खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार सरकार के कार्यालयों में सुचना के अधिकार में 2005 के तहत मांगी गयी जानकारियों के लिए सम्बंधित पदाधिकारी गम्भीर नहीं है ,उन्हें शर्म का कोई भय नहीं ,वे समझते है कि अगर वो उसका जवाब नहीं देंगे तो कानून उनका क्या बिगाड़ लेगा। एक ITI आवेदन भेजने में न्यूनतम 50 रु खर्च है। गरीब जनता इस हालत में समस्या का समाधान कैसे करे ? लोग सुचना पदाधिकारी आवेदन पत्रों को दबा देते है तथा जवाब देने में गम्भीरता नहीं बरखते। इस कारण इसका उपयोग कम होता जा रहा है।

खजौली,मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बढ़ती बेरोजगारी एक गम्भीर समस्या बन गयी है। वे बताते है की बिहार में बेरोजगारो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। वे यह भी बता रहे है की सरकार के बेरोजगारो को एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोसना की है,लेकिन जनप्रतिनिधि को पता ही नहीं है की कहा इसका आवेदन देना है,जिससे भत्ता मिल सके।सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

मधुबनी,खजौली से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खजौली बाजार सहित करीब 150 व्यक्तियो ने श्री अनुमंडलीय पदाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि खजौली बाजार निबंधन कार्यालय चौक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिरवा तक के सड़क की स्थिति जर्जर है, इसके निर्माण की मांग को लेकर व्यापक जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।उन्होने आम जनता की दयनीय स्थिति एवं बाजार के दुकानदारो को देखते हुए सड़क निर्माण के लिए शांतिपूर्ण जनक आंदोलन, व्यापक बाजार बंदी करने का निर्णय लिया गया है, उसके लिए दिनांक 16-6-16 का दिन तय किया गया है। इस समस्या को कई बार स्थानीय समाचार पात्र में प्रकाशित किया गया है,स्थानीय लोगो द्वारा भी सड़क निर्माण हेतु गुहार लगाया गया गया है। अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि जनता की इस समस्या को देखते हुए इस सड़क के निर्माण के लिए जन आंदोलन,व्यापक धरना प्रदर्शन,बाजार बंदी करने की स्वीकृति प्रदान करने की कृप्या की जाये।इसी तरह की और भी ख़बरें हमारे साथ जरूर बांटे ,हमारे निशुल्क 08800984861 मिस्ड कॉल दे कर।

रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी के खाते को आधार संख्या से जोड़ने के लिए आज शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी खजौली ने पंचायत रोजगार सेवक,कृषि सलाहकार विकास मित्र ,आंगनबाड़ी सेविका को शिविर में उपस्थित रहकर कार्य को कराने का निर्देश दिया था जिसमे मुखिया उपस्थित थे साथ ही सैकड़ो लाभार्थी भी उपलब्ध है लेकिन उप्युक्त कर्मी अनुपस्थित है,इसके लिए प्रखंड पदाधिकारी को इसपर अविलम्भ ध्यान देना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज अचानक आंधी आने से खजौली प्रखंड के कन्हौली पंचायत में दर्जनो पेड़ एवं पुष्प के घर गिर गए है साथ ही आर्थिक क्षति हुई है इसकी सूचना निर्वाचित मुखिया ने स्थानीय पदाधिकारी खजौली को देने का अति प्रयास किया है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रही है, अंचल अधिकारी को इस क्षति का आकलन कर पीड़ितो को उचित मुआवजा देने की करवाई की जानी चाहिए।अगर आप भी इसी तरह अपने क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो हमारे नि:शुल्क 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।

खजौली मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज मधुबनी स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच और ए.डी.बी शाखा में लिंक फ़ैल रहने के कारण तक़रीबन 100 से अधिक खाताधारी बैंक के हॉल में बैठकर बैंक का लिंक के आने का इंतजार कर रहे है और 100 से अधिक बैंक के बाहर इंतजार कर रहे है, स्टेट बैंक के सभी ए.टी.एम में दौड़ निकाल रहे है लेकिन कही भी काम नहीं हो रहा है, लिंक फ़ैल रहने के कारण ए.टी.एम से पैसे नहीं निकल रहे है, इस तरह अक्सर ए.टी.एम खराब रहता है जबकि मधुबनी में तक़रीबन 1 दर्जन से अधिक ए.टी.एम है, लोग हमेशा ऐसे ही इंतजार करते है, दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर पर मिस्ड कॉल दे,नंबर है- 08800984861

जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिले में विकलांग पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है। इसके लिए पहल तो शुरू कर दी गयी है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पहल पर समाज कल्याण विभाग ने कारवाई भी शुरू कर दी है. इसके तहत इस केंद्र के माध्यम से विकलांगो का विकलांगता रोकथाम सर्वेक्षण ,विकलांगता प्रमाणीकरण ,निशक्त वयक्तियो का पुनर्वास ,फिजियोथेरेपी , स्पीचथेरेपेि ,एक्यूप्रेशर थेरेपी ,कृत्रिम अंग और विशेष उपकरण मुहैया कराया जाता है। जिले के विकलांग जनो के आर्थिक सामाजिक ,एवं शैक्षणिक प्रगति के लिए ये कार्य अब तक नहीं किये गए थे अब शुरू होनेवाले है।