अरेराज में पंचायत शिक्षक नियोजन समिति, पीपरा अरेराज द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सीटीईटी प्रमाणपत्र गलत पाए जाने के आरोप में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अवधिया टोला की पंचायत शिक्षिका मौसमी कुमारी के नियोजन को रद्द कर दिया गया है। बीडीओ अरेराज द्वारा भी पीजी आरओ अरेराज को पत्र लिख कर नियोजन रद्द करने को लेकर सूचना दी गयी है। हरसिद्धि खोड़ी पाकड़ निवासी भारतेंदु कुमार द्वारा भी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरेराज के न्यायालय में एक परिवाद दायर कर मौसमी कुमारी के सीटीईटी प्रमाणपत्र को गलत करार देते हुए नियोजन को रद्द करने की गुहार लगाई गई थी। पंचायत सचिव ग्राम पंचायत राज पीपरा उमेश सिंह ने नियोजन रद्द करने की पुष्टि की। पंचायत सचिव श्री सिंह ने बताया कि मौसमी कुमारी द्वारा प्रस्तुत सीटीईटी प्रमाण पत्र की ऑफलाइन जांच भी कराई गई है जिसे सीबीएसई दिल्ली द्वारा बैध करार दिया गया है ।

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय कच्छा बनियान डाकू गिरोह ने चार दिनों के भीतर महदेवा अरुण सिंह के बाद बुधवार रात दूसरी बार भेलाही बाजार के प्रमुख व्यवसायी धनंजय गुप्ता के घर भीषण डकैती डाल लगभग 45 लाख लूट लिये। डाकू गिरोह ने एक लोहा व एक लकड़ी का दरवाजा काट कर घर में प्रवेश किया। फिर ऊपरी मंजिल पर पहुंच व्यवसायी के कमरे में पहुंच कमरे का पारंपरिक लकड़ी के दरवाजे को भी तोड़ दिया। पिस्तौल से गोली मारकर हत्या की धमकी दी।डाकुओं की क्रूरता को देख व्यवसायी परिवार दहल गया व सेफ की चाबी डाकुओं को सौंप दी। तबतक पूरे परिवार को एक ही कमरे में डाकू चोतरफा संगीन के साये में बंधक बनाये रखा। यहां तक किसी को हिलने तक नहीं दिया। गृहमालिक श्री गुप्ता ने बताया कि खौफनाक उस क्षण की आपबीती याद कर रूह कांपने लगती है। उन्होंने बताया कि डाकुओं के घर में प्रवेश करते सीसीटीबी में देख सुरक्षित रहने के लिए उन्होंने पूरे परिवार के साथ पारंपरिक दरवाजे वाले कमरे को चुना था। परन्तु डाकू गिरोह के सामने वह भी बेकार साबित हुआ।

लखौरा नरकटिया रोड में गांधी चौक के पास बदमाशों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े पीएनबी के सीएसपी से करीब 1.60 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश दो लैपटॉप, दो मोबाइल व एक छोटा मोबाइल भी लूट गये। घटना करीब 12.50 बजे की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने लखौरा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार ने बताया कि वह सेंटर पर फॉर्म भर रहा था। उनका भतीजा रोशन फोटो कॉपी कर रहा था। तभी काले रंग की अपाची बाइक से तीन बदमाश आ धमके। एक बदमाश बाइक को चालू कर उसी पर बैठा था। दो बदमाश सीएसपी के गेट के अंदर घुस गये। बदमाशों ने बोला कि उसे यहां खाता खोलना है। तब उन्होंने उससे आधार कार्ड व फोटो लाने के बारे में पूछा। सीएसपी संचालक ने कहा कि खाता खुल जायेगा। तबतक दोनों बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर तान दी। इस दौरान एक बदमाश उसके सिर पर पिस्टल सटा कर बोला कि रुपये लाओ। दूसरे बदमाशों ने रुपये, लैपटॉप व मोबाइल लूट लिये। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने सेंटर पर बाहर से किल्ली लगा दी थी। बदमाश लूटपाट के बाद बाइक पर बैठकर लखौरा मोतिहारी मुख्य पथ पर दक्षिण दिशा की ओर भाग गये। इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सघन जांच की जा रही है। आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज होगा।

मलाही व गोविंदगंज पुलिस ने गुरुवार देर शाम अलग अलग गांव में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मलाही पुलिस ने मझरिया गांव में छापेमारी कर मारपीट के आरोपी अरुण यादव व अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया। उक्त दोनों आरोपी वर्ष 2015 में पड़ोसियों के साथ मारपीट कर फरार चल रहे थे। गोविंदगंज पुलिस ने रामपुरवा गांव के फिरोज शाह उ़र्फ फिरोज देवान को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी ने अपने भाई के मौत के बाद अपनी भाभी को शादी का झांसा देकर अपने साथ रखता था। आरोपी के शादी से इंकार करने पर उसकी भाभी ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार व संजय कुमार पाठक ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही।

 विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर हत्या व दुष्कर्म के आरोपित समेत 68 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजे गये। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हत्याकांड में एक, दुष्कर्म में एक, एससीएसटी में दो, आर्म्स एक्ट में दो, हत्या के प्रयास में नौ, महिला प्रताड़ना में तीन, पुलिस पर हमला कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। क ोटवा, गोविन्दगंज, सुगौली, घोड़ासहन, केसरिया, मधुबन व तुरकौलिया क्षेत्र से गिरफ्तारी की गयी है। इस दौरान पांच सेलफोन व दो बाइक भी बरामद की गयी है।

प्रथम सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सह एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश ब्रजेश कुमार ने गांजा तस्करी के एक मामले की सुनवाई करते हुए दो आरोपी को दोषी करार दिया है। दोषियों को बारह -बारह वर्षों की सश्रम करावास सहित विभिन्न धाराओं में ढाई- ढाई लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जुर्माना नहीं भरने पर डेढ़ साल अतिरिक्त सजा भुगतने का आदेश दिया है। गौरतलब हो कि 13मार्च 2019को 3.30बजे सुबह छौड़दानो महुआवा के पास पीलर संख्या 376/9के निकट दो व्यक्ति तीन बोरी लेकर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी के जवानों ने रोका तो बोरी छोड़कर भागने का प्रयास किया। जवानों न खदेड़कर पकड़ा और तलाशी के दौरान 90किलो गांजा बरामद किया। पुछताछ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपी सुनरदेव महतो व मुन्ना महतो ग्राम नुरुल्लाह डीह मकलीया थाना संग्रामपुर का रहने वाला था। जिसके आधार पर छौड़ादानो (महुआवा) में एफआईआर दर्ज की गयी। न्यायालय द्वारा आरोप गठित कर एनडीपीएस केश में सुनवाई की गई। अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक डॉ शम्भुशरण सिंह ने पांच गवाहों को प्रस्तुत करते हुए पक्ष रखा। दोनों पक्षों का दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने धारा 20बी में दोनों आरोपी को बारह वर्ष सवा लाख जुर्माना ्एव ं23सी में बारह वर्ष सवा लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश देते हुए उक्त फैसला सुनाया है।

 दहेज लोभियों ने एक नव विवाहिता की दहेज के हत्या कर दी गयी है । हत्या करने का आरोप मृतका के भाई ने अपने बहन के ससुराल वालों पर लगाया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव की है। घटना के संबंध में मृतका 24 वर्षीय फुल कुमारी देवी के भाई कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी दिनेश महतो ने बताया कि वह अपने बहन की शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी विक्रम महतो से वर्ष 2022 में हिंदू रीति रिवाज से की थी। शादी में सार्मथ्य के अनुसार उपहार दिया था। शादी के बाद से ही बहन के ससुराल वालों के तरफ से बाइक का मांग की जा रही थी। जिसे देने में वह असमर्थ था। इसको लेकर उनकी बहन के साथ ससुराल वाले मारपीट किया करते थे। बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को सरेह में फेंक दिया गया था। इसी बीच शुक्रवार को पता चला कि उसकी बहन की हत्या हो गयी है। जब वह पहुंचा तो वहां से ससुरालवाले फरार हो गये थे।मृतका का पति विक्रम महतो विदेश में है। घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन राम ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रही है। मृतका के परिजन के तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

जलवायु परिवर्तन का असर फसल चक्र पर पड़ा है। इसके असर से फसल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इस साल मार्च महीने में गेहूं दाने के दूध वाले स्टेज में हीट वेब चलने लगा। इससे गेहूं के दाने पकने की जगह सूख गये। जिसका सीधा असर गेहूं के उत्पादन पर पड़ा है। किसानों के अनुसार विगत साल की तुलना में इस साल गेहूं उत्पादन में गिरावट आयी है। जिससे किसानों को जलवायु परिवर्तन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। विगत साल जब धान के बिचड़े गिराने का समय आया तब सूखे की स्थिति थी। नर्सरी में धान के बिचड़े तैयार करने के लिए किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिंचाई के बावजूद बड़े पैमाने पर धान के बिचड़े सूख गये। जिससे किसानों को दुबारा धान के बिचड़े तैयार करने में काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। जलवायु परिवर्तन से मानसूनी बारिश भी प्रभावित हुआ है। जब बारिश की दरकार होती है तब सूखे से किसान त्रस्त रहते हैं। यह सब बदलाव जलवायु परिवर्तन के कारण समस्या खड़ी हो रही है। जलवायु परिवर्तन से उपजी स्थिति के कारण किसान भीरबी,खरीफ व गरमा मौसम में जलवायु परिवर्तन का असर साफ दिखता है। फिलहाल गरमा सीजन चल रहा है। लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों को गरमा की खेती करने में परेशानी हो रही है। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन से फसल चक्र प्रभावित होने से उत्पादन प्रभावित हुआ है। इधर कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारीक ने बताया कि विगत चार वर्षों से मौसम में हो रहे परिवर्तन से फसल चक्र पर प्रतिकूल असर पड़ने से कृषि उत्पादन बाधित हो रहा है। खरीफ फसल में लंबी अवधि के धान के प्रभेद के स्थान पर कम अवधि 90 से 100 दिन वाली प्रभेद का चुनाव करें। कहा कि लंबी अवधि के धान में अधिक पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। वहीं कम अवधि वाले धान की किस्म में पानी की कम आवश्यकता होती है। किसानों कि धान की रोपनी जुलाई में ही कर लेनी चाहिये। इसके बाद धान की रोपनी नहीं करें। अगस्त माह में धान की रोपनी करने से उत्पादन कम होता है।

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में अरेराज के लगभग एक सौ सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन प्रधान शिक्षकों द्वारा किया गया। नए अकादमिक सत्र 23-24 में नामांकित वर्ग एक दो व तीन के छात्रों का विद्यालय परिवार की ओर से गोष्ठी में आए अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यालय परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया। अभिभावकों को विद्यालय परिसर का परिभ्रमण कराया गया तथा उनके महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए गए। राजकीय मध्य विद्यालय जितवारपुर में आयोजित शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे देश के कर्णधार हैं जिनको शिक्षित कर सफल नागरिक बनाने का महत्वपूर्ण दायित्व शिक्षकों के कंधों पर है। ऐसे में यदि सभी शिक्षक ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्माण कर बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना भरपूर योगदान दें । इससे हमारा समाज शिक्षित हो जायेगा। एसडीओ श्रीकुमार ने अपने पड़ोस के अनामांकित बच्चो का भी विद्यालय में नामांकन कराने के लिए अभिभावकों का आह्वान किया।

डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में विभाजन से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी तथा ‘स्वाधीनता व भारतीय राजनीति दशा व दिशा’ पर शुक्रवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ अरुण कुमार ने की। विषय प्रवेश राजनीति शास्त्रत्त् विभागाध्यक्ष डॉ दीपमाला श्रीवास्तव ने किया। विभाजन की त्रासदी झेलते इस देश ने आज जो प्रगति की है, उस पर आपने विचार रखे गए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि के विधि सलाहकार तथा मुंशी सिंह कॉलेज के लॉ महाविद्यालय के प्रभारी डॉ.मयंक कपिला ने संविधान निर्माण से लेकर, शाह बानू केस पर प्रकाश डालते हुए विचार रखे। उन्होंने विधिक दृष्टि से आजादी और उसके बाद की दशा और दिशा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लॉ के ही अंदर राजनीति छुपी हुई रहती है। पटना विश्वविद्यालय से आये डॉ. मायानन्द ने इतिहास से जुड़े कई परतों को खोला तथा स्वाधीन भारत पर अपने विचारों को प्रकट किया। प्रो डॉ अरुण कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में चम्पारण भी क्रांति, असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि से परिचित कराते हुए कहा कि आज का भारत पूर्ण रूप से युवा और आत्मनिर्भर भारत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुयोग्य नेतृत्व में तीव्र गति में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मंच संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कल्पना सिंह ने किया।