जिला मधुबनी खजौली से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी के सदर अस्पताल के साथ साथ जिले के अन्य संस्थानों में भर्ती होने वाले मरीजो को बेहतर नास्ता एवम भोजन दिया जाएगा।इसके लिए विभागीय टेंडर निकाला गया है। इस कार्य को अंजाम दिया है मधुबनी के जिला अधिकारी ने।साथ ही उन्होंने बताया की आने वाले चंद दिनों में मरीजो को मेन्यू के मुताबिक भोजन दिया जाएगा।भोजन मध् में पहले से मिलने वाली राशि को दुगना कर दिया गया है।अब प्रत्येक मरीज के भोजन पर 100रूपये खर्च किये जाएंगे जबकि पहले केवल 50 रूपये खर्च किये जाते थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में नई दर से खाना परोसने पर अंतिम मुहर लगा दी गई है
प्रखंड खजौली, जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सैकड़ों ऐसे उपभोक्ताएं हैं जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खद्यान तो मिलता है लेकिन किरोसिन तेल नही मिलता। इस पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का कहना हैं कि उनका नाम किरोसिन तेल वितरण की सूची में नहीं है और ना ही उनका किरोसिन तेल का कूपन है।वे कहते है कि यह विडम्बना ही है कि जो व्यक्ति राशन के लिए योग्य है वही व्यक्ति किरोसिन तेल के लिए योग्य नही है। अतः अनुमंडल पदाधिकारी को इस समस्या की ओर ध्यान देने की जरुरत है।
Transcript Unavailable.
मधुबनी मोबाइल वाणी से रामासिस जी बता रहे है की समस्तीपुर जयनगर रेल खंड के खजौली स्टेशन के दसवे गुमटी के पूरव एवम पश्चिम में चार-चकिया एवम दो-चकिया वाहन के पार्किंग होने में एवम फल सब्जी के दुकान लगाने से यात्रियों को गुमटी पार करने में कठिनाई हो रही है ,इसके लिए महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे को इस समस्या को ध्यान देना चाहिए।दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।
जिला-मधुबनी के प्रखंड खजौली से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सावन महीने की आज दूसरी सोमवारी है, और चारो ओर धार्मिक माहौल दिखाई दे रहा है, सभी लोग बाबा को जल चढ़ाने में उतावले हो रहे है, भोले बाबा के सभी मंदिरो में आज उत्सव का माहौल दिख रहा है, काफी भीड़ लगी हुई है मंदिरो में, महिलाये,बच्चियां हाथ में फूलडाली लिए हुए भगवान शिव की आराधना करते हुए शिव मंदिरो में प्रवेश कर रही है।
जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की भूर्ण हत्या एक जघन्य अपराध है इसे रोकने के लिए कई कानून बनाए गए लेकिन इसका कोई परिणाम नजर नहीं आ रहा है।इसका मुख्य कारन है समाज में लड़कियों के प्रति गलत नजरिया है तथा सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होने का भय भी इसका कारन है लेकिन हर परिस्थिति में भूर्ण हत्या को रोकना चाहिए।क्योकि यह किसी को ज्ञात नहीं है की जिसकी हत्या की जा रही है वे आगे चल कर क्या बनेंगे।समाज को भूर्ण हत्या रोकने के लिए जागरूक होना होगा क्योकि बिना सामाजिक सहयोग से कानून से यह अपराध नहीं रुकेगी।
रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधुबनी के खजौली प्रखंड मुख्यालय में निजी संस्थान बिना निबंधन के चल रही है,इन दुकानों में ऊँची दुकान,फीकी पकवान वाली कहावत हो रही है.इन शिक्षक संस्थानो से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो कोशो दूर है,छात्रों व अभिवावको का आर्थिक शोषण दोहन अवश्य हो रहा है.इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग को अविलंभ निजी विद्यालय के किर्याकलापो की जाँच करनी चाहिए।
प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बिहार में बिहार उत्पाद (संशोधन)अधिनियम 2016 के प्रावधान के अनुसार राज्य में पूर्ण शराब बंदी को कारगर बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका तय की गई है। वे कहते हैं बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के तक़रीबन 4 महीने हो गए हैं लेकिन आज भी न सिर्फ शहरों में बल्कि गांवों में भी शराब मिल रहा है। फर्क सिर्फ इतना है की पहले शराब खुलेआम और उचित दाम पर मिलता था और अब यह कुछ खास लोगो को ही मिल रहा है और वह भी ढाई से तीन गुना अधिक दामो में। अब सवाल यह उठता हैं कि आखिर सरकार शराब की इस गोरख धंधे को क्यों नही बंद कर देती। दोस्तों अगर आप भी इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपनी राय मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते है ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर 08800984861 पर।
रामाशीष सिंह,मधुबनी के खजौली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि जिला मुख्यालय से खजौली प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने वाली लाइफलाइन सड़के बरसो से दयनीय स्थिति में है। सड़क में बदहाली के कारण खजौली से मधुबनी तक 20 किलोमीटर की दुरी करने में एक घंटे का समय लगता है,जगह-जगह गड्ढे भी हो गए है जिसमे अगर हलकी बारिश भी होती है तो भारी वाहन का सुरक्षित आवागमन तो असम्भव है साथ ही साथ पैदल चलने वालो को भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है।जनहित के दृष्टिकोण से सड़क का निर्माण या मरम्मती अतिआवश्यक हो गया है,जिला पदाधिकारी को अविलंभ इस ओर ध्यान देना चाहिए।
प्रखंड खजौली, जिला मधुबनी से रामशीष सिंह जी मोबाइल वाणी माध्यम से कहते हैं कि खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्हौली गांव में उग्रनाथ शाखा नहर स्थित है। कन्हौली पंचायत अंतर्गत कन्हौली-हरिस्वारा सिमा पर गनेशी यादव के घर के समीप यदि इस नहर से जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाये, तो कन्हौली,खजौली,हरिस्वारा सहित कई गांवों के हज़ारों एकड़ जमीन की नियमित सिचाई होती रहेगी। अतः मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग को अभिलम्ब इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। दोस्तों अगर आप भी ऐसी कोई जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं, तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर
