जिला मधुबनी ,खजौली से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कन्हौली पंचायत के वार्ड नंबर 8 में एक राष्ट्रीय नलकूप का निर्माण करने की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय किसान अपनी जमीन की सिंचाई कर सके। मालुम हो की कन्हौली गावं होकर पतली कोशी नहर की दो शाखा नहर गुजरती है पर इन नहरो से कन्हौली चौक और कन्हौली बेला सहित अन्य स्थानो पर सिंचाई नहीं हो पाती है। तथा वर्षा के आभाव में विगत कई वर्षो से किसानो को सुखाड़ का सामना करना पड रहा है। कार्यपालक अभियंता और सिंचाई विभाग मधुबनी को अविलंब इस समस्या की और ध्यान देना चाहिए।

रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधुबनी सदर अस्पताल मे दो नए डॉक्टरो ने अपना योगदान दिया है। जिसमे एक महिला और एक अांख विभाग के डॉक्टर है.पिछले कई महीनो से महिला डॉक्टर की कमी के कारण परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था क्योकी लेबर रूम और आउटडोर मे भी एक ही डॉक्टर दोनो काम देखते थे परंतु डॉक्टर के अाने से मरीजो को सहूलियत होगी।इस संदर्भ मे सिविल सर्जन ने कहा है की कुछ और डॉक्टर शीघ्र ही योगदान देंगे।

रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की मधुबनी जिले के कुछ ही दुरी पर एक महिला आई. टी.आई.खोले जाने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है.यह आई. टी.आई.रहिका प्रखंड के सम्हुल गांव में होगा।इसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है.यह मधुबनी शहर से 8 किलो मीटर की दुरी पर है और इसके लिए 3 एकड़ सरकारी जमींन चयनित भी कर ली गई है। यह जिले का पहला सरकारी आई. टी.आई.होगा क्योकि अब तक जिले में एक भी आई.टी.आई.नहीं खुल पाए थे।

रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की शिक्षा विभाग में मधुबनी जिले में 2700 प्रारंभिक विद्यालओ में शौचालय निर्माण का लक्ष्य दो साल पूर्व निर्धारित किया गया था किन्तु दो साल बाद भी यह लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका। जबकि प्रत्येक विद्यालय को शौचालय निर्माण मद में हेडमास्टरों को 85000 रूपये की अग्रिम राशि दी गयी थी और एक डेडलाइन भी घोषित कर दिया गया था ताकि सभी हेडमास्टर शौचालय का निर्माण करा लें परन्तु हेडमास्टरों ने ऐसा नहीं किया और शौचालय निर्माण में मिली राशि अपने अपने बैंक खाते में जमा कर लिए है.दो साल बीत गए पर न ही शौचालय बन पाया है और न ही राशि वापस मिल पाई है। इस तरह 60 फीसदी प्रारंभिक स्कूलों में शौचालय नहीं बने है.इस कार्य में विभागीय स्थिलता और हेडमास्टरों की उदासीनता बाधक बनी है। विभागीय अधिकारियो के निर्देश और डी एम के डेडलाइन धरे के धरे रह गए। दोस्तो अाप भी अपने विचार और समुदायिक खबरे हमारे साथ बाँटना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे निशुल्क नंबर -08800984861 पर

जिला मधुबनी ,खजौली से रामाशीष सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रेलवे कोशिश मे लगा है की अर्थिक रूप से संपन्न बुजुर्ग नागरिक रेलवे मे मिलने वाले रियायत को त्याग दे जिससे रेलवे मे हो रहे घाटे की भरपाई की जा सके। यह सूत्र रेलवे मे घाटे की भरपाई कभी नही कर सकता। यदि रेल की मंशा रेल के घाटे को पूरा करना है तो रेल का परिचालन सही समय पर हो ,रेल परिचालन मे घंटो विलंब के कारण लोग अावागमन का दूसरा विकलप ढूंढ लेते है। गाड़ी रोकने के लिए वैकंप का उपयोग रोका जाए ,कोयला चोरी पर लगाम लगे साथ ही बेटिकट यात्रा कर रहे लोगो पर नियंत्रण कर अनिवार्य रूप से टिकट की नियमित जांच हो ऐसा करने से ना केवल रेल राजस्व मे बढ़ोतरी होगी वही रेलकर्मियो की नाजायज अामदनी रुकेगी।

प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया की उन्होंने 26 जून 2016 को ऊर्जा विभाग के लोक सूचना पदाधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी थी, कि ऊर्जा विभाग के शक्तियों का त्रिस्तरीय पंचायतों के सम्बन्ध में जो पत्र निर्गत किया गया था उसका छायाप्रति उपलब्ध कराए। उनके इस अपील पर ऊर्जा विभाग द्वारा छायाप्रति उपलब्ध कराइ गई, जिसमे यह स्पष्ट है कि त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाएं जैसे पंचायत समिति ,जिला परिषद एवं ग्राम पंचायत को भी ऊर्जा विभाग के सम्बंधित शक्तियां प्रदान की गई है। अब त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पर निर्भर करता है कि वे अपने -अपने शक्तियों का उपयोग करते हैं या नहीं। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की जानकारी या अनुभव मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्होली स्थित स्वास्थ उपकेंद्र विगत पांच वर्षो से बंद पड़ा है ,उसमे ताला लटका रहता है। उपकेंद्र भूत का अड्डा बना है सारी दवाएं कालाबाजारी कर बाजार मे बेच दी जाती है। स्वास्थ्यकर्मी उपकेंद्र से गायब रहते है। कन्होली पंचायत की जनता शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित मुखिया की ओर देख रहे है की उनके पदारूढ़ होन से ये स्वास्थ उपकेंद्र खुलेगा या नही, पूर्व मुखिया द्वारा अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मीयो को उपस्थिति विवरणी देती रही है जिसके फलस्वरूप उनका वेतन भुगतान होता रहा।

प्रखंड- खजौली,मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि हस्तशिल्प कलाकारों के लिए बड़ी अच्छी खबर है की अब देश विदेश में मिथिला पेंटिंग के नाम पर गलत पेंटिंग बनाकर बेचने वालो पर लग सकेगी लगाम।क्यूंकि मिथिला पेंटिंग की नक़ल रोकने के लिए वेलुएशन कमिटी द्वारा एक लोगो तैयार किया जायेगा जो क्राफ्ट तैयार होने के बाद उसमे लगाया जायेगा जिससे नकलचियों और बिचौलियों पर लगाम कसेगी। मिथिला पेंटिंग की कीमत निर्धरित हो जाने के बाद मिथिला पेंटिंग उत्पाद ऑनलाइन हो जायेगा।मिथिला पेंटिंग कला को जीवित रखने व कलाकारों को उचित कीमत दिलाने के लिए एनएच के किनारे पांच आधुनिक स्टॉल बनाए जायेंगे।

प्रखंड खजोली जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह बिहार मोबाईल वाणी मधुबनी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिले के हाई स्कूलों में 2 विद्यालयों में विषय वार शिक्षक नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं की प्रभावित हो रही है जबकि विभाग सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्धता जताते रहा है और आज भी प्रतिबद्ध है,सभी विद्यालयों हाई स्कुल और 2 विद्यालय के हेडमास्टर और बी डी ओ को कहा गया है की २४ घंटे के अंदर हाई स्कुल और 2 शिक्षकों की विषयवार रिक्तियों का विवरण हर हाल में जमा करें नहीं जमा करने पर सम्बंधित स्कुल के हेडमास्टर और बी डी ओ के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800984861 पर