरपूर उत्पादन देगा। इसकी एक और खासियत है कि जंगली प्रजाति के टमाटर के जीन के जरिए इसमें और सुधार संभावित है। जल्द नई प्रजाति किसानों के बीच होगी। केविके पौधा वैज्ञानिक डॉक्टर विद्या चानू ने बताया कि सूखा प्रतिरोध जीन को टमाटर की उन्नतशील किस्म ‘काशी विशेष’ में स्थानांतरित किए जाने पर इसने सूखा प्रतिरोध प्रदर्शित किया। भारतीय सब्जी अनुसंधान में चल रहे शोध में सामने आई ‘काशी अमन’ ने चार डिग्री सेल्सियस तापमान में पांच दिनों तक सहनशीलता दिखाई। जल भराव वाले क्षेत्रों में भी इन प्रजातियों के उत्पादन पर असर नहीं पड़ा।

समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को राधाकृष्णन सभागार में आयोजित की गयी। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी। डीएम ने स्वास्थ्य कार्यों में सुधार लाते हुए कार्यों में प्रगति लाने को लेकर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पांच पीएचसी व सीएचसी जिनका परफॉमेंस सबसे खराब है,उसमें सुधार लाने की हिदायत दी गयी। वहीं बंजरिया, तेतरिया, मधुबन, हरसिद्धि,कल्याणपुर ,कोटवा व फेनहारा स्वास्थ्य केन्द्र के एमओआईसी में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल स्तर पर रोस्टर के अनुसार कार्यों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। डीएम श्री जोरवाल ने कहा कि मई माह से सभी पांच अनुमंडलों में उनके संबंधित पीएचसी व सीएचसी के साथ बारी बारी से समीक्षा की जाएगी। खराब परफॉर्मेंस वाले पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएच में सी सेक्शन आरंभ करने का निर्देश दिया। डीएम श्री जोरवाल ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कोविड 19, मिजिल्स,कालाजार,एईएस व जेई,मलेरिया,फाइलेरिया आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, एसीएमओ,डीएस, डीपीएम, डब्ल्यूएचओ, केयर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

रक्सौल उत्पाद अंचल टीम ने पिछले चौबीस घंटे के दौरान इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद व सब इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन तलाशी अभियान के तहत एक बोतल चुलाई देसी शराब बरामदगी में लाखों मूल्य का लग्जरी गाड़ी जब्त कर तेइस शराबियों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि मंगलवार को उत्पाद इंस्पेक्टर श्री आनंद ने की। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर उत्पाद चेकपोस्ट के पास लग्जरी गाड़ी की तलाशी करते एक बोतल देसी नेपाली चुलाई शराब बरामद किया गया है जो उत्तर प्रदेश का है। इस मामले में गाड़ी मालिक नृपेंद्र मिश्रा रोहिणी सेक्टर 22 अमन विहार नई दिल्ली के साथ देवेंद्र सिंह आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। एक दूसरे जब्त वाहन से एक बोतल नेपाली शराब बरामद किया है।

शहर के वार्ड नंबर 7 अहिरवा टोला निवासी दिनेश पासवान 35 की मौत सोमवार देर रात सरिस्वा नदी में डूबने से हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि रात में वह शौच के नदी की ओर गया था। मंगलवार सुबह उसके मौत का खुलासा हुआ। मोहल्ले वासियों ने नदी में उपलाते शव को देख उसकी पहचान की व परिवार को सूचित किया। सूचना पर आपका परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे व शव देखकर चित्कार मार कर रोने बिलखने लग। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके घर कुल देवता की पूजा संपन्न हुई थी। पूजा संपन्न होने के बाद वह बोले कि नदी की ओर से आ रहे हैं। पूरी रात उनकी खोज की गई थी। परन्तु उनका कोई अतापता नहीं चला था।परिवार वालों ने बताया घर में लड़की की शादी होने वाली थी जिसको लेकर पहले कुल देवता की पूजा की रस्म पूरा हुआ था कि यह हादसा हो गया। शव के घर आते पूरा परिवार चित्कार मार कर रोने लगा। पत्नी शव को देखते छाती पीटपीट कर रोने लगी व बदहवास हो गई। इस घटना के बाद कोहराम मचा है। घटना की पुष्टि वार्ड पार्षद कांति देवी ने की।

सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने कोटपा तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत वैसे लोगों से जुर्माना वसूलने का अभियान चलाया है। अभियान के तहत नौ लोगों से एक हजार आठ सौ रुपये जुर्माना वसूल किये गये।प्रति युवकों से दो सौ के हिसाब से जुर्माना वसूल हो रहे हैं। इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी का कहना है कि तम्बाकू नियंत्रण कानून के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान नहीं कर सकते हैं। खुलेआम पोस्टर लगाकर बेचने व धूूम्रपान करने वालों से दो हजार से लेकर दस हजार तक जुर्माना का प्रावधान है। वहीं पांच साल तक कैद का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि संध्या में सभी गश्ती प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि भ्रमण के दौरान चौक चौरहों पर स्थित पान दुकानों पर नजर रखें। धूम्रपान करते कोई दिखे तो उससे जुर्माना वसूल करें।