विस्तृत जानकारी के लिए 92660 21888 पर निशुल्क खबर सुनी

मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल व बचपन बचाओं के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन जंक्शन परिसर में जन जागरूकता अभियान आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत मानव तस्करी जैसे घृणित अपराध व मानव तस्करी के तौर तरीका के सम्बंध में यात्रियों को जागरूक कर बचाव के उपाय को विस्तृत रूप से बताया गया। बाल बंधुआ मजदूरी, यौन शोषण, देहव्यापार, जबरन मजदूरी, जबरन शादी, घरेलू बेगार करवाना, गोद देना, भीख मंगवाना, अंगों का प्रत्यारोपण करवाना, मादक पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान भिजवाने के लिये महिलाओं व बच्चों की मानव तस्करी संगठित अपराध है। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री कश्यप ने बताया कि यह धंधा मानवाधिकार के हनन का सबसे घृणित नमूना है। ट्रैफिकिंग से बच्चों को बचाना व उनकी सुरक्षा रेलवे सुरक्षा बल व बचपन बचाओ अंदोलन की प्राथमिकता है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन को लेकर विद्यलय के सभागार में बुधवार डीईओ संजय कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। परीक्षा 29 अप्रैल को सम्पन्न होगी। अध्यक्षता डीईओ संजय कुमार ने की। संचालन प्राचार्य एस त्यागराजन ने किया। केंद्राधीक्षकों व बीईओ को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को इसके लिए पूर्व तैयारी करने की बात कही। वही विद्यालय प्रबंधन द्वारा नवोदय विद्यालय में बच्चों को ज्यादा संख्या में परीक्षा में शामिल कराने के लिए सभी बीईओ को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रत्त् भेंट देकर सम्मानित किया गया। इसमें तुरकौलिया बीईओ आशा कुमारी, कल्याणपुर बीईओ अमरेंद्र कुमार व केसरिया बीईओ बिंदा महतो को अधिक संख्या में फॉर्म भरवाने के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य एस त्यागराजन ने कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए जिले भर में दस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिले के अब तक13 प्रखंडों में प्रारंभिक विद्यालयों के लिए टेक्स्ट बुक की किताबें उपलब्ध हो पायी हैं। वह भी सभी कक्षाओं की किताबें नहीं हैं। इनमें, आदापुर, अरेराज, बनकटवा, चकिया, मधुबन,मेहसी,पहाड़पुर, पकड़ीदयाल, पताही,पीपराकोठी,रामगढ़वा और रक्सौल प्रखंड में वर्ग छह की किताबें आयी हैं। ढाका प्रखंड में वर्ग सात की उर्दू की किताब आयी है। मोतिहारी प्रखंड में वर्ग 4 की किताब आयी है। ऐसे में अभी भी कई प्रखंडों के बच्चों को किताब का इंतजार करना होगा

पीपराकोठी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुख्य चौराहे पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ मुकेश कुमार, मुखिया हेमंत कुमार व प्रमुख रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडा दिखाकर वार्ड कचरा संग्रह करने वाले ठेला को रवाना किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया हेमंत कुमार ने कहा वार्डो से संग्रहित होकर कचरा निस्तारण स्थल पर पहुंचेगा जहां ठोस कचरे से जैविक उर्वरक का निर्माण होगा। जबकि तरल व प्लास्टिक कचरों का निस्तारण किया जायेगा। जिससे हर तरह के कचरे की समस्या का समाधान किया जा सकेगा। जिससे गांव में गंदगी नहीं होगी और गांव स्वच्छ रहेगा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा की है। बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि ओडीएफ प्लस व कचरा प्रबंधन में सभी के सहयोग से प्रखण्ड को राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। कहा कि जिले के एक मात्र प्रखण्ड पीपराकोठी के सभी पंचायतों में सूखा व गीला कचरा के प्रबंधन पर काम हो रहा है। लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत घरों से गीला व सूखा कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। मौके पर पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय, सरपंच मनोज कुमार, पंसस रीतज कुमार, गजेंद्र राय, अवध महतो, संजय शर्मा, गुड्डू कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे।

आज बुधवार को बिहार सरकार के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का चेनारी प्रखंड मुख्यालय पर उनका भव्य रुप से स्वागत किया गया! जिसमें मंत्री जी का काफिला लगभग 12:00 बजे दिन में पहुंचा!चेनारी प्रखंड मुख्यालय स्थित है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया गया! इस दौरान बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम अल्पसंख्यक एवं कल्याण मंत्री जमा खा सहित बिहार सरकार के अन्य नेता गण मौजूद थे!

इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में गांव और देहात से लोग चेनारी बाजार में बाजार करने के लिए पहुंचते हैं किंतु चेनारी बाजार में इस भीषण गर्मी में एक भी कल सुचारू रूप से चालू नहीं है और ना ही नल का व्यवस्था है ऐसे में लोग ठंडे पानी पीने के लिए तरस रहे हैं और दर-दर भटक रहे हैं और चेनारी बाजार में अभी तक नाही एक भी प्याऊ की व्यवस्था की गई है नाही सरकारी फंड से और ना ही सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा!

मोतिहारी मुफस्सिल थाना के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगा कर ले जा रहे युवक को घर वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गये युवक का नाम विक्की कुमार है। एसआई राकेश राय का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया। वहीं लड़की का कोर्ट में बयान कराया जायेगा। लड़की के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। आवेदन में लड़की के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री शौच करने जा रही थी। आरोपित युवक उसे भगाकर अपने घर ले गया। खोजने के दौरान सुबह में जानकारी हुई कि लड़की को अपने घर पर रखा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने लड़का व लड़की को बरामद कर थाने ले गयी।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी गयी है। दो वर्षो से परेशान किया जा रहा है। विवाहिता के बयान पर राजन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। आवेदन में कहा गया है कि आरोपित अभी लखनउ में रहता है। इसकी शिकायत उसके परिवार वालो से की गयी तो मारपीट की गयी।

मोतिहारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटखौलिया के समीप 24 अप्रैल की रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता श्रीभगवान प्रसाद को चाकू मार जख्मी कर दिया। चाकू मारने के बाद बदमाश फरार हो गये। राहगीरों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी अधिवक्ता ने पुलिस को बताया है कि वे मोतिहारी से साइकिल से अपने गांव मछहां जा रहे थे। पटखौलिया पुल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके पांजर में लगा और वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच कुछ राहगीर को आते देख बदमाश फरार हो गये। अधिवक्ता ने बताया है कि बदले की भावना से हमला किया गया है। घटना की सूचना जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, महासचिव डॉ नरेन्द्र देव, अनिल सिंह आदि लोग सदर अस्पताल पहुंच उनका कुशल छेम जाना।