Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी ,खजौली से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दरभंगा जयनगर रेलखंड पर ललचक्की हाल्ट है यहाँ से बहुत सारे यात्रीगण विभिन्न क्षेत्रो के लिए रेल की सुविधा का इस्तेमाल करते है पर दरभंगा जयनगर रेलखंड हाल्ट पर यात्री सुविधा नदारद है,न यात्री शेड है ,ना बैठने की सुविधा है और ना ही शौचालय है। चापाकल है पर उससे पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को इस ओर अविलम्ब ध्यान देकर यहाँ बुनियादी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी जिले में बढ़ रहे मानव व्यपार की घटनाओ पर चिंतित होना आवश्यक है।लोगो ने संवेदनशीलता से पहल करने का आग्रह प्रसाशन से किया है।कुछ दिनों पूर्व कलेक्ट्रिक के स्थानीय समहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय मानव व्यपार विरोधी समिति की बैठक भी हुई थी जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी ने की थी।इस बैठक में 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चो की ट्रैफकिंग पर कारवाई करने की समीक्षा की गई।
जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कोशी शाखा नहर के छतिग्रस्त हो जाने के कारन काफी परेशानी हो रही है।इस समस्या को अंचलाधिकारी खजौली के समक्ष दिया गया है।साथ ही बताया की नहर के कुछ स्थल में मिटटी काट कर छतिग्रस्त किया गया है उक्त स्थल पर 50 फिट लंबाई से मात्र डेढ़ फिट ही लंबाई रह गया है।जल स्तर थोड़ी अधिक होने से नहर का सारा पानी गांव में प्रवेश हो जाने का डर लोगो में बना हुवा है।
रामानंद सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि विभागीय उदासीनता और समुचित प्रबंधन के अभाव में मधुबनी जिले के प्रायः सभी प्रखंडों की ग्रामीण उपचार व्यवस्था इन दिनों चरमरा गयी है,कुछ स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों को छोड़ कर बाकि सभी जगह ग्रामीण क्षेत्र के लोग झोलाछाप पर निर्भर हो रहे है.चिकित्सा व्यवस्था में सुधार होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना होता परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
रामानंद सिंह,मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि मधुबनी जिले के प्रशाशन इन दिनों कृषि पर अधिक ध्यान देनी लगी है क्योकि अभी जिला प्रशासन ने रहिका में ही किसान भवन बनाने की ठानी है और इसके लिए जमीन की जरुरत है.इस सन्दर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी और जिला अधिकारी ने इस पर सहमति व्यक्त की है और उन्होंने कहाँ है की कृषि भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाये।इस बात को गंभीरता से लेते हुए कृषि पदाधिकारी ने रहिका के बी.ओ.को यथाशिघ्र जमीन मुहैया कराने का आदेश दिया है।
