रामानन्द सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाह रहे है कि पिछले दिनों मधुबनी में हुए पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य 2 जून से शुरू हुआ है जो अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुँचने जा रहा है.आज चौथा दिन है मतगणना का जिसमे लगभग एक चौथाई पंचायतें सिर्फ रह चुकी है गणना के लिए और लोग रुझान के साथ-साथ उम्मीदवारों की धड़कने को बढ़ा रहा है क्योकि चुनाव के परिणाम देर शाम तक मिल रहे है और इसी के साथ अंतिम पड़ाव की ओर गणना का कार्य पहुंचने ही वाला है.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की डेनमार्क ट्रेड फेयर,जर्मनी, जापान और दुबई में मिथिला पेंटिंग को पहचान दिला चुकी मिथिला के लहेरियागंज निवासी शिल्पी शांति देवी का चयन अब मलेशिया में हो रहे ग्लोबल इंडिया फेस्टिवल के लिए किया गया है। इन दिनो क्वालालांपुर में 1-5 जून तक मिथिला पेंटिंग शिल्प में अपनी हुनरमंदी दिखा रही है।शांति देवी बिहार राज्य से एकमात्र मिथिला शिल्पी है जिसे प्रत्य्क्ष प्रतिभा दिखाने का मौका प्राप्त हुआ है राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित शांति देवी का चयन स्पोर्ट प्रोमोशन काउंसिल हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार ने किया है
जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रहिका प्रखंड के पंचायत के मतो की गिनती मधुबनी शहर स्थित आर के कॉलेज के विज्ञानं भवन में शुरू हो गयी है। सभी कर्मचारी जो गिनती कर रहे है वे बड़े मुस्तैद होकर अपना काम कर रहे है। कॉलेज के बाहर प्रतिनिधियो के समर्थको की भीड़ बढ़ती जा रही है और ये सभी रिजल्ट जानने को उत्सुक है, साथ ही जुलुस निकालने को भी पर इन्हे मालूम नहीं की धारा 144 लगे होने के कारण विजयी प्रतिनिधि और उनके समर्थक जुलुस नहीं निकाल सकेंगे।इसी तरह आप भी बांटे हमारे साथ अपने क्षेत्र की सामुदायिक खबरो को निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
खजौली, मधुबनी से रामाशीष सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिला अंतर्गत खजौली बाजार में दक्षिणी रेलवे से सटे सड़क और सड़क के दोनो ओर मांस-मछली का बाजार लगता है तथा यहाँ कबाड़ीखाना भी है। यह स्थान खजौली थाना के सामने है।जिस सड़क पर बाजार लगता है वहा पर मोड़ है दिन के तीन से शाम सात बजे तक बाजार लगे रहने से आवागमन बाधित होता है। जाम भी लगा रहता है चारो तरफ दुर्गन्ध फैली रहने से पैदल चलने वाले भी मुश्किल में रहते है इस ओर प्रशासन का बिलकुल ध्यान नहीं है
रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव का दसवां और अंतिम चरण कल समाप्त हो गया है और इसी के साथ सम्पन हुआ जिले के 399 पंचायतों के 5523 वार्डो के 5636 बूथों पर हुई अबतक की मतदान कार्य।अब गिनती की बारी आने वाली है उसकी तैयारी में प्रसाशन लग चूका है।प्रत्येक प्रखंड के मुख्यालयों में वोटो की गिनती की जाएगी और इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है और अगले दो-तीन में ही गिनती का काम प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी बाजार में दर्जनो बच्चो को मिठाई,किराना और अन्य दुकानो पर काम करते देखा जा सकता है यही नहीं इन मासूम बच्चो से सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक काम लिया जाता है। पारिवारिक हालात और आर्थिक तंगी के कारण ये बच्चे काम करने को विवश है। सरकार को इन बाल मजदूरी करते बच्चो पर ध्यान देने की जरुरत है। दोस्तो इस तरह की कोई जानकारी है जिसे आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं, तो मिस्ड कॉल करें निःशुल्क नंबर 08800984861 पर.
जिला मधुबनी प्रखंड खजौली से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से तेज नारायण ब्रह्मर्षि बताते है की मिथिला विश्वविद्यालय के खड़े हुए रोगटें . 25 मई को डिग्री थर्ड की परीक्षा में जीएस विज्ञान एवं कॉमर्स की परीक्षा में प्रथम पाली में प्रश्न पत्र ग्रुप डी के ही दिए गए थे द्वितीय पाली में भी ग्रुप ए के ही दोनो ग्रुप एबी दिए जाने से छात्र-छात्रा आक्रोशित थे। जिसका समाचार मधुबनी मोबाइल वाणी पर दिए गए थे। 27 मई परीक्षा में मिथिला विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए दोनों ग्रुप के अलग अलग प्रश्न पत्र भेजे गए। इस पर महिला कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की मोबाईल वाणी ने सही समय पर कदम उठाया। समाचार का तुरंत असर हुआ। छात्रो ने मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते हुए कहा की ये सबसे तेज मिडिया है।
जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्वास्थ्य विभाग में मधुबनी जिला अब किसी से पीछे नहीं है कलवाहि प्रखंड के लोहा गांव में भी एडिशनल पीएचसी भवन निर्माण किया जा रहा है जिसपर तक़रीबन एक करोड़ रूपये की लागत में नए भवन बनाए जाएंगे यह सेवा 24 घंटो तक संचालित रहेगा आस-पास के 25 हजार से अधिक आबादी को अब बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होगी।
