दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024" को "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास ख़राब है हाई मास्क लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "सिगनेचर ब्रिज से मजनू टीले जाने वाले फ्लाईओवर के पास बहुत बड़ी हाई मास्क लाइट ख़राब थी। हाई मास्क लाइट ख़राब होने के कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा फैला हुआ था। क्योंकि यह हाई मास्क लाइट बहुत दूर तक फोकस करती थी, इसमें लगभग दस एलईडी लाइट लगी हुई है।". ख़बर को श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद, इन्होने इस ख़बर को बिजली विभाग व पीडब्लूडी को व्हाट्सअप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से साझा किया था। ख़बर को संज्ञान में लेकर हाई मास्क लाइट को ठीक करा दिया गया है। अब इलाक़ा में अँधेरा नहीं है

दिल्ली, श्रीराम कॉलोनी से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने दिनांक "18-01-2024"को "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर ख़राब है स्ट्रीट लाइट" शीर्षक से एक ख़बर प्रसारित किया था। ख़बर में बताया गया था कि, "खजूरी चौक से सिग्नेचर ब्रिज जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट ख़राब होने के कारण सड़क अँधेरा में डूबा हुआ था। जबकि यमुना नदी के बिल्कुल पास का इलाक़ा में कोहरा भी काफी होता है, कोहरा के कारन अँधेरा में और भी ज़ियादा इज़ाफ़ा हो जाता है। ". ख़बर को इन्होने श्रमिक वाणी पर प्रसारित करने के बाद लोकल व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप के माध्यम से पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग को साझा किया। खबर को संज्ञान में लेकर अब स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 31-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 17-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरे फ्लाईओवर पर अंधेरी था और शास्त्री पार्क के नीचे की ओर जाने वाले रास्ते पर भी अंधेरा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पीडब्ल्यूडी अधिकारी व बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब सभी स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 16-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि सिगनेचर ब्रिज से लेकर तिमारपुर जाने वाले रास्ते पर हाई मार्क्स लाइट बहुत दिनों से खराब थी। सिगनेचर ब्रिज के आसपास वे तिमारपुर जाने वाले रास्ते पर अंधेरा ही अंधेरा था। पीडब्ल्यूडी वह बिजली विभाग इन लाइटों को सही नहीं कर रहा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पीडब्ल्यूडी वे बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब हाई मार्क्स लाइट सही कर दी गई है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 30-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 15-01-24 को एक ख़बर प्रसृत की थी। जिसमें बताया गया था कि श्री राम कॉलोनी चांद बाग गली नंबर 25 में खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। जिसका खम्बा नंबर 3029 है। पूरी गली में अंधेरे ही अंधेरा था। बिजली विभाग इस लाइट को सही नहीं कर रहा था। इस ख़बर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी को फॉरवर्ड किया गया। जिसका खबर का असर यह हुआ कि अब स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं वजीराबाद राजीव विहार के पास मैंन रोड पर लगी स्ट्रीट खराब है स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से राजीव विहार के आसपास बहुत ज्यादा अंधेरा हो रहा है यहां पर रोज सैकड़ो लोग तिकोनिया पार्क में घूमने जाते हैं जबकि इन दोनों सूरज भी सुबह को बहुत लेट निकल रहा है मगर स्टेट लाइट खराब होने की वजह से इस तिकोनिया पार्क के आसपास बहुत ज्यादा अंधेरा हो रहा है अंधेरे की वजह से कई बार तिकोनिया पार्क के आसपास छीना झपटी भी लोग कर लेते हैं

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी सी ब्लॉक गली नंबर 7 में खंबे पर लगी स्टेट लाइट खराब है स्टेट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा हो रहा है इसका खबा नंबर 265 है स्टेट लाइट बहुत दिनों से सही नहीं कराई जा रही है बिजली विभाग भी स्टेट लाइट सही नहीं कर रहा है जबकि इन दोनों कोरा भी बहुत ज्यादा पड़ रहा है कोरे की वजह से अंधेरा भी बहुत ज्यादा होता है

दिल्ली एनसीआर से रीना परवीन ने श्रमिक वाणी के माध्यम से दिनांक 26-01-24 को बताया कि उन्होंने श्रमिक वाणी पर दिनांक 12-01-24 को एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि खजूरी पुराने थाने के आसपास खंबे पर लगी स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब थी। पूरे रोड पर अंधेरा ही अंधेरा था। इसकी वजह से लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। क्योंकि यहां पर कोरा भी बहुत ज्यादा पड़ता है। आसपास गंदगी रहती है पानी भी भरा रहता है। इस खबर को रीना परवीन द्वारा लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक बिजली विभाग के अधिकारियों को साझा किया गया जिसके बाद खबर का बड़ा असर यह हुआ कि स्ट्रीट लाइट सही कर दी गई है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी के वार्ड 246 से रीना ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताती है कि श्री राम कॉलोनी, गली नंबर 5 में खम्बा नंबर 2950 पर लगा स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से खराब था, जिस कारण गली में अंधेरा रहता था। अंधेरा और घना कोहरा के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कत होती थी। स्ट्रीट लाइट की मरम्मति नहीं करवाई जा रही थी। समस्या को देखते हुए रीना द्वारा 9 जनवरी 2024 को श्रमिक वाणी पर एक खबर प्रसारित की गई और इसे लोकल व्हाट्सएप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से बिजली विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि गली नंबर 5 ,खम्बा नंबर 2950 पर लगा स्ट्रीट लाइट की मरम्मति करवा दी गई है।

दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी बी ब्लॉक गली नंबर साडे तीन में खंबे पर लगी स्टेट लाइट बहुत दिनों से खराब है स्ट्रीट लाइट सही करने बिजली विभाग से कर्मचारी नहीं आ रहे हैं स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से पूरी गली में अंधेरा ही अंधेरा है उसका खबा नंबर 245 है