हम अमिताभ कुमार दुल्लापुर से जानना चाहते हैं कि विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन कर देने के बाद उसके लिए मैसेज कितना दिन के बाद आता है और क्या मैसेज आने के बाद कितना दिन के बाद ट्रेनिंग के बाद बुलाता है
अमिताभ कुमार दुलाहपुर से। हम जानना चाहते हैं कि, हम राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए ऑनलाइन तो करवा दिए हैं। 90 दिन हो चुके हैं अभी तक नाम नहीं कटा है इसके लिए क्या करना होगा?
दिल्ली आईएमटी मानेसर से कमलेश पासवान ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 2021 में गोडज़ा कंपनी में काम किया। उन्होंने बताया कि प्रति दिन उनकी इंट्री रजिस्टर में होती थी। तनख्वा लेने की तिथि 7-10 की होती थी। कंपनी मालिक ने उन्हें दो महीने तक तनख्वा देने से टाल मटोल किया। फिर बाद में तनख्वा देने से मना कर दिया। इसकी शिकायत उन्होंने लेबर कोर्ट में की ,वकील ने इस काम के लिए उनसे पांच हज़ार लिए। लेकिन वकील ने भी बाद में ये कह कर कोई मदद नहीं की कि उनका नाक कंपनी में कम्पूटर एंट्री नहीं है। इसके बाद कमलेश दोबारा कंपनी में गए और अपने बकाये तनख्वा देने की बात की तो कंपनी मालिक ने मना कर दिया
हम अमिताभ कुमार ,दुल्लहपुर से ,जानना चाहते है कि बिहार राज्य में गैस कैसे सिलिंडर अभी चल रहा है ,पेपर में छपाया हुआ है कि 550 रूपए सिलिंडर भरा रहा है ,इसका हमे जानकारी दें
राशन कार्ड जो ऑनलाइन करवाए है उसका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है कब तक होगा ?
नाम अमिताभ कुमार दुल्लहपुर ,मैं यही कहना चाहूँगा साझा मंच मोबाइल वाणी से कि छोटा मोबाइल हो या बड़ा मोबाइल हो,इसलिए कहना चाहता हूँ मोबाइल वाणी से की कोई ऐसा राशन कार्ड का हेल्पलाइन नंबर दें कि घर में ही मोबाइल से उस नंबर के द्वारा राशन कार्ड अपना चेक कर लें और अपना राशन कार्ड का नंबर जान लें। साझा मंच से कहना चाहेंगे कि जल्द से जल्द इसे उपलब्ध करावे
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य दुल्लापुर से अमिताभ कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि क्षेत्र में नाली के पानी का निकासी के लिए व्यवस्था नहीं है। जिस कारण जनता को परेशानी हो रही है