Transcript Unavailable.

प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि खजौली प्रखंड स्थित खजौली गांव में एक सरकारी हाट है जिसकी बंदोबस्ती सालाना डाक द्वारा किया जाता है। वे कहते हैं कि हाट की जमीन को चरों तरफ से अतिक्रमित कर लिया गया है. हाट में जगह कम होने के वजह से लोगो को काफी कठिनाई होती है। अतः अंचल अधिकारी खजौली को इस ओर ध्यान दे कर अतिक्रमित जमीन को मुक्त करने की दिशा में उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरुर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।

रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि नारी अबला नहीं सबला है,नारी के लिए विभिन्न रूप है माता,बहन इत्यादि तथा इन रूपो में नारी का भारतीय संस्कृति में सहरानीय योगदान भी रहा है.शिक्षा और अभियान के कारण आज नारी रचयिता,महत्व और शक्ति को नहीं जानने के कारण अपने को कमजोर और असहाय समझती है लेकिन उन्हें अपने अतीत की ओर झाककर देखना चाहिए की नारी शक्ति कई रूपो में आगे आयी है.भारतीय संविधान में नारी को समान अधिकार है,आवश्यकता है उसे समझने,संगठित होने और अपने अधिकार और मान-सम्मान के लिए संघर्ष करने की।

खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिला मुख्यालय से खजौली प्रखंड मुख्यालय की दुरी करीब २० किलोमीटर है,मधुबनी से खजौली तक कई निजी वाहन चलते हैं,जिसका मनमाना भाड़ा ३० से ४० रुपया वसूला जाता है,जो साधारण जनता के लिए वहन करना मुस्किल है,बिहार सरकार परिवहन विभाग से अनुरोध है की मधुबनी से खजौली तक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस का परिचालन शुरू करें। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर .

Transcript Unavailable.

रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में आये दिन जब तब विधुत ट्रांस्फर्मा ख़राब रहने या जलने की बाते होती रहती है,इसका मूल कारण बिजली विभाग में प्रशिक्षित मिस्त्री का अभाव है.इस विभाग में प्रशिक्षित मिस्त्री नियुक्त करने की आवश्यकता है अन्यथा उपरोक्त गड़बड़ी को रोक पाना सम्भव नहीं है.सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।

जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के अंतर्गत भारतीय वन अधिनियम की अवहेलना कर धड़ल्ले से वनो की कटाई की जा रही है,दर्जनो लकड़ी से लदे ट्रको को किरान मशीन की और जाते देखा जा सकता है,प्रखंड में आधा दर्जन से अधिक किरान मशीने चल रही है,इस अधिनियम की धारा 64 के अनुसार अवैध हरे भरे वृक्षो की कटाई करने वाले व्यक्ति को वन पदाधिकारी या स्थानीय पुलिस वीणा वारेंट के गिरफ्तार कर सकती है,जिला पदाधिकारी मधुबनी को अविलम्ब इस ओर ध्यान देना चाहिए। दोस्तो अगर आप भी अपनी क्षेत्र की कोई समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क 08800984861 पर।

प्रखंड- खजौली,मधुबनी बिहार से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्गत राशन कार्डो के सूची के अनुसार राशन कार्डधारियो को आधार संख्या से जोड़ने का काम चल रहा है और इसी सूची से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची बनाने के लिए भी सर्वेक्षण चल रहा है लेकिन निर्गत राशन कार्डधारियो की सूची में गृह संख्या एवं कार्ड संख्या तो है लेकिन उपभोक्ताओं एवं उसके परिवार सदस्य का नाम ही गायब है राशन कार्डधारियो की संख्या के अनुसार अभी तक कई गाँवो में राशनकार्ड दिया ही नहीं गया है।दोस्तों अगर आप भी इसी तरह की समस्या/जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है तो,हमारे इस निःशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।

जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की खजौली प्रखंड मुख्यालय में 10-15 वर्षो में पशु चिकित्सालय कहा है स्थानीय 90 प्रतिशत जनता को इसकी जानकारी नहीं है। वर्षो पूर्व इस चिकित्सालय को पूर्व के स्थान से स्थानांतरित करके सांसद भवन से उद्योग भवन मनरेगा में स्थानांतरित कर दिया गया। यहा ना कभी पशु चिकित्सक रहता है और ना कम्पाउंडर रहता है। दवाएं भी नहीं रहती दवाएं कालाबाजारी में बेच दी जाती है। इस कारण क्षेत्र के पशुपालकों को काफी कठिनाई होती है।

Transcript Unavailable.