शहरी सड़कों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के भी ट्रैफिक लोड का सर्वे होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसके लिए अपने अधीन वैसे सड़कों को चिन्हित करने की करवाई शुरू कर दी है। इसका मकसद ट्रैफिक के दबाव के अनुसार सड़कों को चौड़ा करना है। सड़कों की चौड़ीकरण से जहां एक ओर ट्रैफिक लोड कम होने से आवागमन में आसानी होगी। वहीं सड़कों पर लगनेवाले जाम से निजात भी मिलेगी। क्या है प्रावधान पंचवर्षीय अनुरक्षण के तहत बनी सड़कों के निर्माण के चार वर्ष छह महीने हो जाएंगे तो इस नीति पर काम होगा। साढ़े चार साल के बाद ग्रामीण सड़कों का विशेष रूप से सर्वेक्षण होगा। साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक लोड का सर्वे भी होगा। इस सर्वे में हर साल सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो ट्रैफिक गणना के आधार पर ही सड़कों को बेहतर करने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। डीपीआर एक महीने के भीतर बनाकर उसकी मंजूरी ली जाएगी।
बारा जिला के अमलेखगंज में नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को 200 ग्राम हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान यूपी के गोरखपुर निवासी संतोष त्रिपाठी के रूप में हुई है। गुरुवार को उसे वीरगंज से काठमांडू जा रहे नेपाली नंबर के टाटा सूमो की जांच में उसे पकड़ा गया । इसकी पुष्टि करते हुए बारा जिला के एसपी होविंदर बोगटी ने बताया कि त्रिपाठी के शरीर की तलाशी ली गई। जिसमें दोनों पैर में उसने हेरोइन को टेप और पट्टी के सहारे बांध रखा था।जो चार पैकेट में था। इस मामले में टाटा सूमो समेत चालक को भी नियंत्रण में लिया गया है।इन्हें हिरासत में ले कर जांच पड़ताल और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
रक्सौल शहर के कोईरिया टोला नहर चौक से बाटा चौक तक पीसीसी सड़क व दोनों तरफ आरसीसी ड्रोन नाला का निर्माण कार्य तो पूरा कर लिया गया है। अब शेष बचे डिवाइडर का निर्माण कार्य भी मई तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में डिवाइडर निर्माण कार्य की धीमी गति अबतक सड़क निर्माण कार्य में बाधक बन रही थी। साथ ही प्रतिदिन घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। 1150 मीटर लंबी व 13 मीटर चौड़ी बनी है सड़क शहर के कोईरिया टोला नहर चौक से बाटा चौक तक 1150 मीटर लंबी एवम 13 मीटर चौड़ी सड़क व दोनों तरफ आरसीसी ड्रोन नाला का निर्माण हो चुका है। वहीं अब सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण होना है। जिसके निर्माण पर करीब 13 करोड़ 8 लाख रुपये की खर्च आनी है। कहते हैंशहरवासी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, ई आलोक श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, दिनेश धनौठिया , विमल रूंगटा आदि का कहना है कि डिवाइडर निर्माण की धीमी गति और अतिक्रमण की समस्या से जाम के कारण बाजार में नेपाली ग्राहकों के आने में भारी कमी आई है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। कहते हैं अधिकारी पथ निर्माण विभाग मोतिहारी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि सड़क व नाले का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। निर्माण एजेंसी को मई के प्रथम सप्ताह तक डिवाइडर निर्माण कार्य भी पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
26 अप्रैल की रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर कस्वा ग्राम के धोबिनिया पोखरा स्थित राजू बैठा के घर से आठ लाख की सम्पति लूट मामले में पुलिस ने दो लाइनर को गुरुवार को गिरफ्तार किया। दोनों नेपाल भाग रहे थे कि लैन बसवरिया गांव के पास पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के पास से देसी पिस्तौल , दो कारतूस व बाइक बरामद की गयी है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशोें में महुआवा थाना क्षेत्र के कटगेनवा गांव के अर्जुन कुमार व महुआवा कटगेनवा के जितेश मुखिया शामिल है। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि सीमा क्षेत्र के डकैती की घटनाओं में लाइनर की भूमिका निभायी है।
भारत नेपाल सीमा पर डकैती की घटनाएं बढ़ने के बाद जहरीली शराब कांड में निलंबित थानेदारों का निलंबन वापस लेते हुए एसपी ने सभी को डकैती निरोधक दल में शामिल किया है। इस दल की रात में ड्यूटी लगाई गई है और दल के सदस्य ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के साथ मिलकर सीमा क्षेत्र के पांच थाना क्षेत्रों में डकैती की घटनाएं रोकने व डकैतों को गिरफ्तार करने का काम करेंगे। हरसिद्धि थानेदार ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानेदार अभिनव दुबे, रघुनाथपुर थानेदार मुकेश कुमार व सुगौली के थानेदार अखिलेश मिश्र जहरीली शराब मामले में निलंबित किए गये थे। चारों को एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने निलंबनमुक्त कर दिया। इनकी रात में विशेष ड्यूटी रहेगी। तुरकौलिया के मिथिलेश यादव भी जहरीली शराब कांड में निलंबित किये गये थे लेकिन उनका अभी निलंबन बरकरार है। मालूम हो कि जहरीली शराब कांड में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। चम्पारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में बैठक कर डकैती निरोधक पांच दलों का गठन किया गया है। दल के सदस्य सीमाई इलाकों में लूट व डकैती की घटनाओं में शामिल बदमाशों की खोज में छापेमारी करेंगे। डकैती निरोधक दल घोड़ासहन, महुआवा, आदापुर, कुंडवाचैनपुर व रक्सौल थानों में कैंप करेंगे। ग्राम रक्षा दल के सम्पर्क में रहकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ करेंगे। हर दिन की छापेमारी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजेंगे। ग्राम रक्षा दल गांवों में घूमकर संदिग्ध लोगों की पहचान कर निरोधक दल को देगा। सीमा क्षेत्र के घोड़ासहन, भेलाही व रक्सौल के इलाके में डकैतों ने आतंक मचा रखा है। छह दिनों के अंदर पांच डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर एक करोड़ अड़तीस लाख नगद व आभूषण डकैतों ने लूट लिये
पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर मनोरथ गांव से अपहरण मामले के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे मोतिहारी भेज दिया है।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने समतामूलक समाज का सपना देखा था जो उन्हें रात में सोने नहीं देता था और हमें अमूल्य संविधान देकर उसे पूरा भी किया। हमें भी वैसे ही सपने देखने की जरूरत है, जो आपके आंखों की नींद उड़ा दे,तभी हम सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के विधि मंत्री डॉ.शमीम अहमद ने गुरुवार को लतिहनवा कॉलेज स्थित अम्बेडकर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कही। डॉ.अहमद ने छौड़ादानों हाई स्कूल परिसर में कल्याण छात्रावास,प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा व अम्बेडकर पुस्तकालय का यथाशीघ्र निर्माण कराने की घोषणा करते हुए समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ने बाबा साहेब को विश्व ज्ञान के प्रतीक बताते हुए कहा कि बाबा साहेब एक महान दार्शनिक, शिक्षाविद,बैरिस्टर और महान विद्वान थे। अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्ग के लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चियों का आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षायुक्त और नशामुक्त समाज बनाने की जरूरत है। कार्यक्रम से पहले मंत्री डॉ.शमीम अहमद,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
चकिया स्थित एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आयोजित अनुमंडल स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा के उपरांत एक प्रेस वार्ता अयोजित की गई। इस दौरान कानून मंत्री डॉ शमीम अहमद ने नव मनोनीत जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव को बधाई देते हुए कहा कि संविधान के अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने व संविधान की रक्षा कैसे करें यह बात राजद कार्यकर्ताओं व नेताओं को अंबेडकर परिचर्चा में बताई गई। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान से देश चल रहा है। भाजपा का बिना नाम लिए जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आजकल संविधान की प्रतियां जलाई जा रही है तथा उनके विचारधारा से देश को अलग चलाने की बात चल रही है ।
शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में एक नयी मुहिम शुरू की गयी है। इसका नाम दिया गया है ‘शिक्षा अर्पण’। इसमें,नवम वर्ग में नामांकित आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को मुफ्त किताब उपलब्ध कराया जा रहा है। प्राचार्य लालबाबू साह ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नारी शिक्षा को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि कमजोर वर्ग की छात्राओं को किताब खरीदने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए उन्होंने दशम वर्ग में गयी छात्राओं को प्रेरित कर उनसे ऐसी छात्राओं को किताब उपलब्ध कराने की सोची। इसको लेकर गुरुवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें, ऐसी गरीब परिवार से आने वाली बच्चियों को किताब उपलब करायी है। इसमें एक पब्लिकेशन की ओर से भी पुस्तक उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने बताया कि इससे गरीब परिवार व शिक्षा से वंचित छात्राओं को लाभ मिलेगा।
मोतिहारी नगर निगम के सभागार में सफाई को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रीति कुमारी ने की। इस दौरान,जमादारों को नाले की उड़ाही को लेकर अलग-अलग टारगेट दिया गया। टारगेट पूरा नहीं होने पर कार्रवाई होगी। मौके पर डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त प्रवीण कुमार, शंभू शरण, प्रधान सहायक शेखर कुमार सहित अन्य थे। बायो माइनिंग पद्धति से कचरे को ़किया जाएगा खत्म मेयर मोतिहारी नगर निगम के क्षेत्रों में रोड किनारे व नाले में जमा कचरे की समस्या के समाधान के लिए पहल शुरू की गयी। इसके तहत लीगेसी वेस्ट प्लांट लगाकर पुराने कूड़े से कंक्रीट, पॉलीथिन व मिट्टी को अलग कर शहर को स्वच्छ बनाया जाएगा।कुमारी ने बताया कि बायो माइनिंग पद्धति द्वारा कचरे को ़खत्म किया जाएगा।