दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी बी ब्लॉक गली नंबर साडे तीन में खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्ट्रीट लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे हैं स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा ही अंधेरा है उसका खबा नंबर 245 है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास मेंन 60 फुटा रोड गुप्ता हार्डवेयर के पास खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है इसका खबा नंबर 103 है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पुरी रोड पर अंधेरा ही अंधेरा है इस की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है कई बार यहां के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की है और बिजली विभाग के कस्टमर के नंबर पर भी शिकायत की गई है फिर भी स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि श्री राम कॉलोनी, एफ ब्लॉक, खजूरी खास गली नंबर 21 ,एल कट पर खम्बा नंबर 4034 और 4035 पर लगा स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब था जिस कारण गली में अंधेरा रहता था। लोगों को आने जाने में दिक्कत होती थी। शिकायत के बाद भी स्ट्रीट लाइट की मरम्मति नहीं करवाई जा रही थी समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 5 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से बिजली विभाग के सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि खम्बा नंबर 4034 और 4035 पर लगा स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करवा दी गई है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही है श्री राम कॉलोनी ए ब्लॉक गली नंबर 1 खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा ही अंधेरा है उसका खंबा नंबर 201 है स्थानीय लोग बताते हैं कई बार हमने बिजली विभाग को शिकायत की है और निगम पार्षद जी के ऑफिस में भी शिकायत की है फिर भी स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी खजूरी पुराने थाने के सामने ई ब्लॉक गली नंबर 4 में खंबे पर लगी स्टेट लाइट खराब है इसका खबे नंबर 1445 है लाइट खराब हुए बहुत दिन बीत चुके हैं स्टेट लाइट सही नहीं कराई जा रही है इसको लेकर बहुत ज्यादा समस्या हो रही है

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "05-01-2024" को "ब्लॉक ई चांद बाग़ गली नंबर 9 में ख़राब है स्ट्रीट लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "श्री राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 246, ब्लॉक ई ब्लॉक ई चांद बाग़ गली नंबर 9 की स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से ख़राब थी। जिसका पोल नंबर 1501 है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।".खबर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद इन्होने व्हाट्सअप और फेसबुक के माध्यम से ख़बर बिजली विभाग को साझा किया। खबर को संज्ञान में ले कर अब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है

Nxbxnxnxs

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी ई ब्लॉक गली नंबर 3 नूरानी मस्जिद वाली गली में खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब हे खबे नंबर 1475 है लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है पूरी गली में अंधेरा ही अंधेर है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 के थाना खजुरी ख़ास से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहती हैं की, श्री राम कॉलोनी ई ब्लॉक गली नंबर 8 में खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब है। स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा है, जिसका खंभा नंबर 535 है। स्ट्रीट लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे हैं। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं भजनपुरा चौक से खजूरी की और जाने वाले रास्ते पर स्टेट लाइट खराब है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरे फ्लाईओवर पर अंधेरा ही अंधेरा है अंधेरी की वजह से कुछ भी नहीं दिखता है आने-जाने वाले लोग अक्सर एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं क्योंकि इस इलाके में कोहरा भी बहुत ज्यादा पड़ता है क्योंकि यमुना नदी भी यहां से मात्र 50 कदम की दूरी पर है