Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी कहते हैं कि दरभंगा-जय नगर रेलखण्ड के ललित-लक्ष्मीपुर हॉल्ट को अगर छोटी-मोटी रेलवे स्टेशन की संज्ञा दी जय तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि यहां से खजौली,राजनगर, बाबूबरही एवं कलवाही प्रखंडों के विभिन्न गांवों से सैकड़ों यात्री विभिन्न ट्रेन पकड़ते हैं , लेकिन यहां पर यात्री सुविधा नदारत है। यहां पर न यात्री शेड है न ही यात्रियों के बैठने लिए सुविधा है और न शौचालय की व्यवस्था, मात्र एक चापाकल है लेकिन पेयजल की समस्या है। अत: पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को शीघ्र इस ओर ध्यान देकर यात्री शेड,पानी और शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी या अपनी राय हमारे साथ बाँटना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला मधुबनी प्रखंड खजौली से रामाशीष सिंह जी बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बांस के खम्बे के शेयर बिजली जल रही है कब लगेंगे बिजली के खम्बे ? मामला है मधुबनी जिले के खजौली परहंद के कन्हौली पंचायत का है यहाँ पर कई वर्षो से बांस के खम्बो के शेयर बिजली जल रही है अभी अंधी तूफान का मौसम है कभी भी आग लग सकती है आग लगने की आशंका हमेशा बानी रहती है

मधुबनी से रामानन्द जी कहते है कि रांची के रिम्स के मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए रिम्स परिसर में ही एक और नए रेन वसेरा बनाने जा रहे है, इसमें मुफ्त में ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी, पिछले दिनो रेन वसेरा का संचालन करने के लिए टेंडर निकाला गया था ,इसलिए इसपर विचार कर इसकी शुभारंभ जल्द ही किया जायेगा.

प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि हरिद्वारा खतवेटोल में एक विद्युत ट्रांसफर है, जो ख़राब पड़ा है. यही वजह है कि यहां पर बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बंद जिससे यहां के स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफरमर ख़राब होने की सूचना कार्यपालक अभियंता, कनिये अभियंता एवं सहायक अभियंता , विद्युत विभाग जयनगर मधुबनी को दूरभाष पर दी गई है । वे कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में 72 घंटे के अंदर ट्रांसफर्मर ठीक करने का प्रावधान है लेकिन 15 दिन हो गया है इस पर कोई करवाई नहीं हुई हैं. साथ बिचौलिया द्वारा इसके लिए प्रति उपभोक्ता से 500 रूपए माँगा जा रहा है। इसकी जानकारी इन्होने सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत लोक सूचना पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी से मांगी है

Transcript Unavailable.