जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की पुरे बिहार में मनरेगा योजना विफल साबित हो रहा है।ये जनप्रतिनिधियो और सरकारी कर्मचारियो के लिए कामधेनु बन गया है. इस योजना के बावजूद भी मजदूरो का पलायन नहीं रुक रहा है। नतीजा ये है की आज कृषि कार्ड के लिए मजदूरो का घोर आभाव हो गया है।सरकार को मनरेगा योजना की वास्तविक स्थिति की जांच करनी चाहिए जिससे मजदूरो का पलायन रुके और सरकारी राशि की लूट-खसोट बंद हो .दोस्तो अगर आप भी इस तरह से कोई जानकारी या अपना विचार हमारे साथ बांटना चाहते हैं तो कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी बताते है की आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाता है, लेकिन सम्पूर्ण बिहार में आधार कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 50-100 रूपए लिए जा रहे है। हर गाँव में आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी लोगो को उल्टा-सीधा समझा कर आधार कार्ड बनाने में नाजायज रकम वसूल रहे है.इस तरह के भ्रष्ट आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी पर अभी तक क्यों कार्यवाई नहीं हो रही है। इसी तरह आप भी बांटे अपने विचार और अपना अनुभव , हमारे निशुल्क पर 08800984861 मिस्ड दें कर .

जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी शहर से सटे रिहैयागंज में पावर सब स्टेशन बनेगा ,ये पावर सब स्टेशन इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट योजना के तहत बनेगा। भविष्य में शहरी क्षेत्र में बिजली की आवशयकता को देखते हुए 20 एमबीए का ट्रांसफर्मर लगाया जायेगा इसके लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने स्वीकृति दे दी है। इससे शहरी क्षेत्र के पावर सब स्टेशन पर लोड कम पड़ेगा और पिक आवर में में भी उपभोक्ताओं को बिजली मिल पायेगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामानन्द सिंह जी बताते है की मधुबनी सदर अस्पताल में यत्र-तत्र गंदगी फैले रहने की सुचना बार-बार मिलने के बाद जिलाधिकारी को रहा नहीं गया और वे चल दिए सदर अस्पताल निरिक्षण करने। वहां जाते ही उन्होने देखा हर जगह गन्दी का भरमार है। मरीजों के ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ होते देख डी.एम ने कहा अस्पताल पर नजर रखने और अगर फिर से सुचना मिली की गंदगी पायी गई तो सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के प्रदाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने 72 घंटो में अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्थासुधार करने को कहा और अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में भ्रमण करना भी शुरू कर दिया और महज चंद ही दिनों में अस्पताल की स्थिति सुधरने लगी है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.