प्रखंड-खजौली,मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब मधुबनी नगरवासियो को जाम का नजारा नहीं देखना पड़ेगा, इस धुप में मोटरसाइकिल से खड़े जाम में रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित निधि चौक पर 4 एकड़ जमीन का अग्रीमेंट नगर परिषद और भू-स्वामी के बीच हो चूका है इसका कार्य भी तेजी से हो रहा है इसकी स्वीकृति भी नगर विकास विभाग ने दे दी है सिर्फ जरुरत है राशि की इसमें तक़रीबन 4 करोड़ ख़र्च होनी है बस स्टैंड को शहर के बाहर ले जाने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और जो राशि ख़र्च होनी इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चूका है राशि आवंटन होने से ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा,
प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों अनुसूचित जाति और दलित समुदाय के लोग है जिन्हें वर्षों पूर्व इंदरा आवास मिला था। जो अब क्षतिग्रस्त हो चूका है। सरकार ने मुख्य्मंत्री शताब्दी योजना अंतर्गत ऐसे आवास का जीर्णोद्धार कराने का निर्णय लिया है, लेकिन खजौली प्रखंड में इस योजना का क्रियान्वयन नहीं होने से अनुसूचित जाति और दलित समुदाय में मायूसी देखी जा रही है। अत:जिला पदाधिकारी मधुबनी को अभिलम्ब इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Transcript Unavailable.
प्रखंड-खजौली,मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिजली चोरी करने वाले लोग बिजली विभाग द्वारा काफी सर्तक रह रही है जिले के बाहुबरही प्रखंड में पाँच लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा गया था उन लोगो पर एफ.आई.आर भी किया गया साथ ही जुर्माना भी वसूला गया, इनमे सभी लोग टोका फसाकर बिजली चोरी कर रहे थे, 10403 रूपये जुर्माना लिया गया है, इसमें से डबल फेज बिजली चलाने वाले को 12480 रूपए का जुर्माना तथा एफ.आई.आर भी किया गया, फलस्वरूप बिना मीटर के बिजली चलाना गुनाह है,
प्रखंड-खजौली,जिला-मधुबनी,बिहार से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अब मधुबनी जिले में भी स्कूल स्तर पर हाई-टैक प्रयोगशाला बनाया जायेगा और इसकी पूरी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है इसका आवेदन भी किया जा चूका है इसमें वही स्कूल भाग लेंगे जो 6 से 12वीं तक पढ़ाई जहां होती है वही स्कूल इसके लिए सक्षम होंगे और वही आवेदन कर सकते है इस तरह से 500 स्कूलों का चयन होना है और चयनित स्कूलों को 20 लाख रूपये दिए जायेंगे, सबसे पहले 10 लाख रूपये प्रयोगशाला स्थापना के लिए दिए जायेंगे इसका निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2 जून को ही ले लिया था, इसी तरह अाप भी अपने क्षेत्र की समाचार हमारे साथ बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विद्युत विपत्र त्रुटि को सुधारने के लिए अब प्रमंडल स्तर पर प्रत्येक महीने की 15 तारीख को शिविर लगा करेगा।अगर किसी कारणवश किसी महीने की 15 तारीख को छुट्टी घोषित रही तो अगले कार्य दिवस को विशेष शिविर का अयोजन कर मामलो का निपटारा किया जाएगा। शिविर मे प्राप्त अावेदनो का निष्पादन कर ठीक उसके दूसरे दिन यानी 16 तारीख की शाम 5 बजे तक राजस्व विभाग के महाप्रबंधक को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा और इसी रिपोर्ट पर न्याय मिल सकेगा।
खजौली प्रखंड,जिला मधुबली से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार में आंगनबाड़ी केन्द्रों का हाल बेहाल है .जहाँ एक ओर 77% केन्द्रों पर खाने का बर्तन नहीं है ,तो वहीँ 19 % केन्द्रों पर भोजन मापक यंत्र नहीं है,19 % केंद्र ही वैसे हैं जहाँ जन्म पंजीयन मेजर कर रहे हैं , साथ ही 45 प्रतिसत केंद्र ही सही ठिकाने पर संचालित ह रहे हैं और 40 प्रतिसत केन्द्रों पर ही रसोई के लिए अलग से कमरे हैं .तथा 88 प्रतिसत केंद्र ऐसे हैं जहाँ पर मेडिकल किट उपलब्ध नहीं हैं .यह आकड़ा स्वयं सेवी संस्था चाइल्ड राईट एंड यु क्राई द्वारा कराया गया सर्वेक्षण से प्राप्त हुई .दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर .
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के कनौुहली पंचायत मे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा अभी तक आधार कार्ड निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है ,आधार अंक को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए इन दिनो पंचायत मे शिविर लगा हुआ है परंतु बिचौलियो द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है की बिना रकम लिए यह कार्ड नही बनेगा .इसके पूर्व ही कुछ लोग 50-100 रुपये देकर ठगी के शिकार हो भी चुके है.प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंभ इस ओर ध्यान देना चाहिए .अगर आप भी इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
