रक्सौल के महदेवा गांव स्थित घर में बीती रात हुई वारदात के बार में पीड़ित गृह मालिक अरुण सिंह ने बताया कि डकैत एक मंजिल छत के ऊपर से सीढ़ी का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसे। घर में घुसते ही परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। परिवार के बड़े पुत्र अजित कुमार सिंह को डाकुओं ने हाथ-पैर बांधकर सिर झुकवा दिया, ताकि वह डाकुओं को पहचान न ले। सभी डकैत कम उम्र के थे और चेहरा ढके थे। सभी के हाथों में पिस्टल व रिवाल्वर के साथ कुल्हाड़ी, रड, गैस कटर आदि हथियार थे। सभी गंजी, हाफ पैंट व बनियान पहने थे।

तीन दिनों में तीन थाना क्षेत्रों में डकैतों ने तांडव मचा रखा है। 80 लाख का डाका देकर सीमा इलाके में डर पैदा कर दिया है। घटना में नेपाली डकैतों के होने की आशंका है। डाका डाल सीमा पार कर छिप जा रहे हैं। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि घोड़ासहन डकैती कांड की जांच की गयी। रक्सौल व घोड़ासहन में एक ही गिरोह ने डाका डाला है। नेपाल भागने की आशंका है। नेपाल पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। पुलिस की विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। डाकाकांड का शीघ्र भंडाफोड़ होगा। घोड़ासहन में 25 लाख लुटे 21 अप्रैल की मध्य यरात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर में कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरूण सिंह के आवास पर डकैतों ने धावा बोल कर 25 लाख की सम्पति लूट ली। हथियारबंद बदमाशों की संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक थी। नेपाल में बोली जाने वाली बज्जिका व भोजपुरी बोल रहे थे। अलमारियों व लॉकरों को गैस कटर से काटा था। हार्डडिस्क भी बदमाशों ने निकाल लिया। ग्रामीणों को भयभीत करने के लिये लगभग दो दर्जन बम फेंके गये। डेढ़ घंटे तक लूटपाट मचायी।

जिले में लीची उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान विभाग ने कवायद शुरू की है। लीची बिक्री से लेकर इससे अन्य उत्पाद तैयार कर बाजार उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू की गयी है। इसको लेकर उद्यान निदेशालय पटना के द्वारा 29 अप्रैल को लीची पर एक दिवसीय क्रेता विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में जिले से दस लीची क्रेता विक्रेता भाग लेंगे। उद्यान विभाग ने लीची व्यवसाय से जुड़े किसान, उद्यमी आदि को इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 24 अप्रैल तक निबंधन कराने का निर्देश दिया है। इस सम्मेलन में लीची से जूस,पल्प आदि निर्माण करनेवाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में लीची के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन,लीची से अन्य उत्पाद तैयार करने आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। जिले के करीब 18 प्रखंडों में लीची के बाग लगाए गये हैं। इसमें मेहसी,मधुबन, मोतिहारी,चकिया आदि प्रखंड शामिल है।

मद्यनिषेध के प्रथम अनन्य विशेष न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने शराब बरामदगी मामले में दोषी पाते हुए नामजद दो अभियुक्तों को पांच-पांच वर्षों की सश्रम कारावास व प्रत्येक को एक एक लाख रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई। अर्थ दंड नहीं देने पर अतिरिक्त सजा काटनी होगी। सजा तुरकौलिया थाना के शंकर सरैया बैरिया निवासी परमानंद कुमार व पीपरिया निवासी प्रमोद महतो को हुई है। मामले में चकिया थाने में वर्ष 2017 में केस दर्ज हुआ था। जिसमें कहा गया था कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर 09 मई 2017 को चकिया के पास तुरकौलिया, चकिया व छतौनी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो को डिटेन किया। तलाशी के दौरान गाड़ी से दो कार्टन में 750 एमएल का 24बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। साथ ही कारोबारी परमानंद कुमार व वाहन के चालक प्रमोद महतो पकड़ा गया। वाद के विचारण के दौरान विशेष लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने पांच गवाहों को न्यायालय में प्रस्तुत कर अभियोजन पक्ष रखा।

भाजपा के तत्वावधान में दानवीर भामाशाह की जयंती सोमवार को भामाशाह चौक हेनरी बाजार में मनायी गयी। अध्यक्षता डॉ लाल बाबू प्रसाद व संचालन राजेश कुमार नगर अध्यक्ष भाजपा ने किया। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि भामाशाह प्रखर राष्ट्रवाद के प्रतीक थे। महाराणा प्रताप को बुरे समय मे सहयोग कर उन्होंने भारत मे राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद को जीवंत रखा इससे भारत आज दुनिया मे सिरमौर बना हुआ है। उपमहापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने भारत की रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,सांसद सह पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और विधायक प्रमोद कुमार न्याय के साथ तेज विकास करके भामाशाह के सपनो को पूरा कर रहे हैं। जयंती समारोह को विधायक श्यामबाबू यादव, पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, तैलिक साहू सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर लाल साह आदि ने संबोधित किया। मौके पर धनराज प्रसाद,विजय कुमार, शिवपूजन प्रसाद,शार्मेन्द्र प्रसाद, कृष्णा राजगढ़िया,धीरज जायसवाल, चेतन कुमार, सूर्यनारायण प्रसाद, गुलरेज शहजाद, मोहन प्रसाद थे।

स्थानीय मॉडल स्कूल के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें नलजल के साथ कई मुद्दे छाए रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रजनीश कुमार यादव ने किया। बैठक में पंसस रितज कुमार गुप्ता ने कहा कि वीरछापरा सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में जहां जहां भी पीएचईडी के माध्यम से जलापूर्ति करने की योजना है वहां वहां नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के द्वारा बार बार कहने पर भी कोई सुधार नहीं हो पा रही है। जबकि मुखिया उपेंद्र पासवान ने बिजली विभाग द्वारा बहुत ही अधिक राशि का गलत बिल भेजने का मुद्दा उठाया। तथा जनप्रतिनिधियों को जेई द्वारा सम्मान नहीं करने व फोन नहीं उठाने की बात कही गई। बिजली बिल मामले में प्रस्ताव में ला कर जेई पर कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा लखना नहर उड़ाही, नल जल योजना में छोटे-मोटे समस्याओं को मरम्मत की राशि की समस्या, स्वास्थ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधि को नहीं दिए जाने सहित कई मुद्दे छाये रहे।

राधाकृष्णन सभागार में जिला समन्वय समिति की जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम सौरभ जोरवाल ने की। डीएम ने कृषि, पंचायती राज विभाग, राजस्व शाखा, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग, जिला भू अर्जन, कल्याण, खनन, मनरेगा, लोक शिकायत निवारण, निर्वाचन शाखा, उत्पाद विभाग, पशु एवं मत्स्य विभाग, कारा विभाग, उर्दू भाषा शाखा, कल्याण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग, सामान्य प्रशासन आदि विभागों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास व आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम ने जीविका भवन, बुनियाद केंद्र, पिछड़ा वर्ग छात्रावास, किसान भवन, पंचायत सरकार भवन,पावर ग्रिड व अनुसूचित जाति छात्रावास निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने व घेराबंदी को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा क्रम में समय पर मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहकर कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि अनुपस्थिति की सूचना पूर्व में ही देना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर डीडीसी समीर सौरभ, अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु समाहर्ता प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, डीटीओ प्रमोद कुमार, ओएसडी गौरव कुमार, डीईओ संजय कुमार, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद आदि थे।

मोतिहारी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल तेज हो गयी है। इसके तहत 25 अप्रैल से गलत तरीके से शहर में वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अभियान में सड़क पर बनी उजली पट्टी के बाहर खड़े किये गये दो पहिया व अन्य वाहनों को पकड़ा जाएगा। जिनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई होगी। इसी प्रकार, निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र खड़े टेंपो को जब्त किया जाएगा। दुकानदार अगर सड़क पर सामान फैला कर बेचते पकड़े जायेंगे तो कार्रवाई होगी। इसको लेकर माइकिंग भी करायी गयी है। नगर आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल से अभियान शुरू होना है। इधर, मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि उजली पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने पर जुर्माना होगा। निर्धारित जगह की जगह यत्र-तत्र ऑटो खड़ी करने पर पर भी कार्रवाई होगी। मेयर ने शहरवासियों से जाम की समस्या से निदान के लिए सहयोग करने की अपील की। नये पार्किंग स्थल किये जा रहे चिह्नितजाम की समस्या को देखते हुए नये पार्किग स्थल व वेडिंग जोन के लिए स्थल चिह्नित किया जा रहा है। इस कड़ी में बलुआ ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल चिह्नित किया गया है। साथ ही यहां वेडिंग जोन के लिए भी जगह चिह्नित हुआ है। ताकि यत्र-तत्र वाहन खड़ी करने से होने वाली जाम की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना जरुरी है। शहरी क्षेत्र में पेड़ लगाकर हरा-भरा करना है।यह बातें सोमवार को स्थानीय भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह सह पौधरोपण कार्यक्रम के दैरान नगर निगम मेयर प्रीति कुमारी ने कही। पर्यावरण के दृष्टिकोण से ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में कटे हुए पेड़ के स्थान पर पौधे लगाये जाएंगे। मेयर को रेड क्रॉस के अध्यक्ष ई विभूति नारायण सिंह व पार्षद प्रतिनिधि राय रोहित शर्मा को दिलीप कुमार सिंह ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया। मौके पर कमलेश कुमार, निशा गुप्ता, रामप्रकाश सिन्हा, मनीष कुमार, महेश प्रसाद सिन्हा, डॉ. पुष्पा किशोर, डॉ. अमित, डॉ.ओमप्रकाश, पुतुल रानी, सुधा कुमारी आदि थे।

  अब ब्रेल लिपि में म्यूजिक और मैप की किताब छपेगी। बिहार-झारखंड के बच्चों के लिए दोनों विषयों की किताबें मुजफ्फरपुर में छपेंगी। सोशल जस्टिस और इम्पावरमेंट केन्द्र सरकार ने इसे लेकर अनुमति दी है। सरकार की इस अनुमति के बाद दिव्यांग बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई सुलभ हो गई है। 12वीं तक में साइंस और गणित की जगह दृष्टि दिव्यांग बच्चे म्यूजिक और गृहविज्ञान पढ़ते हैं। दृष्टि दिव्यांग बच्चे म्यूजिक की पढ़ाई तो कर रहे थे, मगर इनकी किताबें नहीं होती थी। 12वीं तक के साथ ही इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में भी ब्रेल लिपि में किताब छापने की तैयारी है। एआईसीटीई ने तकनीकी कॉलेजों को इसे लेकर निर्देश दिया है। दृष्टि दिव्यांग व ब्रेल प्रेस की संचालक डॉ. संगीता अग्रवाल ने बताया कि देशभर में10 ब्रेल लिपि के प्रकाशक हैं, जिनके साथ केन्द्र सरकार की बैठक हुई। इसमें मुद्दा रखा गया कि दिव्यांग बच्चे म्यूजिक लेकर पढ़ते हैं मगर इनकी किताबें कहीं भी ब्रेल लिपि में नहीं छप रही है। यही स्थिति मैप की भी है। इससे बच्चे केवल सुनकर पढ़ाई कर रहे थे। बिहार-झारखंड दिव्यांग बच्चों के लिए किताबें मुजफ्फरपुर के शुभम विकलांग केन्द्र स्थित ब्रेल लिपि छापाखाने में छपेगी।