सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने (अस्पताल पहुंचाने) वाले व्यक्ति को अब 10 दस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बुधवार को बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह एलान किया। अभी इसके लिए पांच हजार रुपये मिलते हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो काफी हद तक उनकी जान बचाई जा सकती है। आवश्यकता है कि लोग घायलों की मदद करने के लिए आगे आएं। मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए बिहार सड़क सुरक्षा परिषद एवं विभिन्न विभागों (गृह विभाग, परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, एनएचएआई, स्वास्थ्य, नगर एवं आवास, शिक्षा विभाग) द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि अब तक कुल 919 गुड सेमेरिटन (घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति) को 15 अगस्त और 26 जनवरी सहित विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है।

पूर्वी चंपारण शराब कांड में वांछित अभियुक्त कृष्णा साह को पुलिस ने रक्सौल से सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन लोहियार पंचायत के कृष्णा साह पर आरोप है कि उसने तुरकौलिया के जयसिंहपुर से जहरीली शराब लाकर हरसिद्धि क्षेत्र में सप्लाई की थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रक्सौल से आदापुर जाने वाले रोड से उसे गिरफ्तार किया गया है। वह पूर्व में भी शराब मामले में दो बार जेल जा चुका है। इस संबंध में हरसिद्धि थाने में दो एफआईआर दर्ज हैं। इस बीच, पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर की निशानदेही पर सरगना को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि शराब पीने के बाद सिर्फ हरसिद्धि में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पूरे जिले में 47 लोगों की मौत हुई थी। सूत्रों की मानें तो तस्कर कृष्णा साह तुरकौलिया के जयसिंहपुर से शराब लाकर हरसिद्धि की विभिन्न जगहों पर पहुंचाया था। कृष्णा को रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी तक दर्जनों लोगों को जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णा से पूछताछ की जा रही है। कृष्णा ने अहम सुराग पुलिस को बताए हैं। पुलिस इस पर काम कर रही है।

शराब के साथ पकड़े गये भिखारी चौधरी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जलहां वार्ड नम्बर 12 का निवासी था। मौत के बाद गांव से पहुंचे परिजनों ने सदर अस्पताल में मुआवजा के लिये हंगामा किया। काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। दंडाधिकारी मणि भूषण प्रसाद की देखरेख में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से शव को अपने गांव ले गये। मृतक के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल की शाम संग्रामपुर पुलिस ने उसे गिररफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दूसरे दिन कोविड जांच के लिये सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी तबियत खराब हो गयी। 25 अप्रैल को संग्रामपुर पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर ने वाले डॉक्टर उसके पूर्जा पर अल्कोहल की बात लिखी है। इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गयी। सुबह आठ बजे संग्रामपुर का चौकीदार मृतक के घर जाकर परिजनों को सूचना दी कि भिखारी बीमार है अस्पताल में सभी चलिए। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलते ही पुरुष व महिलाएं अस्पताल में ही हंगामा करने लगी। परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। काफी मान मनोवलव मसक्कत के बाद परिजन शांत हुये।

तुरकौलिया शराब कांड के पीड़ित परिवार से बुधवार को मद्यनिषेद ईकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने मुलाकात कर उनकी बयान को कलमबद्ध किया। वे हरसिद्धि, सुगौली के प्रभावित गांव के अलावे तुरकौलिया के जयसिंहपुर व लक्ष्मीपुर, गदरिया आदि गांवों में जाकर शराब से मरे हुए व्यक्ति के परिजन से बात किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से पूछा कि शराब पिया था अथवा नहीं। शराब पिया था तो कहां से पीया था, शराब बेचने वाला कौन है। आदि सहित अन्य विंदुओ पर पूछताछ की। पीड़ित परिजनों ने कहा कि शराब पीने से ही मौत हुई है। सूत्रों के अनुसार कुछ ने तो शराब कारोबारी का नाम भी बताया। जबकि कुछ परिजन कारोबारी का नाम बताने से इंकार भी किया। डीआईजी के अनुसंधान के समय जिले के कई पुलिस पदाधिकारी भी साथ में थे। लक्ष्मीपुर व जयसिंहपुर में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौजुद थे।

सरकारी गैरमजरुआ की जमीन पर कब्जा करने को ले तीन दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने कई चक्र गोलियां चलाई। जिसमें महुअवा पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए है। किसी को कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बैद्यनाथपुर चौक दहल गया व लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे। घटना बुधवार की पूर्वाह्न की है। सभी बदमाश हथियारों से लैस होकर पैदल ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद हवा में हथियार लहराते हुए पैदल ही चले गए। घटना की सूचना के बाद देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का कोप भाजन बनना पड़ा है। आक्रोशितों का कहना है कि यदि पुलिस समय से पहुंचती तो कई बदमाश पकड़े जाते। हालांकि चिरैया पुलिस ने बदमाशों के भागने को दिशा में दूर तक खोजबीन भी की। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। मामले को लेकर बहुआरवा गांव निवासी व पूर्व मुखिया उपेन्द्र पासवान ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें सपगढ़ा गांव निवासी सुभाष राय,गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार व दीनानाथ राय को आरोपित किया गया है। पूर्व मुखिया ने बताया कि बैद्यनाथपुर चौक पर उनकी निजी जमीन व दुकान के पास सरकारी गैर मजरूआ जमीन है। जिस पर उनके पट्टीदार सहित दलित समुदाय के अन्य लोगों का कब्जा है। इधर नव पदस्थापित डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना है।

जलवायु परिवर्तन चिंता का सबब बन रहा है। जलवायु परिवर्तन की देन है कि जिले में असामान्य बारिश का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में उछल कूद भी जलवायु परिवर्तन का कारण बन रहा है। इस परिवर्तन का खामियाजा तालाब, नहर को झेलना पड़ रहा है। इसके कुप्रभाव का का बुरा असर फसल पर पड़ रहा है। जिससे फसल उत्पादन में गिरावट आ रही है। इतना ही नहीं बरसात के दिनों में धान रोपनी से ले अन्य कृषि कार्य में लोग जुटे रहते थे। पर अब मौसम विभाग की चेतावनी से लोग बारिश होने पर घरों से बाहर निकलना छोड़ने लगे हैं। क्योंकि पहले की तुलना में वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है। 42 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान इस साल की प्रचंड गर्मी ने विगत कई साल का रिकार्ड तोड दिया। करीब एक सप्ताह तक तापमान में वृद्धि का सिलसिला रहा। जिससे तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीषण गर्मी का कहर पहली बार लोगों ने झेला। जिले में जल जीवन हरियाली के तहत करीब 6.20 लाख पौधे मनरेगा से लगाए गए थे। इस साल भीषण गर्मी के शिकार भी ये पौधे हो गए। लिहाजा जिले में एक लाख से अधिक पौधे अधिक गर्मी से सुख गए।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरकैना गांव के समीप बुधवार की शाम कलेक्शन एजेंट मुरारी श्रीवास्तव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। एजेंट से रुपये लुटने की कोशिश नाकाम रही। जख्मी हालत में उसे राहगीरों ने छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। वह पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाने के घाट अगरवा गांव का निवासी है। सदर डीएसपी श्रीराज ने बताया कि एजेंट से रुपये लूट नहीं हुई है। निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। बदमाशों के भागने की दिशा में सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।जख्मी एजेंट ने मुफस्सिल के एसएचओ को बताया है कि वह धर्मसमाज चौक के समीप होलसेल दवा दुकान में काम करता है। छौड़ादानो से दवा का बकाया रुपये वसूल कर लौट रहा था। बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले ओवरटेक की कोशिश की। उसके बाद पीछे से दो गोली मारी जो उसके पीठ में लगी। वह बाइक लेकर लड़खड़ाने लगा। फिर बदमाशों ने आगे आकर गोली चलायी जो उसके बांह में लगी। कुछ राहगीरों के आने के कारण दोनों बदमाश भाग निकले। वह जमीन पर गिर पड़ा। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए उसे इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेट कर फंसी हुई दो पिलेट निकाली गयी है। उसकी स्थिति गंभीर है।

गंडक तटवर्ती ग्राम पंचायत राज नगदाहा के सिरनी नारा स्थित आंगन बाड़ी केन्द्र संख्या 34 के सेविका पद पर चयन को लेकर आयोजित आमसभा को वार्ड सदस्य के अनुपस्थित रहने के कारण बुधवार को स्थगित कर दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका सबिताकुमारी नेबताया कि सेविका चयन समिति के पदेन अध्यक्ष वार्ड सदस्य होते हैं।वार्ड सदस्य की अनुपस्थिति में वार्ड पंच भी अध्यक्ष होते है।इस वार्ड में पंच का पद रिक्त है जबकि सेविका चयन को लेकर आयोजित दूसरी आमसभा की बैठक में वार्ड सद्स्य मनव्वर अंसारी के अनुपस्थित रहने के कारण आमसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है जिसमे मात्र एक ही आवेदिका मेधा क्रमांक 01 पूनम कुमारी उपस्थित पाई गई। अन्य दो अभ्यर्थी आरती कुमारी व शबरुम नेशा भी आम सभा में अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों की उपस्थिति में आमसभा होनी थी जिसके लिए लगभग 29 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। चयन समिति के अध्यक्ष को दोनों बार के आमसभा के आयोजन को लेकर लिखित सूचना देने के बाद भी आमसभा में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो सकी है जिस सदर्भ में महिला पर्यवेक्षिका की ओर से सीडीपीओ को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है ताकि विशेष आम सभा का आयोजन कर सेविका चयन की प्रक्रिया को पूरीकी जा सके।

डीएम ने अरेराज अनुमंडल कार्यालय का अधिकारियों की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम सौरभ जोरवाल ने समान्य प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, नजारत शाखा, राजस्व प्रशाखा, अनुमंडल आरटीपीएस, निबंधन कार्यालय अरेराज सहित अन्य शाखाओं के गतिविधियों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से प्राप्त आवेदनों के बारे में एक एक कर आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। डीएम ने अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित आमलोगो से बात चीत कर समस्याओं के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। निबन्धन कार्यालय के समक्ष उपस्थित आम जन से भी उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के क्रम में कर्मचारी गण कार्यालय में उपस्थित दिखे।

केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह द्वारा देश के पहले इफको नैनो डी ए पी (तरल) तरल का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से इफको सदन नई दिल्ली में बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिले के इफको बाजार तुरकौलिया, संग्रामपुर, महुआवा, चकिया, कोटवा, गायघाट स्थित आईएफएफडीसी शिव शक्ति बीज भंडार, ध्रुव लखोरा पैक्स, सिरसामाल पैक्स, पीपरा कोठी एफपीओ पर किसान गोष्ठी आयोजित कर किसानों को नैनो डीएपी (तरल) के बारे में किसानों को जानकारी दिया गया एवं कार्यक्रम में भाग लिया । साथ ही साथ लिंक के माध्यम से जिले के लगभग 300 से अधिक पैक्सो, समितियों, एफपीओ, बिस्कोमान, रिटेलर के माध्यम से उक्त कार्यक्रम को किसानों के बीच दिखाया गया है। शिव शक्ति खाद बीज भंडार के प्रोपराइटर अजय कुमार ने बताया कि एलसीडी से किसानों को गृह मंत्री द्वारा किए गए नैनो डीएपी के बारे में बताया गया।