सरकारी गैरमजरुआ की जमीन पर कब्जा करने को ले तीन दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कई चक्र गोलियां चलाई। जिसमें महुअवा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए है। किसी को कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बैद्यनाथपुर चौक दहल गया व लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे। घटना बुधवार की पूर्वाह्न की है। सभी बदमाश हथियारों से लैस होकर पैदल ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद हवा में हथियार लहराते हुए पैदल ही चले गए। घटना की सूचना के बाद देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ा है। आक्रोशितों का कहना है कि यदि पुलिस समय से पहुंचती तो कई बदमाश पकड़े जाते। हालांकि चिरैया पुलिस ने बदमाशों के भागने को दिशा में दूर तक खोजबीन भी की। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। मामले को लेकर बहुआरवा गांव निवासी व पूर्व मुखिया उपेन्द्र पासवान ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें सपगढ़ा गांव निवासी सुभाष राय,गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार व दीनानाथ राय को आरोपित किया गया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि बैद्यनाथपुर चौक पर उनकी निजी जमीन व दुकान के पास सरकारी गैर मजरूआ जमीन है। जिस पर उनके पट्टीदार सहित दलित समुदाय के अन्य लोगों का कब्जा है। इधर नव पदस्थापित डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना है।